आज के समय मे लोग अपना समय और पैसे की बचत करने के लिए बैंड-बाजे वाली शादियां (Marriages) करने के बजह कोर्ट मैरिज (Court marriage) की ओर रुख कर रहे हैं क्योंकि परम्परगत शादियों (Traditional weddings) को करने के लोगो को लाखों रुपयों का खर्च (Expenses) करना पड़ता है, वही कोर्ट मैरिज को कम खर्च पर आसानी से कर सकते है।
भारत मे हर कोर्ट में कोर्ट मैरिज विशेष विवाह अधिनियम 1954 (विशेष विवाह अधिनियम 1954) के अंतर्गत सम्पन्न होती है। जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म, जाति, या देश (Religion, race, or country) के लोगो के साथ विवाह कर सकते है। लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी है. जिनके मन मे यह प्रश्न (Questions) रहता है कि कोर्ट मैरिज करने पर कितने रुपए मिलते हैं? (How many rupees do you get when making a court marriage?) अगर आपके मन मे भी यह प्रश्न है,
और आप इसका जवाब तलाश कर रहे है तो आपके लिए हमारा यह लेख (Article) बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट के द्वारा हम आपको कोर्ट मैरिज करने पर कितने रुपए मिलते हैं? और किससे मिलते है. इसके बारे में पूरी जानकारी (Information) प्रदान करेंगे. तो इसलिए आपको इस पोस्ट को लास्ट (Last) तक पढ़ना होगा।
Table of Contents
कोर्ट मैरिज क्या है? (What is a court marriage?)
आगे बढ़ने से पहले आपको हम कोर्ट मैरिज क्या होती है? (What is a Court Marriage?) के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे है। जैसा कि आप सभी जानते है कि हमारे पूरे देश मे जाति प्रथा (Caste system) शुरू से चली आ रही है जो एक बहुत ही जटिल समस्या बन चुकी है। जिससे पूर्ण रूप से खत्म करने के लिए भारत सरकार के द्वारा विशेष विवाह अधिनियम 1954 (Special Marriage Act 1954) को बनाया गया.
इस अधिनियम के तहत किसी भी जाति, सम्प्रदाय, धर्म के बालिग युवक युवतियों (Caste, Community, Religion, Youth) यहाँ तक भारतीय और विदेशी युवक युवतियों भी आपस में विवाह कर सकते है। इस प्रक्रिया में परम्परागत शादी-विवाह समारोह (Traditional wedding-wedding ceremony) के तामझाम से हटकर लड़का लड़की का विवाह अधिकारी (Marriage officer) द्वारा पूर्ण कराया जाता है।
अगर आप भी किसी से कोर्ट में जाकर विवाह करना चाहते है तो आपको अपने जिले के मैरिज रजिस्ट्रार के कार्यालय (Marriage Registrar’s Office) में जाना होगा और विवाह के लिए अर्जी दाखिल कर सकते है। लेकिन court marriage करने पर कितने रुपए मिलते हैं? (How many rupees do you get when making a court marriage?) इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते है तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते है-
कोर्ट मैरिज करने पर कितना पैसा मिलता है?
जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुके है कि court marriage के अंतर्गत विशेष विवाह अधिनियम 1954 (Special Marriage Act 1954) के अंतर्गत किसी भी जाति, सम्प्रदाय, धर्म (Caste, Creed, Religion) के बालिग युवक युवतियों के अतिरिक्त भारतीय, विदेशी युवक या युवतियों (Indian, Foreign Young men or Young Women) साथ हो सकती है।
विशेष विवाह अधिनियम 1954 (Special Marriage Act 1954) के अनुसार केवल उन लोगो को ही कोर्ट मैरिज (Court Marriage) करने पर पैसे मिलते है। जिनमे एक पक्ष दलित जाति (Dalit caste) तथा दूसरा पक्ष किसी अन्य जाति (Other caste) का हो यानी वह आपस मे अंतरजातीय विवाह करते है तो ऐसे लोगो को Dr. Ambedkar scheme for social integration through Inter Caste Marriage के अंतर्गत 2.5 लाख रुपये मिलते है।
इस नियम को खासतौर पर हमारे समाज मे जाति प्रथा (Caste system) को खत्म करने के लिए शुरू किया गया है। ताकि लड़का लड़की आसानी से अपने जीवन (Life) की एक नई शुरुआत कर सके और उन्हें अपना जीवन गुजरने में किसी भी नहीं तरह की दिक्कत उठानी न पड़े।
ये भी जाने – Mukhyamantri Maiya Samman Yojana 1st installment: मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना पहली किस्त जारी, ऐसे करें चेक
कोर्ट मैरिज करने पर किसको पैसा मिलता है? (Who Gets Money When Get a Court Marriage?)
अभी हमने आपको ऊपर कोर्ट मैरिज (Court marriage) करने पर कितने रुपए मिलते हैं? इसके बारे में जानकारी प्रदान की लेकिन अभी भी आपके मन में यह प्रश्न (Questions) जरूर होगा कि कोर्ट मैरिज करने पर किस को पैसा मिलता है? (Who gets money when get a court marriage?)यदि आप अपने इस प्रश्न का जवाब चाहते हैं तो नीचे बताए गए बिंदुओं (Points) को ध्यानपूर्वक पढ़ें-
- कोर्ट मैरिज करने पर उन लड़का-लड़की (Boy-girl) को आर्थिक मदद प्रदान की जाती है जिसमें से कोई एक पक्ष दलित तथा दूसरा पक्ष किसी अन्य समुदाय का होता है।
- Dr. Ambedkar scheme for social integration through Inter Caste Marriage के अंतर्गत उन जोड़ों को ही वित्तीय राशि मिलती है जिनका विवाह हिंदू विवाह अधिनियम 1955 (Hindu Marriage Act 1955) के अंतर्गत पंजीकृत होता है।
- जो दंपत्ति कोर्ट मैरिज (Court marriage) कर लेते हैं उन्हें अपने विवाह के 1 साल के अंदर डॉ.भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन (Dr.Bhimrao Ambedkar Foundation) के अंतर्गत सहायता राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन (Apply) करना होगा।
कोर्ट मैरिज करने के फायदे (Advantages of having a court marriage)
कोर्ट मैरिज के माध्यम से आप बड़ी ही आसानी से कम खर्च पर बैंड-बाजे या परंपरागत तामझाम (Band-Baize or traditional frills) के बिना कुछ ही घंटों में विवाह (Marriage) कर सकते हैं जिसके कई सारे फायदे (Advantages) हैं आइए court marriage करने के फायदों के बारे में जानते हैं-
- कोर्ट मैरिज करने से पैसों (Money) की काफी बचत होती है जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज परंपरागत तरीके (Traditional methods) से शादी करने में लोग पैसे को पानी की तरह खर्च करते हैं यहां तक कि कुछ लोग लोन (Loan) लेकर विवाह करते हैं विवाह में इतने पैसे खर्च (Money Spending).करने की बजाय आप इन पैसों को अपने बुढ़ापे के लिए संभाल कर रख सकते हैं।
- court marriage करने का सबसे बड़ा फायदा (Advantage) यह है कि आपको इसमें अधिक लोगों को बुलाने की आवश्यकता नहीं है आप सिर्फ अपने करीबियों को बुलाकर कोर्ट में जाकर विवाह (Marriage) कर सकते हैं।
- प्रत्येक धर्म जाति में शादी की अपनी अपनी अलग-अलग परंपराएं (Traditions) हैं जिसमें यह सिद्ध होता है कि लड़की की वैल्यू (Value) लड़के से कम होती है लेकिन कोर्ट मैरिज में आप बिना किसी परंपरा को पूरा किए अपनी शादी कर सकेंगे।
- आज के समय में होने वाली शादियों में खाने (Food) की बहुत अधिक बर्बादी होती है वहीं अगर आप कोर्ट मैरिज (Court marriage) करते हैं तो खाने की बर्बादी भी बचेगी।
कोर्ट मैरिज पर कितना पैसा मिलता है से जुड़े कुछ जरूरी प्रश्न उत्तर (FAQ)
कोर्ट मैरिज किस अधिनियम के अंतर्गत की जाती है?
भारत में जितने भी कोर्ट मौजूद हैं उन सभी में Court Marriage Special Marriage Act 1954 के अंतर्गत संपन्न कराई जाती हैं।
कोर्ट मैरिज करने पर कितना रुपए मिलता है?
कोर्ट मैरिज करने पर नव जोड़े को भारत सरकार के द्वारा 2.5 लाख रुपए की वित्तीय राशि प्रदान की जाती है।
court marriage करने पर पैसा कैसे मिलता है?
कोर्ट मैरिज करने पर केवल उन विवाहित जोड़ों को पैसा मिलता है जिनमें कोई एक दलित समुदाय से संबंध रखता है तथा दूसरा अन्य समुदाय से।
कोर्ट मैरिज करने पर किस फाउंडेशन के द्वारा वित्तीय राशि मिलती है?
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन के द्वारा court marriage करने वाले दलित जोड़ें यानी जिस में से कोई एक पक्ष दलित समुदाय का होता है उन्हें वित्तीय राशि प्रदान की जाती है।
कोर्ट मैरिज शादी करने के लिए क्या करना होगा?
अगर आप आज के समय में परंपरागत तरीके से होने बाले शादी विवाह के स्थान पर कोर्ट मैरिज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मैरिज रजिस्ट्रार के ऑफिस में जाना होगा।
निष्कर्ष
कोर्ट मैरिज करने पर कितना रुपया मिलता है? आज हमने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पूरी जानकारी प्रदान कर दी है. इसके साथ ही हमने आपको यह भी बताया है कि कोर्ट मैरिज करने पर किसको पैसे मिलते हैं हमें उम्मीद है कि आपको हमारे इस आर्टिकल में बताई गई सभी जानकारी समझ आ गई होगी. अगर आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न है तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमसे अपने प्रश्नों का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।