Canara Net Banking रजिस्ट्रेशन कैसे करे? | Canara Banking Activate Full Guide In Hindi

 || Canara Net Banking रजिस्ट्रेशन कैसे करे? | Canara Banking Activate Full Guide In Hindi | Canara Net Banking Customers | Canara Net Banking Service | How to activate Canara Net Banking Online | केनरा नेट बैंकिंग  ऑनलाइन एक्टिवेट कैसे करें? | Canara Banking Activate Full Guide In Hindi | Canara Net Banking क्या है? | Canara Net Banking Activate kaise karen? | How to activate Canara Net Banking? ||

Canara Banking Activate Full Guide In Hindi :- आज इस Digital युग मे सभी के पास Canara Net Banking का होना बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि इसकी मदद से आप आसानी से अपने बैंक से किसी भी जगह Online Payment कर सकते है. लेकिन Canara Net Banking Online कैसे Activate करें? इसकी जानकारी अभी Canara Net Banking Customers को नही है. जिस कारण वह canara Net Banking System का लाभ नही ले पा रहे है।

बेशक अगर आप हमारे इस Page पर आए है तो आप भी केनरा नेट बैंकिंग केनरा Customer होंगे और अपनी आसानी के लिए Canara Net Banking Service को Activate करना चाहते होंगे.

अगर हाँ तो आप बिल्कुल सही Page पर आ चुके है क्योंकि आज हम आपके अपने इस Article में केनरा नेट बैंकिंग  ऑनलाइन एक्टिवेट कैसे करें? (How to activate Canara Net Banking Online) इसके बारे में Step By Step बताने जा रहे है जिसे Follow करके आप बड़ी ही आसानी से Canara Net Banking Online Registration कर सकते है।

Canara Banking Activate Full Guide In Hindi

Canara Bank अपने Customer को Online Net Banking को सुविधा प्रदान करता है लेकिन इसके बारे में अभी लोगो को बेहतर जानकारी नही है इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज आपके साथ इस Article में Canara Net Online Activate Kaise kare. इसके साथ ही Net banking क्या है?, Net Banking Activate करने के क्या – क्या फायदे है आदि जैसी अन्य जानकारी को भी share किया है जो कि आपके लिए बेहद useful साबित होने वाली है. So अपनी बेहतर जानकारी के लिए इस Article में नीचे दी गयी जानकारी को Carefully Last तक Read करें?

Canara Net Banking क्या है? | What is Canara Net Banking In Hindi

Canara Net banking Bank के द्वारा दी जाने वालों एक Online Service है जिसे Bank का कोई भी Customer ले सकता है फिर इस नेट बैंकिंग की मदद से Bank Customer घर बैठे मोबाइल, Computer, Laptop में इंटरनेट का use करके अपने बैंक एकाउंट से ऑनलाइन कही भी पैसे ट्रांसफर कर सकता है.

नेट बैंकिंग आज के इस बढ़ते डिजिटल युग मे बैंक ग्राहक के पास होना बहुत जरूरी हो गया है हालांकि अभी कुछ समय पहले इसका ज्यादा इस्तेमाल नही किया जाता था लेकिन वर्तमान में लोग ऑनलाइन सिस्टम को ज्यादा बढ़ावा दे रहे है क्योंकि इसमे लोगो के ज्यादा से ज्यादा काम आसानी से घर बैठे नेट बैंकिंग की मदद से हो जाते है. इसलिये अब केनरा ग्राहक बैंक में खाता खुलवाने के साथ – साथ ही नेट बैंकिंग की सुविधा प्राप्त कर लेते है.

हम इसे सरल भाषा मे कहे सकते है कि Net Banking एक ऐसी सुविधा है जिसे एक्टिवेट करने के बाद Customer को किसी जगह पैसे ट्रांसफर करने के लिए, पैसे जमा करने के लिए या अन्य किसी कार्य के लिए बार – बार बैंक के चक्कर नही लगाने पड़ते है।

Canara Net Banking Activate कैसे करें? | How to activate Canara Net Banking?

Net Banking इस बढ़ते ऑनलाइन सिस्टम के लिए बैंक के द्वारा ग्राहकों के लिए दो जाने वाली काफी अच्छी सर्विस है अगर आप भी इस Service का फायदा उठाना चाहते है और आप Canara Bank Customer है तो नीचे बताये गए तरीके को फॉलो करके Canara Online Net Banking को अवश्य Activate कर ले – Canara Net Banking को आप 2 तरीकों से Activate कर सकते है जिनके बारे मे आप नीचे डिटेल में जान सकते है –

Canara Net Banking Online Activate कैसे करें? | How to Activate Canara Net Banking Online?

अगर आप Online Net Banking Activate करना चाहते है तो नीचे दिए गए Step को फॉलो कर सकते है –

Step First

  • सबसे पहले आपको Canara Bank की Official Website पर https://www.canarabank.com/ जाना है.
  • Website पर विजिट करने के बाद आपको इसके होमपेज पर कॉर्नर में login का विकल्प मिलेगा जहां आपको क्लिक करना है.
Canara Net Banking रजिस्ट्रेशन कैसे करे
  • अब लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपको यहां Net Banking Retail -Desktop site यही आपको क्लिक कर देना है.
  • अब यहाँ आपको लॉगिन फॉर्म मिलेगा जिसके ठीक नीचे आपको New Registration का विकल्प मिलेगा जहां आपको क्लिक कर देना है. जैसा कि आप नीचे स्क्रीन शार्ट में भी देख सकते है.
Canara Net Banking रजिस्ट्रेशन कैसे करे
  • अब यहाँ आपके सामने एक pop Up Window ओपन होगा जहां आपको कुछ शर्त नियम से जुड़े बिंदु दिए होंगे इन्हें पढ़कर आपको I Agree पर Click कर देना है.
Canara Net Banking रजिस्ट्रेशन कैसे करे

Second Step

Canara Net Banking रजिस्ट्रेशन कैसे करे

1.Current/Saving Account Number

इस पॉइंट में आपको अपने बैंक खाता नंबर को एंटर करना है.

2. ATM cum Debit Card Number

इस दूसरे पॉइंट में आपको अपने डेबिट कार्ड का नंबर दर्ज करना है.

3 . Register Mobile Number

यहां आपको अपने बैंक खाता में जुड़े रजिस्टर नंबर को दर्ज करना है.

4.Custumer ID/Debit Transaction/ Credit Transaction

यहां आपको इन 3 विकल्प में से किसी एक।का चयन करना है और इससे जुड़ी जानकारी को उसके बॉक्स में दर्ज कर देना है.

  • सभी जानकारी भरने की बाद आपको दिए गए Transfer and Inquiry के check box में क्लिक करके नीचे दिए गए I Agree बटन पर क्लिक कर देना है.

Third Step

  • अब ऊपर फॉर्म में आपने अपने बैंक से जुड़े जिस नंबर को दर्ज किया था उस पर एक OTP आएगा जिसे आपको OTP Password करें के ऑप्शन में एंटर कर देना है. इसी OTP को आपके नीचे दिए गाहे Re – enter OTP Option के Box में एंटर कर देना है.
  • अब आपको Final फॉर्म के नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर देना है.
  • Final अब सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपको You Have Successfully Registers For Canara Bank Net Banking का Screen पर ग्रीन कलर का MSG आएगा जहां आपको Ok पर क्लिक कर देना है।
  • Ok बटन पर क्लिक करने के बाद आपका लॉगिन नेट बैंकिंग Successful हो जाएगा
  • अब आपको आगे Next step में ट्रांसक्शन पासवर्ड बनाना है। जिसके बारे में नीचे स्टेप दी गयी है –

Fourth Step

  • अब आपको दोबारा केनरा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.canarabank.com/ पर जाना है।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको login का विकल्प मिलेगा यहां आपको क्लिक करना है.
  • login पर क्लिक करने के बाद आपको Net Banking Retail -Desktop site का विकल्प मिलेगा जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है.
  • अब यहाँ आपको लॉगिन फॉर्म मिलेगा जहां आपको ऊपर जनरेट किये गए User ID और Password को डालकर नीचे दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके फॉर्म को वेरीफाई कर लेना है.
Canara Net Banking रजिस्ट्रेशन कैसे करे
  • अब अपनी भाषा को चुनकर sign up बटन पर क्लिक करके इसे लॉगिन कर लेना है।

Five Step

  • अब यहां आपको Generate Transaction पर क्लिक करना है।
  • अब आप यहाँ आपसे आपको एटीएम कार्ड से जुड़ी जानकारी मांगी जाएगी जैसे एटीएम कार्ड पिन, एटीएम नम्बर, एटीएम अंतिम दिनांक आदि को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको आपके नंबर पर OTP प्राप्त होगा जिसे आपको OTP box में दर्ज करना होगा।
  • Now फाइनल अब आपको इस फॉर्म को नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही यहां अपना पासवर्ड सेट करना है। जिसमे आप Transaction पासवर्ड को सेट कर सकते है, नीचे आपको Re – एंटर के विकल्प में दोबारा इसी पासवर्ड को दर्ज करना है और Submit पर क्लिक कर देना है।
  • अब यहां आपको Your Request Complete Successfully का Message मिलेगा। जिसका मतलब है कि अब आपका Canara Net Banking Password और login बन चुका है.

Canara Net banking Offline कैसे Activate करें? | How to Activate Canara Net Banking Offline?

केनरा नेट बैंकिंग को अब आप आसानी से ऑफलाइन भी एक्टिव कर सकते है जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको अपनी नज़दीकी केनरा बैंक शाखा में जाना है.
  • बैंक शाखा में जाकर आपको संबंधित बैंक कर्मचारी से इंटरनेट बैंकिंग से जुड़ा फॉर्म प्राप्त करना है और उसमे पूछी गयी सभी जानकारी को भरना है.
  • फॉर्म को भरने के बाद इस फॉर्म को एक बार अच्छे से जाँचने के बाद बैंक शाखा में जमा कर देना है.

Canara net banking की विशेषताएं | Features of Canara net banking

नेट बैंकिंग ऑनलाइन घर बैठे ऑनलाइन ट्रांसक्शन करने के लिए बैंक के द्वारा दी जाने वाली काफी अच्छी सुविधा है इसका इस्तेमाल करके कस्टमर घर बैठे ही ऑनलाइन रिचार्ज, ऑनलाइन ट्रांसक्शन, ऑनलाइन शॉपिंग आदि का लाभ घर बैठे ले सकता है बाकी केनरा नेट बैंकिंग की क्या – क्या विशेषताएं है वह निम्लिखित है –

  • नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके आप आसानी से कही भी घर बैठे पैसे का लें देंन कर सकते है.
  • घर बैठे बैंक बैलेंस चेक कर सकते है.
  • अपनी बैंक से जुड़े खाते के लिए चेक बुक आर्डर कर सकते है.
  • नेट बैंकिंग की मदद से ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते है.
  • इसका इस्तेमाल करके आप बैठे कोई भी बिल भुगतान कर सकते है.
  • ऑनलाइन मूवी टिकेट बुक कर सकते है.
  • किसी भी अन्य दूसरे बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते है.

Canara Mobile Banking (CANDI App) के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | How to register for Canara Mobile Banking (CANDI App)?

Canara बैंक अपने ग्राहक के लिए CANDI App भी जारी किया है जिसकी मदद से उपयोगकर्ता नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है जिसके बारे में नीचे हमने स्टेप by स्टेप बताया है –

  • अगर आप Mobile Banking को एक्टिवेट करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से CANDI App को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है.
  • अब आपको इस एप्प को ओपन करना है और अपने उस नंबर का चयन करते हुए next पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके नंबर पर ओटीपी मिलेगा जिसे आपको नीचे भर देना है.
  • अब आपको यहां अपना एक Login Password बनाना है जैसे कि आप नीचे स्क्रीन शार्ट को देख सकते है.
  • ओटीपी डालने के बाद आपको यहां नंबर के साथ पिन डालकर Confirm पर क्लिक करना है.
  • कन्फर्म पर क्लिक करते ही आपका successful बन जायेगा. और यहां आपको set Now का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है.
  • यहां क्लिक करने के बाद आपको अपने डेबिट कार्ड की डिटेल भरनी है और Next पर क्लिक कर देना है.
  • finally अब आपका CANDI App नेट बैंकिंग के लिए रजिट्रेशन हो चुका है और अब आसानी से अब आप अपने फोन में मोबाइल में candi App का इस्तेमाल करके नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है.

Canara Net Banking का इस्तेमाल करते समय कौन सी बातें का ध्यान रखें?

नेट बैंकिंग ऑनलाइन घर बैंक के कार्य घर बैठे निपटाने के लिये काफी अच्छी सुविधा है लेकिन हम सभी जानते है कि आज cyber Crime दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में आपको केनरा नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हुए नीचे दी गयी कुछ महत्वपूर्ण बातें का ध्यान रखना बेहद जरूरी है –

  • नेट बैंकिंग का पासवर्ड समय – समय पर चेंज करते रहें ध्यान रहे पासवर्ड यूनिक बनाये ताकि आपका एकाउंट पूरी तरह से सेफ रहे.
  • नेट बैंकिंग का इस्तेमाल पब्लिक प्लेस में ना करें.
  • अगर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने में कोई परेशानी आ रही है तो तुरंत अपनी बैंक शाखा में संपर्क करें.
  • अपने नेट बैंकिंग का पासवर्ड किसी के साथ शेयर ना करें.

Canara Net Banking Related FAQ

Canara Net Banking क्या है?

सभी बैंकों की तरह Canara Bank अपने उपभोक्ताओं के लिए नेट बैंकिंग की सुविधा को प्रदान करती है। जिसका उपयोग करके बैंक कहते से जुड़े बहुत से कामों को घर से ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। जिसके बारे में ऊपर विस्तार से जानकारी साझा की गयी है।

Canara Net Banking को कैसे Activate करें?

यदि आप Canara Net Banking को Activate करना चाहते है। तो बहुत आसानी से Canara Net Banking की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। जिसके लिए ऊपर आर्टिकल में बतायी गयी स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते है

क्या कोई भी उपभोक्ता नेट बैंकिंग की सुविधा लाभ ले सकता है?

जी हाँ! कोई भी Canara Bank उपभोक्ता Net Banking की सुविधा का लाभ ले सकता है।

Canara Bank Customer Care Number क्या है?

1800 425 0018

निष्कर्ष

सभी जानते है कि आज जैसे – जैसे यह डिजिटल युग आगे बढ़ रहा है बैसे – बैसे मनुष्य के काम आसान होते जा रहे है जैसे आज हम बात कर रहे बैंक की तो जहां Canara bank balance check करने के लिए, या पैसे निकालने, डालने के लिए बैंक शाखा जाना होता था जिसमे हमारा काफी समय नष्ट होता था क्योंकि बैंक एक ऐसी जगह है जहां काफ़ी भीड़ देखने को मिलती है जो कि हर किसी के लिए परेशानी का सबब बन जाता था।

लेकिन वर्तमान ने केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए नेट बैंकिंग जैसी सुविधा को प्रदान करके इन बड़ी समस्याओ से दूर कर दिया है. अब इस नेट बैंकिंग जैसी सुविधा का इस्तेमाल करके आसानी से ग्राहक घर बैठे ही Online Bank Balance चेक कर सकता है, और कही भी पैसे लेंन देंन कर सकता है. लेकिन अभी केनरा बैंक के काफी ग्राहकों के पास नेट बैंकिंग की सुविधा नही थी इसलिए आज हमने अपने इस आर्टिकल में Canara Net Banking कैसे Activate करें?

इसके बारे में आपको detail में Step By step बताया है. I hope की आप हमारे इस आर्टिकल को फॉलो करते हुए Canara net Banking Activate कर चुके होंगे। बाकी अगर आपको इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी को फॉलो करटे हुए नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है हम जल्द आपके साथ जुड़कर आपकी पूरी सहायता करेंगे। साथ ही फ्रेंड्स अगर आपको आर्टिकल में दी गयी जानकारी useful रही हो तो अपने सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ इसे अवश्य Share करें.

0 thoughts on “Canara Net Banking रजिस्ट्रेशन कैसे करे? | Canara Banking Activate Full Guide In Hindi”

Leave a Comment