यूपीआई क्या है? यूपीआई से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

|| UPI Kya Hai in Hindi | UPI क्या है? और ये कैसे काम करता है? | What is UPI in Hindi | UPI के माध्यम से पैसे कैसे भेजें और प्राप्त करें? | UPI किसके द्वारा शुरू की गई है? | UPI को कौन नियंत्रित करता है? | UPI Payment System | UPI Kaise Karte hai | UPI किसके द्वारा शुरू की गई है? ||

UPI Kya Hai in Hindi:- भारत देश को Digital India की तरफ अग्रसर करने रूप से खत्म करने के लिए भारत सरकार के द्वारा कैशलैस ट्रांजैक्शन के लिए UPI payment program को चलाया जा रहा है और इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए लोगों को अधिक से अधिक Cashless payment करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। आज के समय में अधिकतर लोग यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं 

क्योंकि UPI payment system के माध्यम से पैसे भेजना और प्राप्त करना बहुत ही आसान होता है। UPI के माध्यम से कोई भी व्यक्ति पूरी सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार का Transactions कर सकता है। आप ने भी कभी न कभी UPI के माध्यम से किसी न किसी प्रकार का लेनदेन अवश्य किया होगा लेकिन क्या आप जानते है UPI क्या है? और ये कैसे काम करता है? (UPI Kya Hai in Hindi) यदि नहीं तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। 

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आज UPI Kya Hai in Hindi की जानकारी सरल भाषा में विस्तार पूर्वक जानेंगे। इसलिए अगर आप भी यूपीआई क्या है? इसके क्या लाभ है और यह कैसे काम करता है इत्यादि जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो अंत तक इस Post को जरूर पढ़ें।

UPI क्या है? (What is UPI in Hindi)

यूपीआई का पूरा नाम Unified Payment Interface होता है, जिससे हिंदी भाषा में एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस कहां जाता है। यह एक ऐसा System है जो user को एक Account से किसी भी बैंक के दूसरे Account में किसी भी वक्त पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करता है। पहले लोगों को अपने अकाउंट से दूसरे अकाउंट में Money transfer करने के लिए बैंकों में धक्के खाने पड़ते थे.

लेकिन यूपीआई सिस्टम (UPI System) के आ जाने से अब Users अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके किसी भी समय पैसों का Transactions कर सकते है। इस Payment System को National payments corporation of India (NPCI) के द्वारा शुरू किया गया है जो भारत के सभी बैंक के एटीएम के बीच होने वाले interbank transactions को मैनेज करने का कार्य करती है। 

यूपीआई के माध्यम से आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में Money transfer करने के साथ-साथ ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, जैसे कई तरह के Bills Payment को भी तेजी से और बड़ी आसानी से कर सकते हैं। 

यूपीआई कैसे काम करता है? (UPI Kasie Kaam Karta Hai in Hindi)

UPI अर्थात Unified Payment Interface से लैस Apps पूरी तरह से immediate payment service system पर आधारित है जो हर दिन हर वक्त काम करता है। इसके use से आप भारत में मौजूद किसी भी बैंक के किसी भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है, जिस प्रकार Net Banking Apps में होता है लेकिन Net Banking Apps के द्वारा पैसे ट्रांसफर करने के लिए हमारे पास दूसरे अकाउंट की पूरी जानकारी जैसे- Account Number, IFSC Code, Branch Name आदि को भरना पड़ता है.

और अगर यह जानकारी गलत हो जाती है तो पैसा किसी और के ही बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है। लेकिन यूपीआई के माध्यम से किसी भी प्रकार का Transactions करने के लिए Account details की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि आप केवल UPI ID डाल कर आसानी से पूरी Security के साथ बेनेफिशरी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हो। 

Best UPI Apps कौन-कौन से है? (Which are the Best UPI Apps?)

अगर आप इंटरनेट पर बेस्ट यूपीआई एप कौन से हैं? (Best UPI App Free Download) सर्च करेंगे तो आपको कई सारे रिजल्ट देखने को मिल जाएंगे लेकिन हम आपको जिन Best UPI app के बारे में बताने जा रहे हैं वह सभी बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय होने के साथ-साथ भरोसेमंद भी है, जोकि निम्नलिखित प्रकार से नीचे उपलब्ध है-

UPI के माध्यम से पैसे कैसे भेजें और प्राप्त करें? (How to send and receive money through UPI?) 

अगर आप UPI के माध्यम से किसी भी प्रकार का लेनदेन करना चाहते हो लेकिन आपको UPI के माध्यम से पैसे कैसे भेजें और प्राप्त करें? की प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं है तो परेशान न हो नीचे हमने UPI Se Paise Transfer Karne or Received Karne की पूरी प्रक्रिया के बारे में Step To Step बताया है, जो कुछ इस प्रकार से है –

UPI के माध्यम से पैसे कैसे ट्रांसफर करें? (How to Transfer Money through UPI?)

अगर आप UPI के माध्यम से अपने किसी मित्र या परिजन को Money Transfer करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए निम्नलिखित Steps को Follow कीजिए।

  • UPI से Payment भेजने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में UPI आधारित App जैसे- Paytm, BHIM, Amazon Pay किसी को भी डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके बाद आपको इन Apps में Login करके अपनी UPI ID बनानी होगी, अब आप UPI से Payment कर सकते हो।
  • जिसके लिए आपको App को ओपन करना है और UPI Money Transfer के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस ओपन होगा। यहाँ आपको कई सरे अलग तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे आपको enter UPI ID के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने अगला पेज खुलेगा, इसमें आपको दिए गए Box में उस व्यक्ति की UPI आईडी दर्ज करनी होगी, जिस के अकाउंट में आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं।
  • यूपीआई आईडी दर्द करने के पश्चात आपको जितना पैसा Trnasfer करना है उससे Enter कर और फिर Pay Button पर क्लिक कर दे।
  • इसके पश्चात आपको अपना यूपीआई आईडी का MPIN दर्ज करना होगा। पिन कोड दर्ज करते ही पेमेंट ट्रांसफर हो जायेगा।
UPI क्या है? और ये कैसे काम करता है?

UPI के माध्यम से पैसे कैसे प्राप्त करे? (How to Get Money through UPI?)

जो भी UPI से Payment Recived करना चाहते है उन्हें Carefully नीचे उपलब्ध Steps को Follow करने की आवश्यकता है, जो कुछ इस प्रकार से है –

  • UPI से पैसे प्राप्त करने के लिए आपको UPI App को Download करके Login कर लेना है।
  • और फिर Collect / Request Money के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • अब आप जितना Amount Receive करना चाहते है, उससे दर्ज करे और फिर Submit Button पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके उपरांत पेमेंट भेजने वाले व्यक्ति को एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगी। 
  • अगर वह व्यक्ति इस नोटिफिकेशन को एक्सेप्ट कर लेता है तो वह अपना MPIN Enter करके Verify करना होगा।
  • एमपिन दर्ज करके वेरीफाई करने के पश्चात पैसे भेजने वाले को Debit और पैसे प्राप्त करने वाले व्यक्ति को Credit का मैसेज प्राप्त होगा।
  • इस प्रकार आप बड़ी आसानी से UPI का उपयोग करके पैसे Received कर सकते हो।

UPI Related FAQs

UPI क्या है?

यह एक ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति बिना किसी Bank डिटेल के आसानी से किसी भी समय पैसों का लेनदेन कर सकता है।

UPI किसके द्वारा शुरू की गई है?

UPI Payment सिस्टम को National payments corporation of India (NPCI) के द्वारा शुरू किया गया है जो भारत के सभी बैंक के एटीएम के बीच होने वाले interbank transactions को मैनेज करने का कार्य करती है।

UPI को कौन नियंत्रित करता है?

इस ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

UPI का उपयोग कैसे कर सकते है?

UPI का उपयोग आप Apps के माध्यम से कर सकते है जो Paytm, Phone Pay, Amazon Pay, आदि कोई भी हो सकता है।

क्या UPI के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने के लिए किसी प्रकार का चार्ज देना पड़ता है?

जी नहीं, यूपीआई के माध्यम से एक लाख तक का ट्रांजैक्शन पर किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ता है यदि आप ₹100000 से अधिक का ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको इसके लिए चार्ज देना होगा।

निष्कर्ष

आज हम सभी लोग अपने स्मार्टफोन में मौजूद एप्लीकेशन के माध्यम से किसी भी व्यक्ति के अकाउंट में आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं यह सब मुमकिन हुआ है यूपीआई पेमेंट सिस्टम की वजह से लेकर अधिकांश लोग ऐसे हैं जो यूपीआई क्या है? और ये कैसे काम करता है? (UPI Kya Hai in Hindi) के बारे में नहीं जानते है यही कारण है कि आज हमने अपने इस लेख के द्वारा UPI Payment System से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा की है। अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Leave a Comment