पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें?

भारत सरकार के द्वारा भारत मे छुपे कालेधन (Black Money) को निकले और काले धन के बारे में सुनिश्चित डेटा पर नजर रखने के लिए इनकम टैक्स विभाग ने Pan card को Aadhar Card से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। ताकि देश मे छुपे काले धन को देश के विकास के लिए use में लाया जा सके। भारत के इनकम टैक्स विभाग के द्वारा Pan card को आधार कार्ड से link करने के नियम को जारी करने के बाद से ही देश मे बहुत सारा BlackMoney पकड़ा गया है।

जिसके बाद से ही Income tax department यह निर्देश जारी किए है कि 30 जून तक सभी पैन कार्ड धारकों को अपने PAN card को Aadhaar card से Linked करना होगा। यदि कोई व्यक्ति 30 जून तक अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नही करता है तो उससे 1000 रुपये का जुर्माना देना होगा साथ ही पैन कार्ड भी निष्क्रिय कर दिया जाएगा। अगर आपने अभी तक अपना पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नही किया है तो आपको अभी अपना PAN Card को Aadhar Card से  Link करना होगा।

अन्यथा आपको वित्तीय लेनदेन में समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं। अगर आप PAN Card को Aadhar Card से  Link कैसे करें? के बारे में जाना चाहते है तो आपके लिए हमारा यह लेख बहुत ही जरूरी होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको PAN Card को Aadhar Card से Link कैसे करें? तो चलिए शुरू करती है-

Table of Contents

किसी भी प्रकार के वित्तीय लेन देन के लिए पैन कार्ड एक बहुत ही Important Document है जिससे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा जारी किया जाता है। इसकी मदद चाहिए भारत का कोई भी नागरिक आसानी से किसी भी तरह का वित्तीय लेनदेन कर सकता है। बैंक से पैसे ट्रांसफर करने या लोन आदि की सुविधा प्राप्त करने के लिए पैन कार्ड की मांग की जाती है।

पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें

जिन लोगों की आय बहुत अधिक होती है उन्हें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को टैक्स के रूप में अपने आय का कुछ हिस्सा देना पड़ता है लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जो टैक्स की चोरी करते हैं। टेक्स होने वाली चोरी को रोकने तथा काले धन पर रोक लगाने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ऑफ इंडिया ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है।

ताकि सभी आधार कार्ड और पैन कार्ड धारक नागरिकों के अकाउंट पर नजर रखी जा सके। 20 जून तक प्रत्येक पैन कार्ड धारक का पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है यदि नागरिक ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें जुर्माना देना होगा।। देश के नागरिकों को अपना पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने के लिए सरकारी विभागों में चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

ये भी जाने – PM Kisan Samman Nidhi Yojana Payment Status Check Online: पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करे?

इसलिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा अब पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है जिसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानने के लिए आप तो हमारा यह देख पूरा लास्ट तक पढ़ना होगा इसलिए इसमें हम आपको पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का तरीका बताएंगे-

जिन देशवासियों ने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है और यदि अब वह अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को एक दूसरे से लिंक करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा नीचे बताए गए कुछ आसान से चरणों का पालन करके आसानी से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार के नीचे दिए गए हैं-

Total Time: 30 minutes

पोर्टल वेबसाइट पर जाएं –

Pan card को Aadhar Card से लिंक करने के लिए सर्वप्रथम आपको Incometaxindiaefiling की Official website पर जाना होगा।

Account Register करें –

इसके बाद यहाँ आपको सभी व्यक्तिगत जानकारी Fill करके Account Registered करना होगा।
Account Registered करने के लिए आपको एक User Type का सेक्शन मिलेगा आपको User Type पर क्लिक करके individual के विकल्प को select करना है। और Continue पर क्लिक करना होगा

Continew पर क्लिक करें –

Account Registered करने के लिए आपको एक User Type का सेक्शन मिलेगा आपको User Type पर क्लिक करके individual के विकल्प को select करना है। और Continue पर क्लिक करना होगा।

डिटेल भरें –

इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज Open होगा जिसमें आपको Pan Card Number, Date of Birth Enatr करके  Continue को बटन दबाना है।

सबमिट बटन पर क्लिक करें –

अब आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको मांगेगी सभी व्यक्तिगत जानकारी को भरना होगा। और Submit पर क्लीक कर देना है।

Login करें –

इतना करते ही आपका Account Registered पूरा हो जाएगा और आपके सामने Incometaxindiaefiling की Official website Login Page Open होगा आपको अपना User ID और पासवर्ड डालकर Login करना होगा

Link Adhar के विकल्प पर क्लिक करें –

इसके बाद आपको Profile Setting में जा कर Link Aadhar पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज आएगा।

सफल हुआ –

इस तरह से आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करा सकते हैं। जिसके बारे में कन्फर्मेशन मैसेज आपके रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर मिलेगा।

ओटीपी के द्वारा नागरिक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करा सकेंगे?

भारत के नागरिको को पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए भारत सरकार ने OTP के द्वारा Pan कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की सुविधा शुरू की है जिसके लिए सरकार ने एक Tollfree Number लांच किया है जिससे आप अपने रजिस्ट्रेशन Mobile Number से Call करके PAN Card को Aadhar Card से  Link कर सकते है। OTP के द्वारा पैन कार्ड को आधार कार्ड तभी लिंक कर सकते है जब आपके पास आधार कार्ड से लिंक Mobile Number होगा।

अगर link aadhar card और pancard नही जुड़ता है तो निचे दिए नोट पढ़े जो निम्न कारण हो सकते है.

  • आधार कार्ड तथा पैन कार्ड में लाभर्ति का नाम एक समान न होना।
  • पैन कार्ड और आधार कार्ड में नागरिक की जन्मतिथि का अलग अलग होना।
  • दोनों में दिए गए विवरण जैसे- एड्रेस, लिंग, पिता का नाम आदि गलत या अलग होना।

Note:- ध्यान रहे अगर PanCard से Aadhar card से linking नही होता है तो OTP CODE द्वारा link किया जा सकता है, Pancard Aadhar card से link नही होने के कारण से हो सकते है।

पैन कार्ड क्या होता है?

यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है जिससे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा सभी नागरिको के लिए जारी किया जाता है इस दस्तावेज की हेल्प से ही नागरिक वित्तीय लेन देन कर सकते है।

पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करना क्यों जरूरी है?

पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करना इसलिए जरूरी है ताकि भारत सरकार हर नागरिक के वित्तीय लेन देन से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सके। और देश मे छुपा कला धन प्राप्त हो सके।

आधार कार्ड का पैन कार्ड से लिंक होने में कितना समय लगता है?

आधार कार्ड का पैन कार्ड से लिंक होने में 5 से 45 दिन का समय लग सकता है लेकिन OTP के द्वारा पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने पर सिर्फ 48 घण्टे का समय लगता है।

पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक न हो तो क्या करे?

इसके लिए आपको अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड में दी गयी सभी जानकारी चेक करनी होगी और अगर कोई त्रुटि हो तो उससे सही करना होगा।

पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने पर क्या होगा।

अगर आप अपने पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक नही करते है तो आपको सरकार को 1000 का जुर्माना देना होगा।

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट के द्वारा हमने अपने पाठकों के लिएपैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने की पूरी प्रोसिस के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की है अगर आपको हमारी पोस्ट पसन्द आयी हो या आप इससे सम्बंधित कुछ अन्य प्रश्न पूछना चाहते है तो कमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a Comment