ईएमआई बाउंस हो जाए तो क्या होता है?

|| ईएमआई बाउंस हो जाए तो क्या होता है? EMI bounce hone par kya hota hai | ईएमआई क्या होता है? | EMI kya hota hai | ईएमआई बाउंस हो जाने पर पेनल्टी लगाई जाती है? | ईएमआई को होल्ड कर सकते हैं? ||

EMI bounce hone par kya hota hai :– अगर आपकी ईएमआई बाउंस हो जाए तो क्या होगा हम सभी के मन में ख्याल रहता है I कि अगर हमारी ईएमआई बाउंस हो जाएगी तो क्या होगा क्या हमारे ऊपर ज्यादा पेनल्टी लगेगी या फिर बैंक वाले हमारे खिलाफ कोई एक्शन लेंगे यह सभी सवाल हमारे मन में आने लगते हैं तो चलिए हम आपको बताएंगे कि अगर आपकी ईएमआई बाउंस हो जाए तो क्या होगा तो आप हमारे पूरे आर्टिकल को पड़े I

आज के टाइम हम किसी भी चीज को ईएमआई पर ले सकते हैं I जैसे कि कार बाइक स्कूटी या फिर कोई और चीज ईएमआई के माध्यम से आसान किस्तों पर ले सकते हैं जिसकी आप महीने की किस्तें चुका सकते हैं I लेकिन कभी-कभी हमारे पास पैसे नहीं होते हैं और हमारी की ईएमआई किस्त बाउंस हो जाती है, ऐसी कंडीशन में क्या होगा हमारे मन में एक ख्याल आता है तो यहां पर हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे इससे पहले आपको हम बताएंगे कि ईएमआई क्या है I

कभी ना कभी यह समस्या हम सभी के साथ हो जाती है I जब भी हम ईएमआई में किसी चीज को खरीदते हैं तो उसकी किस्त टाइम से जमा नहीं हो पाती है ऐसे में हम लोगों को उसकी पेनाल्टी भी पे करनी पड़ती है I अब हम आपको बताएंगे कि अगर आप ऐसी सिचुएशन में फंस जाते हैं तो आपको क्या करना चाहिए लेकिन इससे पहले हम आपको ईएमआई के बारे में थोड़ी जानकारी दिए देते हैं I

ईएमआई क्या होता है? | EMI kya hota hai

EMI का मतलब Equated Monthly Installment यानी समान मासिक किस्त होता है I अब हम आपको आसान भाषा में बताते हैं I जैसे कि आपने किसी चीज को खरीदा है और आपके पास एक साथ इतने पैसे नहीं है कि आप उसको नगद खरीद सके इसीलिए आपने उसे ईएमआई पर खरीद लिया अब आपको उसकी मासिक किस्त महीने के महीने जमा करनी होती है I लेकिन किसी महीने हमारे पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि हम उस किस्त को जमा कर पाए ऐसे में हमारी ईएमआई बाउंस हो जाती है I

ईएमआई बाउंस हो जाए तो क्या होता है

ऐसे में हम लोग परेशान होने लगते हैं I कि क्या अब बैंक हमारे ऊपर पेनल्टी लगाएगी या फिर हमें पूरा पैसा एक साथ देना पड़ेगा इन सभी सवालों के जवाब हम आपको इस रिव्यू में देंगे तो आप इसे पूरा पढ़ सकते हैं I ईएमआई के कुछ फायदे हैं, और कुछ नुकसान भी हैं I फायदा यह है ,कि आपको एक साथ सभी पैसा देना नहीं पड़ता है, आप धीरे-धीरे उस पैसे को चुका सकते हैं I

जैसे कि आपने 10000 की कोई चीज खरीदी है I तो आपको ईएमआई भरते भरते वह चीज कम से कम ₹15000 तक की पड़ जाएगी इसीलिए इसका सबसे बड़ा डिसएडवांटेज रहता है I अब आप समझ सकते हैं कि आपका कितना ज्यादा नुकसान हो जाता है I लेकिन बहुत से लोग ईएमआई इसलिए करवा लेते हैं क्योंकि उनके पास पर्याप्त पैसा नहीं होता है जिससे वह चीजें नगद में खरीद सकें अब हम आपको ईएमआई बाउंस हो जाए तो क्या करना चाहिए इसके बारे में बताएंगे I

बैंक मैनेजर को बताएं अपनी समस्या | EMI bounce hone par kya hota hai

अगर आपकी ईएमआई बीच में बाउंस हो जाती है तो आप अपनी बैंक के मैनेजर के पास जा कर के उसे पूरी समस्या बता सकते हैं I कि आपको किस प्रॉब्लम के कारण आपकी ईएमआई बाउंस हो गई पूरी समस्या बैंक मैनेजर को बता सकते हैं I जिसके बाद मैं आपसे बोलेगा कि आप अपनी किस्त जमा करिए और दोबारा ऐसी गलती ना करें आपको पेमेंट टाइम पर पे करना है I

उसके बाद आपको उसे विश्वास दिलाना है, कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी और आप टाइम पर अपनी किस्त जमा करेंगे जिसके बाद मैं आपके एमआई बाउंस होने की पेनल्टी हटा देगा और आपको उतनी किस्त जमा करनी पड़ेगी जितनी आप जमा करते हैं I लेकिन कभी-कभी पूरी पेनल्टी नहीं हटाई जाती है I तो पेनल्टी कुछ कम कर दी जाएगी जो पहले से बहुत कम होगी इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन लिखना होगा इसके अलावा आवश्यक दस्तावेज और अपनी परेशानी लिख करके सबमिट करनी होगी I

ऐसी स्थिति में बिगड़ जाता है आपका सिबिल स्कोर । EMI bounce hone par kya hota hai

जब आप लगातार तीन महीनों तक EMI की किस्त जमा नहीं करते हैं I तो बैंक मैनेजर आपका सिबिल स्कोर नेगेटिव कर देता है जिसे आप भविष्य में कभी लोन लेने में बहुत ज्यादा प्रॉब्लम महसूस करेंगे और हो सकता है कि आपको लोन नहीं दिया जाए आप ध्यान रखें कि कभी भी भविष्य में ऐसी परेशानी आपको ना हो अगर आपको कभी ऐसी परेशानी हो जाती है तो आप अपने बैंक मैनेजर से सलाह ले सकते हैं I वह आपको इसका निवारण जरूर बताएगा I

EMI bounce hone par kya hota hai Related Faq

ईएमआई बाउंस हो जाने पर क्या करें?

अगर किसी परेशानी के कारण आपकी ईएमआई बाउंस हो जाती है तो आप ऐसे में अपने बैंक मैनेजर के पास जाकर अपनी समस्या को बता कर के इस प्रॉब्लम का हल निकाल सकते हैं इससे आपके ऊपर लगने वाली पेनल्टी बहुत कम कर दी जाएगीI

क्या हम ईएमआई को होल्ड कर सकते हैं?

जी हां, आप ईएमआई को होल्ड कर सकते हैं इसके लिए आप अपने बैंक के मैनेजर के पास जा कर के उसे पूरी समस्या बता सकते हैं इससे आपकी ईएमआई कुछ समय के लिए होल्ड कर दी जाएगी उसके बाद आप फिर से अपनी ईएमआई जमा कर सकते हैं I

 क्या ईएमआई को जमा नहीं करने पर हमारा सिबिल स्कोर बिगड़ जाता है?

जी हां, अगर आप लगातार तीन महीनों तक अपनी EMI जमा नहीं करते हैं तो आपका सिविल उसको नेगेटिव में चला जाता है अगर आपके पास कोई परेशानी है और इसलिए आप ने लगातार तीन महीनों तक अपनी ईएमआई जमा नहीं की है तो आप अपनी बैंक में जाकर के मैनेजर से बात कर सकते हैं I

ईएमआई क्या होता है?

EMI (Equated Monthly Installment) यानी कि समान मासिक किस्त जैसे कि आपने किसी चीज को खरीदा अब आपके पास उस चीज को खरीदने का पर्याप्त पैसा नहीं है I तो आप उसकी ईएमआई बनवा सकते हैं जिससे आपको महीने के महीने उसकी कुछ इंस्टॉलमेंट जमा करनी होती है आप 6 महीने 12 महीने  या फिर 2 साल 3 साल तक की एमआई बनवा सकते हैं इससे भी ज्यादा सालों की ईएमआई बन जाती है I

क्या ईएमआई बाउंस हो जाने पर पेनल्टी लगाई जाती है?

अगर आपने ईएमआई बाउंस करती है तो आप पर कुछ बनाई थी लगाई जाएगी लेकिन आप अपनी समस्या को बता कर के अपने बैंक मैनेजर से इस पेनाल्टी को हटाने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं I जिसके बाद आपकी पेनाल्टी कम या फिर बिल्कुल हटा दी जाएगी लेकिन आपको बैंक मैनेजर को विश्वास दिलाना होगा कि ऐसी गलती आप दोबारा कभी नहीं करेंगे जिसके बाद ही आप की पेनल्टी कम की जाएगी I

निष्कर्ष

अगर आप EMI पर कोई चीज खरीद रहे हैं, तो आप ध्यान दें कि कभी भी आपकी ईएमआई बाउंस नहीं हो लेकिन कभी-कभी किसी परेशानी में फंस कर आपकी ईएमआई बाउंस हो जाती है ऐसे में आप अपने बैंक मैनेजर से बात करके उसकी पेनल्टी को कम करवा सकते हैं I अगर आप ने लगातार तीन महीनों तक ईएमआई बाउंस कर दी है तो ऐसे में आपका सिबिल स्कोर कम हो सकता है इसीलिए आप अपने बैंक मैनेजर से रिक्वेस्ट कर सकते हैं I

और सिबिल स्कोर को कम करने से बचा सकते हैं I अगर आप यह मई को होल्ड करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आप रिक्वेस्ट डाल सकते हैं जिससे आपको एक निश्चित अवधि दे दी जाएगी जिसके बाद आप फिर से यमाई की इंस्टॉलमेंट जमा कर सकते हैं I

Leave a Comment