SBI Yono App Se paise kaise transfer Kare: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता धारकों के लिए बैंक के कामोंको आसान करने के लिए एक बहुत बढ़िया application उपलब्ध है जिसका नाम SBI Yono App है। इसके माध्यम से आप एसबीआई बैंक के द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं का Benefits आसानी से उठा सकते हैं।
ये Application खाता धारकों को मोबाइल के द्वारा ही सभी महत्वपूर्ण बैंकिंग सुविधाओं का use करने की सुविधा प्रदान करता है, जैसे- ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना है। Yono SBI se Paise Transfer करना बहुत ही आसान है लेकिन बहुत से खाता धारकों को इसकी सही उपयोग करना नहीं पता है
इसलिए उनको बैंक अपने बैंक से पैसे ट्रांसफर करने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए आज हम आपको अपनी वेबसाइट के इस पोस्ट के माध्यम से SBI YONO app से पैसे ट्रांसफर करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप लास्ट तक इस पोस्ट को जरूर पढ़िए।
Table of Contents
एसबीआई योनो एप क्या है? (What is SBI YONO app?)
एसबीआई बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को सभी बैंकिंग की सेवाएं ऑनलाइन प्रदान करने के लिए एक YONO के नाम से एक Android application लांच किया गया है। योनो एप देश के सबसे बड़े सहकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लांच किया गया एप है इसका पूरा नाम You only need One है। इससे भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा 24 नवंबर 2017 को लांच किया गया था।
इस एंड्राइड एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के पश्चात आप घर बैठे SBI Bank के द्वारा दी जाने वाली सभी तरह की Banking services का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही साथ आप इसकी help से आप बैंकों से संबंधित सभी ऑनलाइन work जैसे- ट्रेन और बस की टिकट भी बुक करना, होटल बुक करना, एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे का transaction आदि आसानी से कर सकते हो।
यानी की अब आप योनो एसबीआई एप की सहायता से आप अपने SBI account को घर बैठे handle कर सकते हैं। भारत में अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग है, जिनका खाता एसबीआई बैंक में खुला है, पर वह लोग हैं yono SBI App को Use करना और इससे Money transfer करना नहीं जानते है इसलिए आज हम आप सभी के साथ योनो एसबीआई से पैसे ट्रांसफर कैसे करे? के बारे में बताएंगे।
- मोबाइल से नेट बैंकिंग कैसे करे? | जानिए घर बैठे मोबाइल से नेटबैंकिंग करने का आसान तरीका
- बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बचत खाता कैसे खोलें? | मोबाइल से 5 मिनट में
- बैंक ऑफ बड़ौदा से क्रेडिट कार्ड कैसे लें? | पात्रता, दस्तावेज व अप्लाई प्रक्रिया
- बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन कैसे ले? | घर बैठे ऐसे ले बैंक ऑफ़ बड़ौदा से लोन
एसबीआई योनो से पैसे ट्रांसफर कैसे करे? (How to transfer money from SBI YONO ?)
- अगर आप भी योनो एसबीआई से पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तो उसके आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में SBI Yono App को डाउनलोड करना पड़ेगा।
- इसके बाद आपको registration करना होगा यदि आपने registration नहीं किया होगा तो कर ले।फिर अपने नेट बैंकिंग की login ID या पिन के द्वारा लॉगइन करे ।
- आईडी को लॉगइन हो जाने के बाद होम पेज पर अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे। पैसे ट्रांसफर करने के लिए यहां से yono pay option को सेलेक्ट करना है।
- इस ऑप्शन को सेलेक्ट हो जाने के बाद आपको Quick Transfer नाम का विकल्प दिखाई पड़ेगा। पैसे को ट्रांसफर करने के लिए इस विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप उसी बैंक में ट्रांसफर करना चाहते है तो उस बैंक का ऑप्शन मिल जाएगा और अन्य बैंक के लिए करना चाहते है तो Other Banks का ऑप्शन मिलेगा।
- अब आपसे जो डिटेल्स मांगी जाती है जैसे खाता धारक का नाम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड, राशि इत्यादि डिटेल्स को देना पड़ेगा।
- उसके उपरांत आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा इस पेज में आपको डिटेल्स को चेक करने को कहा जाता है चेक करने के बाद next पर क्लिक करे।
- इसके तुरंत बाद आपके बैंक के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। उसे आपको दर्ज करके सबमिट ऑप्शन का क्लिक कर लेना है।
- अब आपके स्क्रीन पर User payment in Successful करके show होगा और कुछ समय में Bank processing कर दिए गए account पर पैसे ट्रांसफर कर देता है।
- इस प्रकार Net banking एप्लीकेशन के द्वारा बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर कर सकते है
योनो एसबीआई एप के फायदे (Benefits of Yono SBI App)
योनो एप पेमेंट ट्रांसफर के लिए सबसे safe and secure app माना जाता है जिसके अनेक फायदे है इसके माध्यम से SBI customer बहुत से काम घर बैठे कर सकते है जैसे-
- SBI YONO App की help से ग्राहक बहुत ही आसानी से फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।
- इसके माध्यम से ग्राहक मात्र एक क्लिक से अपने अकाउंट का बैलेंस इंक्वायरी कर सकते हैं।
- योनो एसबीआई एप की सहायता से नया अकाउंट भी open किया जा सकता है हालाकि जिस ब्रांच में खाता खोला गया उसमें एक बार EKYC करानी पड़ती है.
- एसबीआई योनो से ग्राहक अपने अकाउंट का स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकता है इसलिए स्टेटमेंट की पीडीएफ सेव करके print भी लिया जा सकता है
- एसबीआई योनो में एफडी के बदले ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा मिल जाती है
- आप घर बैठे चेकबुक के लिए भी apply कर सकते है, इसमें खास बात यह है कि ग्राहक अपना एड्रेस चेंज भी कर सकता है
- आपको इस एप में हर तरह के इंश्योरेंस खरीदने की भी सुविधा मिल जाती है।
योनो एसबीआई से पैसे ट्रांसफर से जुड़े प्रश्न और उनके उत्तर
एसबीआई बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को सभी बैंकिंग की सेवाएं ऑनलाइन प्रदान करने के लिए एक YONO के नाम से एक Android application लांच किया गया है।
जी हां, आप योनो एसबीआई के माध्यम से ₹100000 ट्रांसफर कर सकते हैं इसके लिए बेनेफिशरी ऐड होना आवश्यक है तभी आप IMPS या NEFT के माध्यम से 100000 रुपए तक पैसा ट्रांसफर कर सकेगे।
योनो ऐप के माध्यम से यह नियुक्ति के द्वारा 24 घंटे में ₹1000000 तक ट्रांसफर कर सकते है ।
योनो एसबीआई में ओटीपी नहीं आए तब इसका कारण बैंक की टेक्निकल परेशानी हो सकती है कभी-कभी सरवर प्रॉब्लम की वजह से ओटीपी आने में टाइम लग जाता है।
जी हां, यह ऐप बिल्कुल फ्री में प्ले स्टोर पर मिल जाएगा आप प्लेस्टरे पर जाकर फ्री में SBI YONO App को डाउनलोड कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस लेख के माध्यम से आज हमने आप सभी के साथ योनो एसबीआई से पैसे ट्रांसफर कैसे करे? के बारे में विस्तार से बताया है हम आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा इस लेख में बताई गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको इस पोस्ट में बताई जाने वाली जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इससे अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य मजेदार जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहें।