|| गाड़ी नंबर से चालान कैसे चेक करें? | Gaddi Number Se Challan Kasie Check Karen? | E-Challan Status & Online Payment Check Processes in Hindi | मोटरयान मोटरयान (संशोधन विधेयक) क्या हैं? | How to check challan by Vehicle number? | Online E-Challan Status Check Kasie Check Kare ||
Gaddi Number Se Challan Kasie Check Karen: भारत सरकार के द्वारा जब से New Motor Vehicle Act को लागू किया गया है, तब से देश में Traffic rules को और भी सख्त कर दिया गया है। अगर कोई भी व्यक्ति इन Traffic rules का उलंघन करता है तो ट्रैफिक पुलिस के द्वारा उस व्यक्ति के vehicle पर चालान काट दिया जाता है और अब तो ट्रैफिक पुलिस के द्वारा Traffic single पर और जगह-जगह Cameras भी लगा दिए गए है,
जिसके बाद से यदि कोई व्यक्ति Trophic rules को Follow नही करता है तो उसका ऑनलाइन चालान काट दिया जाता है। कई बार ऐसा होता है की हमसे जाने-अनजाने में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हो जाता है और हमें इसके बारे में पता भी नहीं चलता पता है। अगर आप जानना चाहते है कि कही आपसे जाने अनजाने में Traffic rules का उल्लंघन तो नहीं हुआ है
जिससे आपकी वाहन पर चालान हो गया हो तो आप घर बैठे अपनी गाड़ी नंबर से चालान चेक कर सकते है। अगर आपको गाड़ी नंबर से चालान कैसे चेक करें? (How to check challan by Vehicle number?) के बारे में जानकारी नहीं है तो आप परेशान न हो आज हम आपको E-Challan स्टेटस ऑनलाइन चेक और चालान का भुगतान करने की पूरी प्रक्रिया (E-Challan Status & Online Payment Check Procsses in Hindi) के बारे में जानकारी देंगे।
Table of Contents
मोटरयान मोटरयान (संशोधन विधेयक) क्या हैं? (New Motor Vehicle Rules Kya Hai?)
हमारे बीच बहुत सारे लोग मौजूद है जिन्हे अभी तक New Motor Vehicle Rules Kya Hai? बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको बता दे कि भारत सरकार के द्वारा आम नागरिकों के जीवन की रक्षा करने और Road Safety को मध्य नजर रखते हुए 1 सितंबर 2019 को पूरे देश में New Motor Vehicle Rules को लागू किया है।
जिसके अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति देश में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे भारी-भरकम जुर्माना चुकाना पड़ेगा. हालांकि देश के आम नागरिक New Motor Vehicle Rules को लेकर खुश नही है लेकिन यातायात के नए नियम के लागू होने के बाद से लोग अच्छी तरह से Traffic rules का पालन कर रहे हैं। इन नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के ऊपर भारी भरकम penalty लगाने के लिए सरकार के द्वारा Traffic signals पर कैमरे भी लगा दिए गए है.
जोकि 24 घंटे सक्रिय रहेंगे और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर नजर रखेंगे। यदि कोई व्यक्ति Traffic rules का उल्लंघन करते हुए इन कैमरों की नजरों में आता है तो उसके खिलाफ तुरंत Online invoice काट दिया जाता है जिसे ई-चालान भी कहा जाता है।
- आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? | मोबाइल से 2 मिनट में | Aadhar card se Bank Balance Check Karen
- आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें?
गाड़ी नंबर से चालान कैसे चेक करें? (E-Challan Kasie Check Karen?)
गाड़ी नंबर से चालान चेक करने की प्रक्रिया बेहद्र ही आसान है कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन ई चालान स्टेटस कैसे चेक (Online E-Challan Status Check Kaise Check Kare)कर सकता है। इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को Carefully Follow करना होगा, जिनके बारे में हमने नीचे बताया है, ये स्टेप्स इस प्रकार से है-
- गाड़ी नंबर से चालान के बारे में जानने के लिए आपको परिवहन मंत्रालय के पोर्टल https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर जाना है।
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज open हो जाएगा। जहां पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको Check Challan details पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा, जहां आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे, आपको वाहन नंबर पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर आ जायेंगे। इसमें आपको सबसे पहले vehicle number, Chassis Number और दिए गए Capture Code को दर्ज करना है।
- मांगी गई सभी जानकारी ध्यान से Enter करने के बाद आपको GET DETAILS के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप Get Details के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने आपके वाहन पर चालान से संबंधित सभी जानकारी Show होने लगेंगी।
- जिसमे आप साफ साफ देख पाएंगे कि आपकी गाड़ी पर कितने रुपए का चालान कटा हुआ है, डेट, टाइम, चालन किस कारण चालान कटा गया है और उसकी एक फोटो देखने को मिलेगी।
- इस प्रकार आप गाड़ी नंबर से ऑनलाइन चालान चेक कर सकते है।
E-Challan का भुगतान ऑनलाइन कैसे करें? (How to Pay E-Challan Online?)
अगर आप अपने वाहन पर हुए चालान का भुगतान करना चाहते है और आप अपने चालान का Payment करने की सोच रहे हैं तो आप ऑनलाइन परिवहन मंत्रालय की website पर जाकर अपने चालान का भुगतान भी कर सकते है। ई चालान का भुगतान Online करने के लिए आपको नीचे बताए जाने वाले स्टेप्स को Follow करना होगा, जो कुछ इस प्रकार से है-
- ऑनलाइन ई चालान का भुगतान करने के लिए सबसे पहले आपको परिवहन मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाना होगा और फिर Check Challan Details के option पर click करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने तीन ऑप्शन जैसे- Challan Number, Vehicle Number and Driving License Number मिलेंगे, आपको किसी एक पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के उपरांत आपके सामने कुछ इस प्रकार का page ओपन हो जाएगा यहां आपको मांगी गई सभी Information दर्ज करके Gate details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- Get Details के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके चालान से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी और साथ ही आपको Pay Now का बटन भी दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- इसके पश्चात आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, इसे निर्धारित बॉक्स में दर्ज कर दें।
- अब आपकी स्क्रीन पर आपके राज्य की ई-चालान पेमेंट वेबसाइट Open हो जाएगी, आपको Next Button पर क्लिक करना है।
- नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने Payment confirmation का पेज ओपन हो जाएगा जहां आपको Proceed के Option पर क्लिक करना है।
- इसके पश्चात अब आप अपने Debit Card, Credit Card, Internet Banking के द्वारा अपने चालान का पेमेंट कर सकते हो।
- मोबाइल नंबर से पैसे कैसे ट्रांसफर करें? स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
- अपने आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले? | Aadhaar card se paise kaise nikale
Gadi Number Se Chalan Kaise Check Karen Related FAQs
New Motor Vehicle Rules क्या है?
यह केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए यातायात के नए नियम है जिनके अनुसार अगर कोई व्यक्ति यातायात के नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे भारी जुर्माना देना होगा।
न्यू मोटर व्हीकल नियमों को क्यों लागू किया गया हैं?
आम नागरिकों के जीवन की रक्षा एवं रोड सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा न्यू मोटर भी एप्पल नियमों को लागू किया गया है।
ई चालान स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके वाहन पर चालान कटा है या नहीं तो आप परिवहन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ई चालान स्टेटस चेक कर सकते है।
क्या ऑनलाइन चालान का पेमेंट कर सकते हैं?
जी हां, आप परिवहन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इचालान का स्टेटस चेक करने के साथ-साथ चालान का भुगतान भी कर सकते है।
क्या गलत ई चालान भी काटे जा सकते हैं?
जी हां, अभी तक कई ऐसे मामले आए हैं जिनमें लोगों के गलत चालान काटे गए हैं जिस के संबंध में आप ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।
निष्कर्ष
अब आप आसानी से अपने गाड़ी नंबर की सहायता से ई चालान स्टेटस चेक कर सकते हो। जिन लोगों को अभी गाड़ी नंबर से चालान कैसे चेक करें? के बारे में जानकारी नहीं है तो आप सभी की सुविधा के लिए हमने अपने आज के इस लेख के माध्यम से आप सभी को गाड़ी नंबर से चालान कैसे चेक करें? (Gadi Number Se Chalan Kaise Check Karen?) के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है साथ ही साथ हमने आपको चालान का ऑनलाइन पेमेंट करने के तरीके के बारे में भी बताया है उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख में बताई गई जानकारी पसंद आई होगी.