|| घर बैठे 5 मिनेट में सेविंग अकाउंट कैसे खोले? | How to open SBI Saving Account In hindi | SBI Saving Account क्या है? | What is SBI Saving Account | SBI बचत खाता ऑनलाइन कैसे खोलें? | How to open SBI savings account online | क्या बचत खाते में जमा राशि पर बैंक द्वारा ब्याज प्रदान किया जाता है? | SBI Saving Account | sbi new account opening online | sbi account opening documents | documents required for opening bank account online ||
How to open SBI Saving Account In hindi :- आज के समय मे बैंक खाता होना सभी के पास बहुत जरूरी है लेकिन अभी भी देश में बहुत से ऐसे लोग है जिनका किसी भी बैंक में खाता नहीं है तो आज का ये लेख उन लोगो के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाला है जिनके पास किसी बैंक में खाता नही है क्योंकि आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएँगे कि आप किस प्रकार घर से ऑनलाइन SBI Saving Account को खोल सकते है।
क्योंकि आज से कुछ समय पहले लोगों को Saving Account को खुलवाने के लिये बैंक शाखा में जाना होता था। जिसकी वजह से लोगों का बहुत समय बर्बाद होता है क्योंकि देश की जनसंख्या हर दिन बढ़ती जा रही है और जिसके फल स्वरूप आज कल हर बैंक में बहुत भीड़ लगी रहती है और जिस कारण बहुत से लोग अभी तक अपना बचत खाता नहीं खुलवा पाएं है।
इन्हीं सभी बातों को ध्यान भवन रखते हुए State Bank Of India द्वारा ऑनलाइन बचत खाते को खोलने की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। अगर आप भी SBI Account को ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग करके खोलना चाहते है तो इस लेख को नीचे तक ध्यान पूर्वक पड़े।
SBI Saving Account क्या है? | What is SBI Saving Account
हर बैंक तरह SBI द्वारा भी अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए बहुत प्रकार के Account खोले जाते है। जिनमें से Saving Account (बचत खाता) खाता एक है और हर हर बैंक के अंदर सबसे ज्यादा मात्रा में बचत खाते ही खोले जाते है।
क्योंकि आपके द्वारा बचत किये गए कम से कम पैसों को इसमें जमा या निकल सकते है क्योंकि बैंक द्वारा इसकी न्यूनतम सीमा का चयन नहीं किया गया है। इसके साथ ही बैंक द्वारा आपके पैसे पर 4% – 5% का ब्याज भी प्रदान किया जाता है।
इसके साथ ही इस प्रकार के खाते को कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से खुलवा सकता है अगर वह कुछ दस्तावेज़ों को रखता है। आपकी सुविधा के लिये हमारे द्वारा उन दस्तावेज़ों के बारे में नीचे बताया गया है। तो चलिये विस्तार में जानते है –
ऑनलाइन बचत खाता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज़ | Documents required to open online savings account
हम सब्जी जानते है कि जब भी किसी बैंक में खाता खुलवाना चाहते है तो हमें कुछ दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है। उसी प्रकार Online Saving Account को Open करने के लिए भी कुछ कागज़ातों को आवश्यकता होती है जो कुछ निम्न प्रकार है –
पासपोर्ट साइज फ़ोटो – आवेदक की पहचान के लिए आवेदन करते समय पासपोर्ट साइज फ़ोटो की आवश्यकता होगी
आधार कार्ड – इसकी आइडेंटिफिकेशन के लिए आवेदन करते समय आधार कार्ड की आवश्यकता होती है
पैन कार्ड – अब सभी बैंकों द्वारा पैन कार्ड का होना आवश्यक कर दिया है अगर आपके पास पैन कार्ड उपलब्ध है तभी आप बैंक में खाते को खुलवा सकते है। क्योंकि इससे आपके फाइनेंशिल रिकार्ड्स का पता चलता है
पाते का प्रूफ – इसके लिए पाते के किसी प्रूफ जैसे – आधार कार्ड,राशन कार्ड,Voter Id Card में से किसी एक का होण्या आवश्यक है।
मोबाइल नंबर – आवेदन पत्र को वेरीफाई कराने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर का होना वही आवश्यक है।
SBI बचत खाता ऑनलाइन कैसे खोलें? | How to open SBI savings account online
अगर आप बिना बैंक गए घर से ही ऑनलाइन माध्यम का उपयोग कर बचत खाते को खोलना चाहते है तो आप इसके लिए नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो कर सकते है जो कुछ निम्न प्रकार है –
1.Step
- इसके लिए आपको सबसे पहले Onlinesbi.com पर जाना होगा.
- जिसका Home Page आपकी स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार कबूल जाएगा। जैसा कि आप नीचे दिए गए Screen Short में देख सकते है.
- अब आपको यहां “Apply SBI Account” के ऊपर क्लिक कर “For Resident Indiviaduals” पर क्लिक करके Digital Saving Account(Regular SB Account) के विकल्प का चयन करना होगा
- अब आपको Digital Saving Account और Insta Saving Account में से Insta saving Account के नीचे वाले Apply के बटन कर पर क्लिक करना है.
2.Step
- अब आपके सामने Account Opening Form खुल जायेगा। जहां आपको उस व्यक्ति का Mobile Number और E Mail Id दर्ज करना है। जिसका आप Account खोलना चाहते है या अगर आप अपना खाता खोलना चाहते है तो आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी डालनी होगी।
- और फिर Submit के बटन के ऊपर क्लिक कर देना है।
3.Step
- अब आपके द्वारा दिये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। जिसको आपको दर्ज करके पविर से Submit के ऊपर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने Create Your Password का Form खुल जायेगा। जहां आपको अपना Password और Security Question /Answer को को भरकर “Submit” के ऊपर क्लिक कर देना है.
- अब आपके सामने अगला पेज खुलेगा। जहां आपको FATCA/CRS Declaration लिखा हुआ दिखेगा। इसमें आपको yes पर टिक करके Next के ऊपर क्लिक कर देना है.
4.Step
- इसके बाद आपको अगला पेज पर कुछ Personal Information के बारे में कॉन्फॉर्मेंशन देना होगा। जहां लिखा होगा (I Authorize SBI To Verify And Use My Aadhar Data For Account Opening Purpose Authorized By Using The OTP Delivered To My Aadhaar Registered Mobile Number) आने पर “I Agree to tha Above” को टिक करना है.
- अब Next के बटन के ऊपर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा तथा आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। जिसको आपको दिए गये स्थान पर दर्ज करके Next के ऊपर क्लिक कर देना होगा.
5.Step
- इसके बाद कुछ पर्सनल डिटेल भरना है –
- Titel – Mr/Mrs/Ms
- Gander – Male/Female
- City – अपने शहर का नाम
- Citizenship – India
- Nationality – India
- Village/Town – अपने गांव का नाम
- Sub District – अपने उप-जिले का नाम
- ये सभी जानकारी को सही प्रकार भरने के बाद Next के ऊपर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने पैन कार्ड डिटेल वाला पेज खुलकर सामने आ जायेगा। जहां आपको अपने PAN Card Number को भरकर Submit कर देना होगा।
6.Step
- इसके बाद Additional Details का फॉर्म खुल जायेगा। जहां आपको कुछ इस प्रकार डिटेल को भरना होगा –
- Father’s Name –
- Mother’s Name –
- Marital Status – Single/Married/Other
- Occupation – आपका व्यवसाय क्या है।
- Service –
- Business –
- Other –
- Not Categorized – अगर आप आम आदमी/महिला हो तो Service को सलेक्ट करके (Private Sector) को सेलेक्ट कर सकते है।
- ये सभी डिटेल को भरने के बाद Next के ऊपर क्लिक कर देना है.
7.Step
- इसके बाद अगले पेज पर कुछ और डिटेल भरनी होगी। जैसे –
- Annual Income – आपकी वार्षिक आय कितनी है.
- Education – आप कहा तक पढे-लिखे है उसका चयन करना है.
- Religion – आप किस धर्म से संबंध रखते है उसका चयन करना है उसके बाद Next के ऊपर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Nominee Details का Form खुल जायेगा. इसमें कोई भी Friend या Relationship के बारे में भरना है. जैसे – Husband/Wife/Friend आदि में से किसी के बारे में भरना है।
- Name- अपने Husband/Wife या Freind का नाम डाले
- Relationship – आप उनके क्या लगते है जैसे – Husband/Wife/Friends के बारे में भरना है.
- Date Of Birth- उसके जन्म की तारीख़
- Age – उसकी उम्र क्या है वो दर्ज करें
- एवं अन्य मूल जानकारियों को भरे।
- और Next के ऊपर क्लिक करें।
- इसके बाद Select Your Home Branch का फॉर्म खुल जायेगा. By GPS और Enter Locality Name यह दो Option मिलेंगे। Enter Locality Name पर Click करके गांव या शहर का नाम डालकर Search करें. उसको सेलेक्ट करके Next के बटन के ऊपर क्लिक करें।
- इसके बाद Term And Condition का पेज खुल जायेगा। जहां आपको I’ve Read agree Terms And Condition के ऊपर क्लिक करके Next के बटन को क्लिक करें।
- इसके बाद आखिर में Next के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। जिसके बाद उसे डाले और Submit के उपत क्लिक करें।
- अब आपके सामने Debit Card Details का पेज खुल जायेगा। जहां आपको अपना नाम दर्ज करके ” Open Account ” के बटन को दबाना है.
इस प्रकार आप ऑनलाइन State Bank Of India में खाता खोल सकेंगे। और इसके अंतर्गत प्राप्त होने वाले सभी लाभों को प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए आपके पास केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड है तो भी आप Account को खुलवा पाएंगे।
SBI Savings Account FAQ
अगर आप बचत खाता खुलवाने के बारे में सोच रहे है तो आपके मन में इससे जुड़े बहुत से सवाल आ रहे होंगे और हमारे द्वारा आपके सवालों के जबाब देने की कोशिश की जाती है जिस क्रम की मजबूत बनाते हुए। हमारे द्वारा नीचे बचत खाते से जुड़े कुछ सवाल तथा उनके जबाब प्रदान किये गए है। जो निम्न प्रकार है –
जी हां! SBI बचत खाते को कोई भी व्यक्ति खुलवा सकता है। जिसके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड उपस्थित है।
जी हां! बचत खाते में जमा राशि पर 3% से 5% तक का ब्याज प्रदान किया जाता है।
जी हां! बिल्कुल SBI बचत खाते को बिना बैंक जाए भी ऑनलाइन माध्यम से खुलवाया जा सकता है। जिसके बारे में ऊपर लेख में विस्तार से बताया गया है।
अगर आप sbi बचत कहते को खुलवाना चाहते है तो इसके लिए आपको बहुत से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जिनके बारे में ऊपर जानकारी साझा की गयी है।
निष्कर्ष –
आज हमारे द्वारा इस लेख के माध्यम के SBI Saving Account को ऑनलाइन कैसे Open करें के बारे में विस्तार से3 बताया गया। हम उम्मीद करते है कि ऊपर लेख में दी जानकारी आपको पसंद आई होगी तथा महत्वपूर्ण साबित होगी।
अगर भी आपके दिमाग में हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से जुड़ा कोई भी डाउट है तो आप नीचे Comment Box में Comment करके पूछ सकते है। हमारी टीम द्वारा आपके डाउट को क्लियर करने की पूरी कोशिश की जाएगी।
Thanks For Reading