स्टेट बैंक का स्टेटमेंट ऐसे निकाले? | घर बैठे ऑनलाइन सिर्फ 2 मिनट में

||State Bank of India Bank Statement | एसबीआई क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट कैसे निकाले? | SBI credit card ka statement kaise nikale | एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले? | SBI Bank ka mini statement Online kaise nikale | नेट बैंकिंग से स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले?||

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आज अपनी ऑनलाइन सुविधा के लिए पूरे भारत में जाना जाता है. जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने एसबीआई अकाउंट के संबंध में घर बैठे जानकारी प्राप्त कर सकते है। कभी कभी हमारे सामने ऐसी स्थिति पैसा हो जाती है जिसमे हमें अपने Bank Account Statement की आवश्यकता पड़ती है.

वैसे तो आप आसानी से एसबीआई बैंक में जाकर अपनी Passbook को प्रिंट करवाकर या बैंक कर्मचारियों से बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है और जाना सकते है कि उनका पैसा कहा-कहा निकाला गया है और कहा-कहा खर्च किया गया लेकिन बैंक में जाकर स्टेट बैंक का स्टेटमेंट निकालने में काफी समय लगता है। अगर आपका अकाउंट State Bank of India यानी एसबीआई बैंक में है

और आप उसका Statement निकालना चाहते है तो आज हम आप सभी के साथ घर बैठे स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले? के बारे में बताएंगे इसलिए जो भी एसबीआई अकाउंट होल्डर एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट ऑनलाइन निकालना चाहते है तो वह इस पोस्ट को पूरा पढ़कर ऑनलाइन State Bank of India Bank Statement निकाल सकते है।

बैंक स्टेटमेंट क्या होता है? What is a bank statement?

हम अपने बैंक अकाउंट से जितने भी प्रकार का लेनदेन करते हैं उन सभी की जानकारी Bank statement में मौजूद होती है इसके माध्यम से कोई भी Account holder आसानी से पता कर सकता है कि उसके अकाउंट से कहां-कहां Money निकाले गए हैं और कहां खर्च किए गए है, इसके अलावा बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता Loan लेने के लिए भी पड़ती है।

स्टेट बैंक का स्टेटमेंट ऐसे निकाले

हालांकि कोई भी अकाउंट होल्डर अपनी Bank branch में जाकर बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकता है लेकिन इसमें काफी समय लगता है, जिसकी वजह से खाताधारक के समय की बर्बादी होती है। यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक Account holder हैं और आप बैंक में जाए बिना बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं तो आप घर बैठे Online state bank statement निकाल सकते हो।

हमारे बीच ऐसे बहुत से लोग हैं जिनका एसबीआई बैंक में अकाउंट है और वह अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं लेकिन उन्हें एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे निकाले? की प्रोसेस के बारे में जानकारी नहीं है इसलिए हम आपको SBI Credit Card Ka Statement Kaise Nikale के बारे में जानकारी देंगे.

स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले? | State Bank ka Statments kaise Nikale

वैसे तो कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से SBI Bank ka mini statement Online निकाल सकता है, जो भी लोग एसबीआई बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन निकलना चाहते है उसकी सुविधा के लिए हमने स्टेट बैंक का स्टेटमेंट निकालने के सभी तरीकों के बारे में Step by step बताया है।

नेट बैंकिंग के द्वारा स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले? | Netbanking Se State Bank ka Statments kaise NIkale

स्टेट बैंक का जो भी ग्राहक नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं वह आसानी से अपने बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। अगर आपको नेट बैंकिंग से स्टेट बैंक का स्टेटमेंट निकालने में कोई समस्या आ रही है तो आप मुझे बता जाने वाले इस steps को फॉलो कर सकते हैं।

  • नेट बैंकिंग के द्वारा स्टेट बैंक का स्टेटमेंट निकलने के लिए सबसे पहले आपको SBI Bank की ऑफिशियल वेबसाइट https://retail.onlinesbi.sbi/ पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा, जिसमे आपको Persnal Banking में दिए गए Login Button पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने कुछ निर्देश Show होंगे जिन्हें पढ़ा कर आपको Continue Button पर क्लिक करके Login पर टैब कर देना है.
स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले
  • अब आपके सामने SBI Bank की ऑफिशियल वेबसाइट का Login Page खुलेगा, यहां आपको अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चर कोड दर्ज करके Login करना होगा।
  • इसके बाद आपके Mobile Number पर एक OTP मिलेगा, जिससे नीचे दिए गए Box में दर्ज करना है।
  • इतना करने के बाद आपकी स्क्रीन पर इंटरनेट बैंकिंग का डेशबोर्ड open हो जाएगा, जिसमे आपको लेफ्ट साइड में दिए गए Account Stetment पर क्लिक करना होगा।
  • तत्पश्चात आपको अपना बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करना होगा जिसका स्टेटमेंट आफ निकालना चाहते हो।
  • और फिर View या Download Button पर क्लिक करके Go के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से घर बैठे स्टेट बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते हो।

हेल्प लाइन नंबर पर मिस कॉल देकर स्टेट बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को Helpline number पर मिस कॉल के माध्यम से भी बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है यदि आपको नेट बैंकिंग के द्वारा Bank statement निकालने में समस्या आ रही है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर Call करके बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हो।

  • मिस कॉल के द्वारा स्टेट बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए सबसे पहले आपको Missed call service के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • जिसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में जाकर  REG और अपना अकाउंट नंबर टाइप करके 917208933148 पर सेंड करना होगा।
  • जिसके बाद Missed call service के लिए आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
  • अब आपको अपने Bank के मोबाइल नंबर से हेल्पलाइन नंबर 91922005533 पर मिसकॉल देनी होगी।
  • तत्पश्चात आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS प्राप्त होगा, जिसके Reply में आपको MSTMT टाइप करके 91922005533 पर सेंड करना है।
  • जिसके बाद एसबीआई बैंक के द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से आपका बैंक स्टेटमेंट भेज दिया जाएगा।

State Bank ka Statments kaise Nikale FAQ

स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

आप नेट बैंकिंग अथवा मिस कॉल सर्विस के द्वारा आसानी से घर बैठे बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हो।

नेट बैंकिंग के द्वारा स्टेट बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए क्या जरूरी है?

नेट बैंकिंग के द्वारा स्टेट बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए आपके पास नेट बैंकिंग की यूजर आईडी और पासवर्ड होना जरूरी है।

क्या स्टेट बैंक का स्टेटमेंट ऑनलाइन निकालने के लिए किसी प्रकार का शुल्क देना होगा?

जी नहीं, स्टेट बैंक का स्टेटमेंट ऑनलाइन निकालने के लिए आपको किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा आप नि:शुल्क अपना स्टेटमेंट निकाल सकते हो।

क्या SBI Yono App से बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है?

जी हां, अगर आप एसबीआई योनो ऐप का इस्तेमाल करो तो आसानी से बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

निष्कर्ष

अगर आप घर बैठे स्टेट बैंक का स्टेटमेंट चाहते हैं इसकी प्रोसेस के बारे में जानकारी नहीं है तो आज हमने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले? के बारे में जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी पसंद आई हो तो आपसे अनुरोध है कि आप हमारे इस आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करें और इस आर्टिकल के संबंध में कोई भी सुझाव या राय देने के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।

Leave a Comment