आईएएस कैसे बने? अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

IAS Kaise Bane :- आईएएस भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक होती है। जिसमे शामिल होने का हर छात्र का सपना होता है। बड़ी संख्या में आज आईएएस बनने के लिए छात्र कड़ी मेहनत कर रहे है। आईएएस की परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा मुख्य 3 चरणों UPSC प्रीलिम्स, मेन्स और साक्षात्कार (UPSC Prelims, Mains and Interview) मे आयोजित की जाती है।

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लाभार्थी छात्र को 12वीं के बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई को पूरा करना होता है। इसके बाद लाभार्थी UPSC (Examination Union Public Service Commission) की परीक्षा में शामिल हो सकते है। लेकिन अधिकांश लाभार्थी को आईएएस कैसे बनें? या फिर यूपीएसी परीक्षा में शामिल होने के लिए क्या करना होगा? इसके बारे में प्राप्त जानकारी नही होती है।

इसलिए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में आईएएस कैसे बने? (How to become IAS) अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न को लेकर आएं है। जो कि हर उस उम्मीदवार के लिए काफ़ी उपयोगी साबित हो सकते है। जो आईएएस बनना चाहता है और यूपीएससी परीक्षा के शामिल होना चाहता है। तो आइये जानते है-

Table of Contents

आईएएस कौन होता है? | Who is an IAS?

आईएएस भारतीय अखिल सेवाओं में से एक है, इसके अधिकारी अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। जो भारत सरकार, राज्य सरकार और सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों में रणनीतिक और महत्वपूर्ण पदों पर काम करते हैं। भारत मे काफी लोग आईएएस की तैयारी करते है.

लेकिन सभी सफल नहीं हो पाते है, क्योंकि यह भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक होती हैं. आईएएस बनने की प्रक्रिया को थोड़ा आसान करने के लिए हमने नीचे IAS Kaise Bane सम्बंधित प्रश्नो और उनके उत्तरों को साझा किया है जिन्हे आपको अवश्य पढ़ना चाहिए –

IAS Kaise Bane Related FAQ

आईएएस में कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं?

आईएएस का एग्जाम काफी ट्रिकी होता है। इस एग्जाम में लाभार्थी का प्रेजेंट ऑफ माइंड (present of mind) जांचने के लिए आसान सवालों को घुमा फिरा कर पूछा जाता है।

IAS में पूछा गया सवाल 10 में ऐसा क्या खरीदा जाए की उससे पूरा कमरा भर जाए?

₹10 में आप दो बत्ती या मोमबत्ती खरीद सकते हैं इसकी रोशनी और सुगंध से पूरा घर भर जाएगा

IAS बनने के लिए क्या पढ़े?

आईएएस अधिकारी बनने के लिए लाभार्थी को यूपीएससी परीक्षा (upsc exam) को पास करना होता है। और इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लाभार्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है।

IAS के लिए कौन सा विषय चुनना चाहिए?

आईएएस बनने के लिए इतिहास या भूगोल विषय का चयन करना चाहिए

IAS बनने के लिए सही उम्र क्या है?

आईएएस बनने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए

IAS कितने साल का है?

आईएएस बनने के लिए 2 से 3 साल तक पढ़ाई करनी पड़ती है।

यूपीएससी में कितनी बुक होती है?

यूपीएससी परीक्षा में 9 थ्योरी पेपर होते हैं जिनमें से दो पेपर वैकल्पिक विषय पर होते है। ऐसे में लाभार्थी को सर्वोत्तम तैयारी के लिए इस सामान अध्ययन में पुस्तकों का पालन करना चाहिए।

UPSC में कितने विषय है?

यूपीएससी संघ सेवा लोक आयोग में कुल 9 अनिवार्य विषय होते हैम

आईएएस बनने के लिए 12वीं में कितने परसेंट चाहिए?

आईएएस बनने के लिए लाभार्थी को 12वीं कक्षा में काम से कम 50% से 7% पासिंग मार्क्स चाहिए

आईएएस की महीने की सैलरी कितनी होती है?

आईएएस अधिकारी की बेसिक सैलरी 56100 से लेकर 225000 तक होती है।

डीएम बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

डीएम बनने के लिए 18 वर्ष से 34 वर्ष के बीच आयु सीमा होनी चाहिए।

IAS के लिए योग्यता क्या है?

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लाभार्थी के पास किसी भी विषय में बैचलर डिग्री यानी ग्रेजुएट स्नातक होना जरूरी है.

आईएएस की ट्रेनिंग कितने साल की है?

आईएएस की ट्रेनिंग 2 साल की होती है जिसकी शुरुआत 15 हफ्ते के फाउंडेशन कोर्स (Foundation Course) से की जाती है।

आईएएस बनने के लिए इंग्लिश जरूरी है क्या?

जी नहीं, आईएएस बनने के लिए अंग्रेजी की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं होती है। लेकिन हां अंग्रेजी का इतना पर्याप्त ज्ञान होना जरूरी होता है. जिससे कोई व्यक्ति यदि किसी आम विषय पर आपसे कुछ कहे तो आप उसे समझ जाएं।

क्या हिंदी माध्यम से आईएएस बन सकते हैं?

जी बिल्कुल हिंदी माध्यम से भी पढ़े-लिखे बच्चे इस और आईपीएस बन सकते हैं.

आईएएस के लिए कितने मार्क्स होने चाहिए?

आईएएस अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में 950 या उससे अधिक मार्क्स प्राप्त करने की जरूरत होती है.

12वीं के बाद IAS के लिए कौन सा विषय सबसे अच्छा है?

कक्षा 12 के बाद आईएएस बनने बनने के लिए उम्मीदवार को इतिहास, राजनीति विज्ञान भूगोल और अर्थशास्त्र (History, Political Science Geography and Economics) जैसे विषय शामिल करने चाहिए।

आईएएस की तैयारी करने में कितना खर्च आता है?

आईएएस की तैयारी करने के लिए कैंडिडेट को कोचिंग संस्थान में प्रवेश लेना होता है और अनुमानित तौर पर देखा जाए तो यूपीएससी के लिए किसी भी कोचिंग संस्थान का शुल्क ₹50000 से 250000 रुपए तक हो सकता है।

क्या यूपीएससी का सिलेबस ऑनलाइन उपलब्ध है?

जी हां, यूपीएससी का सिलेबस ऑनलाइन भी उपलब्ध है

आईएएस बनने के लिए कितने घंटे पढ़ाई करनी होगी?

आईएएस बनने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 7 घंटे से 9 घंटे तक पढ़ाई करनी चाहिए

क्या आईएएस बनना आसान है?

आईएएस भारत की सबसे बड़ी परीक्षा मानी जाती है। इसलिए हम कह सकते है कि इस परीक्षा को पास करना आसान नहीं होता है। इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।

यूपीएससी टॉपर कितने घंटे पढ़ाई करते है?

जानकारी के अनुसार यूपीएससी टॉपर आमतौर पर प्रतिदिन 7 घंटे से 16 घंटे तक पढ़ाई करते हैं

यूपीएससी परीक्षा कितने चरण में होती है?

यूपीएससी परीक्षा प्रमुख तीन चरणों में होती है। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार परीक्षा (Preliminary Exam, Main Exam and Interview Exam)।

यूपीएससी का सिलेबस क्या है?

यूपीएससी का मुख्य सिलेबस 1 निबंध, 2 भाषा पेपर, 4 जीएस पेपर और दो वैकल्पिक पेपर शामिल है।

यूपीएससी प्रीलिम्स क्या होता है?

यह सिविल सेवा परीक्षा का स्त्रीलिंग चरण है जो हर साल संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित किया जाता है

यूपीएससी प्रीलिम्स के लिए कौन सा विषय अनिवार्य है?

यूपीएससी प्रीलिम्स के विषय की बात करें तो इसमें भारतीय राजनीति और शासनज़ सामान्य विज्ञान, इतिहासज़ भूगोलज़ आर्थिक और सामाजिक विकास आदि शामिल है।

यूपीएससी का एग्जाम कहां होता है?

यूपीएससी का एग्जाम अलीगढ़ज़ आगरा, गाजियाबाद, बरेली, गोरखपुरज़ प्रयागराज,वाराणसी, लखनऊ आदि जैसे केंटो पर होता है।

भारत की सबसे कठिन परीक्षा कौन सी होती है?

यूपीएससी की परीक्षा भारत की सबसे जटिल और कठिन परीक्षा होती है

UPSC FULL FORM क्या है?

UPSC FULL FORM Union Public Service Commission जिसे हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग कहते है.

आईएएस का पूरा नाम क्या होता है?

आईएएस का पूरा नाम Indian Administrative Services होता है जिसे हिंदी में भारतीय प्रशासन प्रबंधन कहते है.

IAS बनने के लिए क्या क्या पढ़ना पड़ता है?

आईएएस बनने के लिए इतिहास या भूगोल का अध्ययन करना होता है.

आईएएस की कितने साल ट्रेनिंग होती है?

आईएएस की 2 साल ट्रेनिंग होती है?

आईएएस की 1 साल की सैलरी कितनी होती है?

आईएएस की 1 साल की सैलरी 56,100 रुपये से लेकर 2,25,000 रुपये तक होती है.

IAS बनने की उम्र कितनी होती है?

आईएएस बनने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए।

IAS को क्या काम करना पड़ता है?

आईएएस का काम सरकार की नीतियों को लागू करना और प्रशासनिक संचालन करना होता है.

आईएएस बनने के लिए कितना घंटा पढ़ाई करनी चाहिए?

आईएएस बनने के लिए 12-15 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए?

6 महीने में UPSC क्लियर किसने किया?

6 महीने में आईएएस अधिकारी निधि सिवाच ने UPSC क्लियर किया था.

भारत में कितने आईएएस हैं?

2022 के यूपीएससी परिणाम के अनुसार भारत में 3511 आईएएस अधिकारी मौजूद हैं.

यूपीएससी का पेपर कितनी बार दे सकते हैं?

जनरल या ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीगवारों 6 बार, ओबीसी और दिवयांग वर्ग के उम्मीदवारों को 9 यूपीएससी की परीक्षा दे सकते है. वही एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गयी है.

घर बैठे आईएएस की तैयारी कैसे करें?

यूपीएससी नोट, न्यूज़ पेपर आदि की मदद से आप घर बैठे यूपीएससी की तैयारी कर सकते है.

भारत में कितने आईएएस हैं?

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान समय में भारत में लगभग 5004 आईएएस मौजूद हैं.

एक साल में कितने आईएएस चुने जातें हैं?

हर साल 180 आईएएस अधिकारी चुने जातें हैं.

भारत में सबसे बड़ा आईएएस कौन है?

वर्तमान समय भारत में राजीव गौबा सबसे बड़े आईएएस अधिकारी है जो भारत के कैबिनेट सेक्रेटेरी भी हैं.

आईएएस कितने घंटे सोते है?

जो आईएएस की तैयारी करते है वह दिन मात्र 5 से 7 घंटे की नींद लेते हैं.

और पढ़ें

सारांश

दोस्तों अगर आप इस बनने का सोच रहे हैं तो आपको हमारे इस आर्टिकल में बताएं गए आईएएस कैसे बने? अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर काफी महत्वपूर्ण साबित हुए होंगे। दोस्तों अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दिए गए प्रश्न उत्तर उपयोगी साबित हुए हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment