|| PNB Net Banking Online Registration | PNB Net Banking Online Registration कैसे करे? | PNB Net Baaking क्या है? | What is PNB Net Banking | PNB Net Banking Login कैसे करें? | how to enable pnb net banking after disable | pnb net banking new user |
PNB Net Banking Registration In Hindi :- आज के समय में हर किसी के पास Net Banking का होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि इसका उपयोग करके कोई भी व्यक्ति अपने Bank Account को बहुत बहुत आसानी से Manege कर सकता है तथा बहुत से कम जैसे – Money Transfer,Mobile Recharge,DTH Recharge आदि को बहुत आसानी से घर बैठे-बैठे Online माध्यम से कर सकता है इसके बहुत से प्रकार के खातों को खोल सकता है। जिन्हें खुलवाने के लिए आपको बहुत समय को बर्बाद करना होता तथा Extra पैसों को भी खर्च करना होता था।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हमारे द्वारा इस लेख के माध्यम PNB Net Banking को कैसे Active करें? से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार में साझा की गई है। जिसको फॉलो करके कोई भी व्यक्ति व्यक्ति जिसका Account Punjab National Bank में वो अपने खाते पर Net Banking की सुविधा को शुरू कर सकता है।
PNB Net Baaking क्या है? | What is PNB Net Banking
Net Banking जिसे हम Online Banking,Internet Banking या Digital Banking बहुत से नामों से जाना जाता जाता है। पर इन सभी के काम एक ही है। Net Banking Bank ग्राहकों के लिए प्रदान की जाने वाली एक है सुविधा है जिसका उपयोग कर कोई भी व्यक्ति अपने Bank Account को घर से ही Manege कर सकता है।
क्योंकि बहुत बार जब Bank बंद हो जाती है ओर हमारे किसी रिश्तेदारों या किसी अन्य व्यक्ति को पैसे की आवश्यकता होती है तो हम चाहते हुए भी उनकी मदद नहीं कर पाते है पर अब आपको बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं क्योंकि अब 24×7 घंटे यानि कभी भी और कहीं भी पैसे को भेज सकते है।
हर व्यक्ति को बहुत लाभ होगा और उसके बहुत से समय की भी खपत होगी। PNB Online Banking का लाभ कोई भी व्यक्ति ले सकता है जिसका खाता PNB में है इस प्रक्रिया के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए को किसी भी Extra शुल्क का भी भुगतान नहीं करना होगा क्योंकि ये सुविधा Punjab National Bank द्वारा अपने ग्राहकों के लिए बिल्कुल मुफ्त में प्रदान की जाती है आइए इसके बारे में विस्तार है कि इसके लिए Online कैसे शुरू करें?,इससे क्या-क्या लाभ है आदि।
PNB Net Banking Online Registration कैसे करें?
अगर आप नेट Banking को Online माध्यम का उपयोग कर शुरू करना चाहते है तथा इससे प्राप्त होने वाले लाभों को प्रपात करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए Points को Step By Step Follow करके बहुत आसानी से शुरू कर सकते है जो कुछ इस प्रकार है –
First Step
- इसके लिए आपको सबसे PNB Bank की Official Website पर जाना होगा
- जिसका Home Page आपकी Screen पर कुछ इस प्रकार प्रकार खुल जायेगा जैसा की दिए गए Screen Short में देख सकते है.
Second Step
- अब आपको Home Page पर Internet Banking से जुड़े दो Option दिखाई देंगे। 1. Retail Internet Banking 2. Corporate Internet Banking इसमें से आपको अपने Bank Account के अनुसार विकल्प का चयन कर लेना है. हम यहाँ पर Retail Internet Banking के Option का चयन कर रहे है.
Third Step
- इसके बाद आपके अगला पेज खुल जायेगा जहाँ आपको New User के विकल्प का चयन करना होगा
- जिसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा
- जहाँ आपको अपना Bank Account Number दर्ज करना होगा।
- इसके बाद नीचे दिए गए तीन बिंदुओं में से किसी एक का पानी सुविधा के अनुसार चयन करना होगा
- और फिर Verify के ऊपर क्लिक कर देना है.
Fourth Step
- और फिर आपके Bank में Register Mobile Number पर एक OTP(One Time Password) प्राप्त होगा जिसे आपको दिए गए कॉलम में दर्ज करना होगा
- इसके बाद Continue के ऊपर क्लिक करना है.
Fifth Step
- आप आपको यहाँ दिए गए कॉलम में ATM Number दर्ज करना है तथा ATM Password भी दर्ज करना है.
- और फिर से Continue के ऊपर Click कर देना होगा
Sixth Step
- अब आपको अपना Login Password Set करना होगा
- इसी Password को Retype करना होगा
Seventh Step
- अब आपको Transaction Password बनाना होगा
- और फिर उसी password को Retype करना है.
- इसके बाद Accept T&C के ऊपर मार्क करना होगा
- और फिर आखिर में Complete Registration के ऊपर Click करना है
इस प्रकार आप PNB Net Banking सफलता पूर्वक अपने Account पर Activate कर पाएंगे।
PNB Net Banking Login कैसे करें?
अगर आप ऊपर दी गयी Information को Follow करके Internet Banking User Id और Password को बना चुके है तो आप नीचे दी गयी Information को Follow करके आसानी से Login भी कर सकते है जो कुछ इस प्रकार है –
- इसके लिए आपको PNB Online Banking की Official Website पर जाना होगा
- इसके बाद Retail Internet Banking के Option का चयन करना होगा
- जिसके बाद आपके सामने एक नया page खुल जायेगा
- जहाँ आपको बनायी गयी User Id और Password को दर्ज करना होगा
- जिसके बाद Continue पर Click करना होगा
- अब आप Internet Banking का लाभ लेने के लिए Login हो चुके होंगे।
PNB Net Banking को Offline कैसे Activate करें?
अगर कोई व्यक्ति Offline माध्यम का का उपयोग करके Internet Banking को Start करना छठा है तो आपको बता दें कि इसकी बहुत ही आ सान Process है जो हमारे द्वारा आपके सहायता हेतु नीचे विस्तार में साझा की गयी है –
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी Bank शाखा में जाना होगा
- जहाँ उपस्थित बैंक अधिकारी से आपको Net Banking से जुड़ा Form प्राप्त करना होगा
- Form में पूछी गयी सभी मूल जानकारियों को सही प्रकार भरना होगा
- Information को भरने के बाद एक बार उसकी जाँच फिर से कर लें जिससे आपको बाद में कोई समस्या का नहीं करना पढ़े
- अब इस पत्र को आपको Bank अधिकारी के पास जमा कर देना है.
- इसके बाद Bank द्वारा जल्द से जल्द आपके पते पर Internet Banking से जुड़ी सभी जानकारी जैसे – User Id,Password आदि को पोस्ट द्वारा भेज दिया जायेगा
- जिसके द्वारा आप Net Banking के लिए Login कर सकेंगे तथा सभी लाभों को प्राप्त कर सकेंगे।
PNB Online Banking से उपयोग
अगर आप PNB Internet बैंकिंग को शुरू कर चुके है या इसको शुरू करना कहते है तो आपको इसके उपयोग के बारे में जानकारी का होना आवश्यक है क्योंकि जब तक हमें इसी बात का पता नहीं होगा कि हमें इसका उपयोग कहाँ-कहाँ कर सकते है तो हम इससे क्या लाभ प्राप्त कर पाएंगे। इसलिए हमारे द्वारा Net Banking के बारे बारे में विस्तार से जानकारी साझा की गई है जो कुछ इस प्रकार है –
- इसका उपयोग कर कोई भी व्यक्ति अपने Account में शेष राशि की जानकारी प्राप्त कर सकता है तथा Account से हुई कटौतियों के बारे में भी जानकारी का पता लगा सकता है.
- अगर आप loan प्राप्त करना कहते है तो आप Net Banking का उपयोग कर Loan प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है तथा उसकी ब्याज दरों के बारे में सभी जानकारियों को प्राप्त कर सकते है.
- Internet Banking का उपयोग कर आप किसी भी समय को एक खाते से किसी अन्य खाते में Transfer कर सकते है तथा अपने संबंधियों को विषम परिस्थतियों में मदद कर सकते है.
- इसका उपयोग कर बहुत प्रकार के खाते जैसे – FD(Fix Deposit),RD आदि प्रकार के खातों को घर से ऑनलाइन माध्यम का उपयोग कर खोल सकते है वैसे इस खातों को खुलवाने के लिए Bank जाना होता था। जिसकी वजह से बहुत समय बर्बाद होता था और फिर भी समय पर खाते खुल नहीं पाते जिसकी वजह से Bank द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का लाभ भी नहीं प्राप्त कर पाते थे.
- Net Banking के द्वारा आप Light Bill,Water Bill एवं अन्य अन्य प्रकार के bills का भुगतान कर सकते है बहुत आसानी से Online कर सकते है। जिनके लिए हमें बहुत से दफ्तर में चक्कर काटने होते थे और फिर भी समय पर काम नहीं हो पता था.
- इस सुविधा का Use करके Mobile Recharge,DTH Recharge आदि अन्य प्रकार के Recharges को बहुत ही आसानी से कर सकते है।
PNB Net Banking का उपयोग करते समय किन-किन विशेष बातों ध्यान रखे –
अगर Online Banking का Use कर रहे है या Net Banking को Start कर रहे है तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान में रखना होगा क्योंकि आपके द्वारा की गयी छोटी सी भी ग़लती आपको काफी नुकसान पहुंचा सकती है और जिसके जिम्मेदार अप्य खुद होंगे। इसलिए उन विशेष बातों के बारे में हमारे द्वारा विस्तार में जानकरी साझा की गयी है। जिससे आपको भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।
- Net Banking से जुड़ी कोई भी जानकारी किसी भी व्यक्ति के साथ साझा नहीं करें। अगर कोई व्यक्ति Fake Call करके या किसी अन्य प्रकार से जानकारी को प्राप्त करने की कोशिश करता है तो उसकी रिपोर्ट तुरंत अपने नज़दीकी पुलिस थाने में कराएं
- Bank या बैंक अधिकारीयों द्वारा आपके बैंक खाते से जुड़ी कोई भी जानकारी mobile Call के द्वारा नहीं प्राप्त की जाती है इसलिए अगर आपके पास कोई Call आती है तो समझ जाये कि वो Fraud है और उसके साथ कोई भी जानकारी साझा नहीं करें
- Online Banking का उपयोग कभी भी Public Place में करें करें इससे आपके Net Banking से जुड़ी Information का Leak होने का ख़तरा हो सकता है.
- अपने PNB Internet Banking Password को हमेशा Different और Strong बनाये जिससे कोई भी व्यक्ति आपके Account को आसानी से Hack नहीं कर पायेगा
- अपने Net Banking Password को समय-समय पर Change करते रहे जिससे आपके Account सुरक्षा बानी रहेगी और आपको किसी भी प्रकार की समस्या सामना नहीं करना पड़ेगा।
PNB Net Banking Related FAQ
हर बैंक की तरह PNB Net Bank द्वारा भी अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए नेट बैंकिंग को जारी किया जाता है जिसे PNB Net Banking कहते है।
जी हाँ! PNB Net Banking का उपयोग कोई उपभोक्ता कर सकता है।
यदि आप PNB Net Banking को एक्टिवेट करना चाहते है तो ऊपर लवख मवन बताई स्टेप्स को फॉलो करके बहुत आसानी से एक्टिव कर सकते है।
जी नहीं! PNB Net Banking को एक्टिवेट करने के लिए आपको किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं होगा।
निष्कर्ष –
आज हमारे द्वारा Article के माध्यम से PNB Net Banking In Hindi से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे – इसको Account पर कैसे Activate करने,इसका उपयोग करने के आपको क्या-क्या फायदे है तथा इस उपयोग करते समय किन-किन बातों को दिन में रखे जिसके आपको भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पढ़े –
हम उम्मीद करते है कि ये लेख आपको पसंद आया होगा तथा इसमें बताई गयी जानकारी आपके लिए लाभकारी साबित होगी। अगर अभी भी आपके मन PNB Online Banking से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन है तो आप Comment Box में Comment करके पूछ सकते है GoGuidar Team द्वारा आपके सवाल का जल्द से जल्द उत्तर प्रदान किया जायेगा।
Thank You For Reading