मोबाइल से नेट बैंकिंग कैसे करे? | जानिए घर बैठे मोबाइल से नेटबैंकिंग करने का आसान तरीका

|| मोबाइल से नेटबंकिंग कैसे करे? | मोबाइल नेट बैंकिंग क्या है? | How to use net banking in Mobile? | नेट बैंकिंग कैसे बनाते है? | Netbanking Activate in Mobile | Mobile se netbanking kaise kare? ||

आज का समय online का है सभी लोग बैंकिंग से जुड़े सभी कार्यों को ऑनलाइन करना पसंद करते है क्योंकि ऑफिस से जुड़े कार्यों से फुर्सत ना मिलने के कारण इंसान के पास Bank जाने का समय तक नहीं है नेट बैंकिंग एक ऐसा जरिया है, जिसकी help से आप बैंक से जुड़े सभी कार्य घर बैठे कर सकते है और आपको Bank तक भी नहीं जाना पड़ेगा। 

वर्तमान समय में सरकारी Jobs से लेकर सभी यूनिवर्सिटी के शुल्क को Netbanking के द्वारा ही जमा किया जाता है. इसलिए आज हम इस Article में आपको बताएंगे कि अपने मोबाइल फोन से नेट बैंकिंग का उपयोग (How to do net banking from mobile?) किस प्रकार करते है। नेट बैंकिंग को हम कंप्यूटर और मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके इसका लाभ उठा सकते है 

मोबाइल से नेट बैंकिंग का Benefits उठाने के लिए हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत जरूर देखे अगर आपने हमारा Post शुरू से लेकर अंत तक देखा तो आपको नेट बैंकिंग का use करने में कोई परेशानी नहीं होगी तो बिना किसी देरी के चलिए अब हम आपके साथ मोबाइल से नेटबंकिंग कैसे करे? ( के बारे में बताना शुरू करते है-

मोबाइल नेट बैंकिंग क्या है? (What is mobile net banking?)

मोबाइल से नेटबंकिंग कैसे करे जानिए घर बैठे मोबाइल से नेटबैंकिंग करने का आसान तरीका

Mobile net banking वह सुविधा है जिसके द्वारा आप मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन की मदद से अपने बैंक खाते को Manage कर सकते है. पैसे का ट्रांजेक्शन, लेन देन कर सकते है. इस Service को बैंक द्वारा शुरू किया गया था ये सुविधा इस लिए शुरू की गई थी ताकि बैंको में Lines में लगने वाली भीड़ कम हो जाएं वर्तमान में सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है.

इसलिए समय की भी यही मांग है, आप अपने ऑफिस या घर बैठे Internet banking का लाभ उठा सकते है। आइए हम जानते है नेट बैंकिंग का मतलब क्या है इंटरनेट द्वारा Banking services का इस्तेमाल करना ,जो सुविधा हमें बैंक द्वारा प्रदान की गई है नेट बैंकिंग के मदद से आप पैसे का लेन देन, पैसे जमा करने-निकालने, बैंक स्टेटमेंट देख सकते है. अगर आप भी मोबाइल फोन से नेट बैंकिंग Mobile se Net Banking) करना चाहते है तो इसकी पूरी जानकारी नीचे बताई गई है। 

मोबाइल से नेट बैंकिंग उपयोग कैसे करें? (How to use net banking in Mobile?)

अगर आप अपने स्मार्टफोन में अपने बैंक अकाउंट से संबंधित सभी जानकारी घर बैठे प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए Steps तो फॉलो करके आसानी से अपने मोबाइल से नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हो।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में ब्राउज़र को ओपन करना है और अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपको Login का ऑप्शन दिखेगा, आप इसे चुन ले।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलगा, जहां आपको अपनी User ID and password, capture code को डालकर लॉगइन बटन क्लिक कर देना है.
  • नेट बैंकिंग सुविधा में लॉगइन के बाद डैशबोर्ड खुल जाएगा। अब आप अपने मोबाइल से नेट बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल कर सकते है
  • यहां पर आप सभी महत्वपूर्ण नेट बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। जैसे- Balance checking, transfer money, create ATM card, create new ATM PIN, check book Magana, open FD account कर सकते हैं।

नेट बैंकिंग कैसे बनाते है? (How to make net banking?)

अगर आप भी नेट बैंकिंग का उपयोग करना चाहते है तो सबसे पहले आपको नेट बैंकिंग को चालू करना होता है आप Net banking को बैंक में भी जाकर चालू करा सकते है लेकिन आज हम जानेंगे की आप अपने फोन से नेट बैंकिंग कैसे चालू कर सकते है, मोबाइल से नेट बैंकिंग चालू (Netbanking Activate in Mobile) करने के लिए आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है 

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के ब्राउज़र में जाकर अपने बैंक की ऑफिशयल वेबसाइट पर पहुंच जाना है।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर के होम पेज पर पहुंचने के बाद अब आपको सबसे पहले login option पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपके सामने Login Page खुलेगा।
  • जहां पर आपको new user Register here/ Activate का ऑप्शन दिखेगा आपको इस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। 
  • अब आपको अपना खाता नंबर, CIF नंबर, ब्रांच कोड, कंट्री, रजिस्टर्ड मोबाइल डालना है फैकल्टी रिक्वायर्ड में आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
  • जिसमें पहला है Full transaction right जिसमें आप नेट बैंकिंग द्वारा सभी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते है.
  • दूसरा ऑप्शन limited transaction right जिसमें आप नेट बैंकिंग की कुछ सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते है।
  • तीसरा है view right  जिससे आप किसी भी ट्रांजिक्शन नहीं कर सकते  है लिकिन आप अपना अकाउंट बेलेंस, स्टेटमेंट आदि प्राप्त कर सकते है.
  • अब आपके बैंक खाते से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आया है आपको इसे डालना है।
  • जिसके बाद अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो आपको बैंक जाकर एक्टिवेट कराना होगा और अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो पहले ATM card बनवा ले। 
  • अब आपसे एटीएम कार्ड डिटेल्स मागी जाती है, जैसे- एटीएम कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, कार्ड होल्डर नेम, एटीएम पिन आदि। जिसके बाद आपको कैपचा कोड डालकर Proceed option को सेलेक्ट करना है।
  • अब आपको टेंपरेरी लॉगइन आईडी प्रदान की जाएगी।
  • जिसके बाद आपको दो बार Password डालना है। जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते है और Submit option का चुनाव कर लेना है दुबारा से प्रयोग करने के लिए आपको आप इस Login ID को याद रखे।
  • जिसके बाद आपको स्क्रीन पर शो होगा की आप इंटरनेट बैंकिंग के लिए Successfully registered हो चुके है।
  • इस प्रकार आप हमारे द्वारा ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने मोबाइल से नेट बैंकिंग सेवाओं को चालू कर सकते है।

नोट- आपको अपनी इंटरनेट बैंकिंग को मोबाइल में नेटबैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग को चालू करने के लिए अपनी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, आपका अकाउंट जिस बैंक में है आप गूगल पर सर्च करके अपनी बैंक की नेटबैंकिंग साइट पर जा सकते है. उदाहरण के लिए https://www.axisbank.com/

मोबाइल नेट बैंकिंग चालू करने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents required for mobile net banking activation

  •   बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 
  •   बैंक खाता पासबुक 
  •   बैंक एटीएम कार्ड

अगर आपके पास ये दस्तावेज मौजूद है तो आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल के द्वारा नेट बैंकिंग चालू कर सकते है।

मोबाइल नेट बैंकिंग के क्या क्या लाभ है? | What are the benefits of mobile net banking?

  • नेट बैंकिंग के द्वारा आप घर बैठे बैठे पैसे का Transaction कर सकते है आपको बैंक में बार बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, जिसके कारण आपका कीमती समय बर्बाद होता है।
  • नेट बैंकिंग के द्वारा आप घर बैठे ID login करके अपने अकाउंट का बेलेंस को देख सकते है।
  • नेट बैंकिंग के द्वारा आप अपनी Bank statement प्राप्त  कर सकते है जिसका उपयोग आप विभिन्न कार्यों में कर सकते है।
  • नेट बैंकिंग से आप अपना F.D भी करा सकते है जिससे आपको सालाना का लगभग 5 प्रतिशत का Interest प्राप्त होता है।
  • नेट बैंकिंग का उपयोग आप 24 घंटे कर सकते है इमरजेंसी के हालात में इसका उपयोग आप कर सकते है।
  • मोबाइल नेट बैंकिंग आप अपने क्रेडिट कार्ड, ATM card को आसानी से मैसेज कर सकते है।
  • नेट बैंकिंग से आप घर बैठे एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में Money transfer कर सकते है 
  • नेट बैंकिंग से आप आसानी से Lone प्राप्त कर सकते है। 
  • आप नेट बैंकिंग में बिल पेमेंट में जाकर Mobile Recharge, DTH recharge, electricity bill payment कर सकते है और नेट बैंकिंग से आपको कुछ कैश बैक भी मिलता है 
  • आपका किसी प्रकार की फ्राड की स्थिति में आसानी से Complaint registered, ATM card block etc. नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है।

मोबाइल से नेटबंकिंग से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर 

मोबाइल से नेट बैंकिंग कैसे कर सकते हैं? 

मोबाइल से नेट बैंकिंग करने के लिए आपको पहले अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा।

मोबाइल पर नेट बैंकिंग का उपयोग करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी? 

मोबाइल से नेट बैंकिंग का उपयोग करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड होना जरूरी है। इसके अलावा आपके पास एटीएम और बैंक की पासबुक भी होनी चाहिए।

क्या मोबाइल में नेट बैंकिंग का उपयोग कोई भी गलती कर सकता है? 

जी हां, यदि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड है तो आप आसानी से मोबाइल नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं।

एसबीआई नेट बैंकिंग का उपयोग मोबाइल पर करने के लिए क्या करना होगा? 

एसबीआई नेट बैंकिंग का उपयोग मोबाइल पर करने के लिए आपको एसबीआई बैंक की नेट बैंकिंग साइट पर जाकर लॉगइन करना होगा।

मोबाइल पर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के क्या फायदे हैं?

अगर आप अपने मोबाइल पर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आप घर बैठे अपने अकाउंट से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको मोबाइल में नेट बैंकिंग कैसे करें? के बारे में विस्तारपूर्वक समस्त जानकारी प्रदान कर दी है आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा होगा अगर आपको इस लेख में बताई नहीं जानकारी अच्छी लगी हो तो आपसे अनुरोध है कि आप इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वह भी अपने स्मार्टफोन में नेट बैंकिंग का उपयोग करके अपने बैंक अकाउंट को अपने मोबाइल फोन से ही मैनेज कर सके।

Leave a Comment