अपना बैंक खाता बंद कैसे करें? | एप्लीकेशन कैसे लिखें?

|| अपना बैंक खाता बंद कैसे करें? | How to close bank account in Hindi | Bank Account Kaise Band Kare | बैंक खाता बंद कैसे करें? (Bank Account Kaise Band Kare in Hindi | बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए बैंक क्लोजर फॉर्म कैसे लिखे? | How to write bank closure form to close bank account? ||

आज के समय में लोग अपनी अलग अलग आवश्यकताओ की पूर्ति हेतु बैंको में अलग-अलग प्रकार के Bank Account ओपन करवा लेते है लेकिन वह अधिकतर एक ही बैंक (How to Closed Bank Account in Hindi) का उपयोग करते है. और अन्य बैंक अकाउंट ऐसे ही रहे जाते है, जिसकी वजह से बैंको के द्वारा आम नागरिकों के अन्य अकाउंट से प्रतिवर्ष Account Maintenance Text काट लिया जाता है। 

जिससे हमें आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता है इसलिए बेहतर यही होगा कि आप अपने एक बैंक अकाउंट को छोड़कर अन्य Account को बंद (Bank Account Kaise Band Kare?) करवा दे। यदि आपके भी एक से अधिक Bank में बैंक अकाउंट ओपन है और आप अपने useless Bank Account को बंद करवाना चाहते है।

लेकिन आपको अपना बैंक खाता बंद कैसे करें? (How to close bank account in Hindi) के बारे में जानकारी नहीं है तो आप सभी के लिए यह आर्टिकल काफी Knowledgewal होने वाला है क्योंकि यहां आप बैंक अकाउंट बंद करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में Step to Step विस्तार से जानेंगे।

इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप इस Post को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़िए तो और अधिक समय की बर्बादी किए बिना चलिए Apna Bank Account Band kaise Closed Kare के बारे में जानते है-

अपना बैंक खाता बंद कैसे करें? (How to close bank account in Hindi)

अगर आपका बैंक अकाउंट कई Banks में है और आप नियमित रूप से किसी Bank Account का उपयोग नहीं करते है तो बैंक के द्वारा हर साल कई तरह के शुल्क लिए जाते है इसलिए आपको अपने अतरिक्त Account को बंद कर देना चाहिए लेकिन अधिकतर लोगो को अपना बैंक खाता बंद कैसे करें? (Apna Bank Khata Kaise Band Kare in Hindi) के बारे में नही जानते है.

जिसकी वजह से लोग अपना बैंक अकाउंट Closed नहीं कर पाते है। इसलिए हमने नीचे अपना बैंक खाता बंद कैसे करें? (How to close bank account in Hindi) की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी साझा कि है आप नीचे बताए जाने वाले Steps को फॉलो करके आसानी से अपना बैंक अकाउंट बंद कर सकते है।

बैंक खाता बंद कैसे करें? (Bank Account Kaise Band Kare in Hindi) 

यदि आप अपने बैंक अकाउंट को बंद करना चाहते है तो आपको कुछ बातो को ध्यान रखना होगा, जो निम्न प्रकार से नीचे बताए जा रहे है। 

अपना नया बैंक अकाउंट खुलवाए

अगर आप अपना अकाउंट Close करना चाहते है तो उससे पहले आपको अपना New Account ओपन करवा लेना है ताकि आप अपने पुराने बैंक अकाउंट में जमा धनराशि को दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सके और अगर आपका पहले से ही कोई बैंक अकाउंट है तो आप उसमे अपना पैसा ट्रांसफर कर सकते है।

सभी पेमेंट्स को दूसरे बैंक अकाउंट से जोड़े

आप जिस बैंक अकाउंट को बंद कर रहे है और यदि उस पर किसी प्रकार का लोन या किसी प्रकार का डिपाजिट चल रहा है और वह ऑटो पेमेंट सेटअप है तो आप इससे अपने New Account के साथ Set कर लेना है। 

अकाउंट में जमा धनराशि को ट्रांसफर कर ले।

इसके बाद आप जो भी बैंक अकाउंट बंद करना चाहते है उसमे जमा सभी राशि को अपने दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर काट कर ले या फिर आप चाहे तो बैंक ब्रांच में जाकर Cash भी निकाल सकते है। लेकिन आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना है कि आपके बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस छोड़ देना है।

अपना अकाउंट बंद करवाए 

उपरोक्त सभी कार्य करने के पश्चात आपको अपने Account को Close करने के लिए अपने बैंक अकाउंट की बैंक ब्रांच में जाना होगा। और फिर बैंक अधिकारी से बैंक अकाउंट बंद करने का Bank closure form प्राप्त करना होगा। जिसके पश्चात आपको उसमें पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करके वापस बैंक अधिकारी के पास जमा कर देना है।

बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए बैंक क्लोजर फॉर्म कैसे लिखे? | How to write bank closure form to close bank account?

वैसे तो बैंक ब्रांच से आसानी से बैंक अधिकारी या फिर कर्मचारियों के द्वारा बैंक अकाउंट बंद करने के लिए क्लोजर फॉर्म प्रदान कर दिया जाता है लेकिन अगर आपको बैंक ब्रांच से बैंक अकाउंट बंद करने का फॉर्म नहीं मिलता है तो आप उसे इस प्रकार से लिख सकते हैं जैसे-

सेवा में,

श्री मान शाखा प्रबंधक,

अपने बैंक का नाम,

विषय:- खाता बंद करवाने के संबंध में आवेदन

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं पंकज कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूं, जिसका खाता संख्या (***********01) तथा एटीएम संख्या (*********000) है, मैं अपने बैंक अकाउंट को किसी निजी कारणों के कारण नियमित रूप से चलाने में असमर्थ हूं। अतः महोदय से नम्र निवेदन है कि मेरे बैंक खाता को बंद कर दें तथा बैंक खाते में बकाया राशि को मुझे दे दिया जाएं। धन्यवाद।

नाम : अपना नाम लिखें

खाता नंबर: अपना बैंक खाता नंबर लिखें

पता: अपना पूरा पता लिखें

मोबाइल नंबर: अपना personal मोबाइल नंबर लिखें

आज की दिनांक लिखें

Bank Account Kaise Band Kare Related FAQs 

बैंक अकाउंट कैसे बंद करें?

बैंक अकाउंट बंद करने के लिए आपको अपने बैंक की ब्रांच में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म देना होगा, जिसके बाद आपका बैंक एकाउंट बंद कर दिया जायेगा।

क्या बैंक अकाउंट बंद के लिए कोई शुल्क देना होगा?

जी हां बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए आपको बैंक के द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा, जो अलग-अलग बैंकों के द्वारा अलग-अलग लिया जाता है।

बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कैसे लिखे?

अगर आप अपना बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म लिखना चाहते हैं तो इसकी पूरी जानकारी ऊपर दी गई है।

बैंक अकाउंट बंद करना क्यों जरूरी है?

अगर आप अलग-अलग कार्य के लिए अलग-अलग बैंक अकाउंट इस्तेमाल करते हैं लेकिन सब को एक साथ मैनेज नहीं कर पा रहे हैं तो आपको बैंक अकाउंट बंद कर देना चाहिए वरना बैंक आपको हर साल अलग-अलग तरह के टैक्स का भुगतान करना होगा।

निष्कर्ष

आज हमने आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से अपना बैंक खाता बंद कैसे करें? (How to close bank account in Hindi) के संबंध में विस्तार पूर्वक पूरी जानकारी साझा की है आशा करते हैं कि आप को इस लेख में बताई गई जानकारी अच्छी लगी होगी।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो आपसे अनुरोध है कि आप हमारे इस आर्टिकल को अधिक से अधिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी अपना अकाउंट कैसे बंद करें? के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

Leave a Comment