|| एटीएम मशीन कैसे लगवाएं? | एटीएम लगवाने से की कमाई | एटीएम मशीन लगवाने के लिए आवेदन कैसे करें? | एटीएम मशीन लगवाने के लिए जरूरी शर्त और नियम ||
आजकल ATM Machine का चलन बहुत अधिक हो गया है। क्योंकि इसके उपयोग से उपभोक्ताओं को पैसे का लेन – देन करने में बहुत आसानी होती है और साथ ही समय की बचत होती है। लेकिन क्या आप जानते है कि भी अपने घर, दुकान या अन्य किसी खाली स्थान पर एटीएम मशीन को लगवाकर लगभग 1 लाख रुपये तक कमा सकते है।
अगर नहीं तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत Useful साबित होगा। क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार अपनी प्राइवेट प्रोपर्टी में किस प्रकार ATM Machine को लगवाकर लाखों रुपये मंथली की इनकम कर सकते है और इसके लिए आपके पास किन – किन योग्यताओं का होना आवश्यक है और ATM Machine को लगवाने के लिए कितने लैंड की आवश्यकता होती है। इसलिये आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहें। तो चलिए शुरू करते है –
इंडिया में एटीएम लगाने वाली कंपनी
वैसे तो जानते है कि लगभग सभी बैंकों जैसे – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा एवं अन्य सभी बैंकों द्वारा अपनी एटीएम मशीनों को लगाया जाता है। लेकिन इनको लगवाने के प्रक्रिया काफी लंबी होती है। जिस वजह सामान्य नागिरक इसको अपनी प्रोपर्टी में लगवाने में असमर्थ हो जाते है। लेकिन अगर आप ATM Machine को आसानी से और जल्दी लगवाना चाहते है। तो आपको बता दें कि भारत तीन कंपनी है। जो विशेष तौर पर एटीएम मशीनों को लगती है। जो कि निम्न है –
- इंडिया वन एटीएम (India One ATM)
- मुथूट एटीएम (Muthoot ATM)
- टाटा इंडिकैश एटीएम (TATA IndiCash ATM)
एटीएम मशीन लगवाने के लिए जरूरी शर्त और नियम
यदि कोई व्यक्ति एटीएम मशीन को लगवाकर इनकम करना चाहता है। तो उसके पास कुछ जरूरी नियम और शर्तों के बारे में भी पता होना आवश्यक है।जिन्हें अगर आप रखते है। तभी आप एटीएम मशीन को लगवा सकेंगे। जो कि निम्म है –
- जहां आप एटीएम मशीन लगवाना चाहते हैं वहां पावर सप्लाई 24 Hr उपलब्ध होनी चाहिए। जिससे किसी भी स्थिती में एटीएम बंद ना हो।
- एटीएम लगवाने के लिए कम से 50 से 80 स्क्वॉयर फिट जगह उपलब्ध होनी चाहिए। जिससे एटीएम मशीन को आसानी से सेट किया जा सके।
- जिस स्थान को आपके द्वारा एटीएम की स्थापना करने के लिए सुनिश्चित किया गया है। वहां से लगभग 100 मीटर के एरिया में कोई अन्य एटीएम मशीन नहीं लगी होनी चाहिए। तभी कंपनी द्वारा एटीएम लगाया जा सकता है।
- एटीएम मशीन के लिये जहां लगाया जायेगा। उसकी छत पक्की कंक्रीट की होनी चाहिए।
- Atm Machine के लिए स्पेस ग्राउंड फ्लोर या गुड विजिबिलिटी वाला स्थान होना चाहिए।
- पब्लिक के लिए साफ – सुधरा माहौल होना चाहिए।
- हर दिन लगभग 100 ट्रांजेक्शन की क्षमता होनी चाहिए।
एटीएम लगवाने से की कमाई
अब आप सोच रहे होंगे। कि अगर आप एटीएम मशीन को लगवा लेते है तो आपकी इससे क्या इनकम होगा। क्या एटीएम लगाने वाली कंपनी द्वारा हमें मंथली रेंट उपलब्ध कराया जायेगा। अगर नहीं! तो किस बेस पर हमारी इनकम होगी। हां! तो आपको बता दें कि अगर आप एटीएम मशीन को लगवाते है तो कंपनी द्वारा आपको कोई भी रेंट प्रदान नहीं किया जाता है और आपकी जो इनकम होती है वो ट्रांजेक्शन बेस पर होती है।
यानि अगर आपकी एटीएम मशीन से जितने अधिक लोग पैसों का लेन – देन करेंगे। आपको उसी हिसाब से कमीशन मिलेगा। इसलिए इसके बारे में कोई सटीक उत्तर नहीं दे सकते है। कि अगर आप एटीएम मशीन लगवा लेते है। तो आपकी मासिक कितनी कमाई हो सकती है। लेकिन औसतन बता दें कि अगर आपने जो ATM Machine लगवायी है। उससे 100 ट्रांजेक्शन डेली होते है। तो लगभग आपकी मंथली Income एक लाख रुपये तक हो सकती है।
एटीएम मशीन लगवाने के लिए आवेदन कैसे करें?
यदि आप ATM Machie लगवाने के लिए आवेदन करना चाहते है तो बहुत आसानी से उसी कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। जिसके लिए नीचे बताये गये तरीके को भी फॉलो कर सकते हैं। जो कि निम्न प्रकार है –
- इसके लिए आपको सबसे पहले उसी कंपनी की ऑफफिशल वेबसाइट पर जाना है। जिसका आप एटीएम लगवाने चाहते है। जिन तीनों की ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक को नीचे साझा किया गया है।
1. Muthoot ATM – [आवेदन फॉर्म यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करे]
2. TATA Indicash ATM – [आवेदन फॉर्म यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करे]
3. India One ATM – [आवेदन फॉर्म यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करे]
- जहां आपको एक आवेदन फॉर्म मिलेगा। जिसमें आपको पूछी गयी सभी पर्सनल डिटेल्स को सही प्रकार भरना है।
- और फिर ATM लगने वाली जगह का फोटो और 30 से 35 Sec की वीडियो को बनाकर Upload करना है।
- इस प्रकार ATM Machine लगवाने के लिए एक आवेदन कर सकेंगे।
- जिसके बाद कंपनी के लोगों आपसे संपर्क करेंगे और आगे की जानकारी उपलब्ध करा देंगे।
How to Install ATM Machine Related FAQ
अगर आप आम नागरिक हैं और एटीएम मशीन को लगवाने के बारे में पढ़ रहे हैं। तो इससे जुड़े बहुत से सवाल आपके मन में आ रहे होंगे। इसलिए हमने आपकी उचित जानकारी के लिए कुछ सवाल और उनके जबाबों को नीचे साझा किया है। जो अक्सर लोगों द्वारा हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछे जाते है। जो कि निम्न है –
जी हां! एटीएम मशीन को कोई भी व्यक्ति लगवा सकता है। जिसके पास ATM Install करवाने के लिए उचित जगह और सुविधाएं है।
एटीएम मशीन को आप ऑनलाइन आवेदन करके बहुत आसानी से लगवा सकते है। जिसके बारे में ऊपर विस्तार से जानकारी साझा की गयी है।
ATM Machine को लगवाकर कोई व्यक्ति कितने रुपये मासिक कमा सकता है। इसके बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं दी जा सकती है। क्योंकि ये इस बात पर निर्भर करता है। कि आपकी ATM Machine से कितने ट्रांजेक्शन हुए है। अन्य विशेष जानकारी को ऊपर बताया गया है।
यदि आप एटीएम मशीन लगवाना चाहते हैं। तो आपको बता दें कि ये एक व्यक्तिगत प्रोपर्टी है। जिसे लगवाने के लिए आपको कोई खर्च नहीं देना होता है
निष्कर्ष –
आज हमने आपको How To Install ATM Machine In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। उम्मीद करते है कि इसके बारे में पढ़कर आपको काफी अच्छा लगा होगा। इसके अलावा अगर आप कोई विशेष जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है।