वीपीएन क्या है? | वीपीएन कैसे काम करता है? | VPN In Hindi

Virtual Private Network: अगर आप internet का इस्तेमाल करते है तो आपने कभी ना कभी VPN का नाम जरूर सुना होगा, आज के अपने इस आर्टिकल में हम VPN के बारे में आपको सभी जरुरी जानकारी देगे कि VPN (Virtual Private Network) क्या होता है, VPN कैसे काम करता है। इसके अलावा आपको इस आर्टिकल में और भी रोचक जानकारी मिलेगी। तो अगर आप इस VPN के बारे में जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

जब आप इन्टरनेट का इस्तेमाल कर रहे होते है तो कई बार ऐसा होता है कि कोई वेबसाइट आपके फ़ोन या कंप्यूटर पर नही open होती है। तो एस तरह की वेबसाइट को open करने के लिए हम VPN का इस्तेमल करते है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको VPN यूज़ करने के बारे में बतायेगे कि आप किस प्रकार इसको अपने स्मार्टफोन या फिर अपने कंप्यूटर में इसका इस्तेमाल कर सकते है। VPN का इस्तेमाल अपने पब्लिक IP address को हाईड करने के लिए भी प्रयोग किया जाता है।

VPN क्या है? | What is VPN

VPN का फुल फॉर्म वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (virtual Private Network) होता है। जिसका मतलब होता है कि जब आप इस VPN को अपने स्मार्टफोन पर यूज़ करते है तो आपके फ़ोन पर एक वर्चुअल नेटवर्क बन जाता है, जिससे आपके फ़ोन से जाने वाला इन्टरनेट ट्रैफिक एक वर्चुअल रूट से होकर जाता है जिससे आपका डाटा सिक्योर हो जाता है और जिसके आपका ISP भी नही देख सकता है कि आप इन्तेरेंट पर कौन कौन सी वेबसाइट पर विजिट कर रहे हो।

वीपीएन क्या है वीपीएन कैसे काम करता है

बिना VPN के इन्टरनेट का इस्तेमाल करते समय कोई वेबसाइट या फिर कोई यूआरएल open नही होता है, आपको पता है कि ऐसा क्यों होता है कि वह वेबसाइट open नही होती है और जबकि बाकि वेबसाइट open हो जाती है।

क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों होता है, अगर नही जानते तो आपको बता दू कि ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आपके ISP ने उस वेबसाइट को बैन कर रखा है और इसलिए वह वेबसाइट आपके उस नेटवर्क पर नही खुलती है। लेकिन आप VPN का इस्तेमाल करके उस वेबसाइट को open कर सकते है।

VPN कैसे काम करता है? | How does VPN work

अब जब आप यह जान गये है कि VPN क्या होता है तो आप यह जरुर जानना चाहते होगे कि आखिर यह VPN कैसे काम करता है। अब हम आपको यही बताने जा रहे है कि एक VPN कैसे काम करता है। आसान भाषा में कहे तो जब आप अपने स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर या फिर अपने राऊटर पर VPN एक्टिवेट करते है तो यह आपके फ़ोन और आप इन्टरनेट के जिस सर्वर पर कुछ भी सर्च कर रहे है या उसके बीच में एक वर्चुअल रूट बना देता है।

जिससे आपके फ़ोन और सर्वर के बीच बन जाने वाला रूट पूरी तरह से एन्क्रिप्ट होता है और इसमें आपके फ़ोन से जाने वाला और आने वाला इन्टरनेट ट्रैफिक भी एन्क्रिप्ट हो जाता है। जिससे आपका कोई भी थर्ड पार्टी आपके उस ट्रैफिक को नही पढ़ सकती है कि यह यूजर इन्तेरेंट पर क्या सर्च कर रहा है या फिर क्या डाउनलोड कर रहा है। इस तरह अगर आप अपने नेटवर्क पर  VPN का इस्तेमाल करते है तो आपका इन्टरनेट ट्रैफिक सिक्योर रहता है और आपकी प्राइवेसी भी सिक्योर रहती है।

हमें VPN क्यों यूज़ करना चाहिए? | Why should we use VPN

अपने नेटवर्क पर VPN यूज़ करने के काफी फायदे है। VPN का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इससे आपके फ़ोन से जाने वाला या आपके फ़ोन पर आने वाला इन्टरनेट ट्रैफिक पूरी तरह से एन्क्रिप्ट हो जाता है, इससे कोई आपके इन्टरनेट ट्रैफिक नजर नही रख सकता है।

इसके साथ ही VPN के यूज़ से आपका पब्लिक IP address भी hide हो जाता है जो कि आपके लिए काफी अच्छा रहता है क्योंकि अगर किसी हैकर के पास आपका IP address पहुँच जाता है तो वह आपके उस IP address से आपके नेटवर्क पर किसी भी तरह का कोई भी वायरस भेज सकता है और आपके डाटा को चुरा भी सकता है।

आज के समय में ऐसे कई device बन चुके है जो आपके में इन्टरनेट ट्रैफिक को काफी आसानी से capcture कर लेते है, जिससे आपकी प्राइवेसी के लिए काफी खतरा होता है। मान लो आप बिना VPN यूज़ किये हुए अपने एक  फ्रेंड को फोटो सेंड कर रहे है और कोई हैकर उस समय आपके फ़ोन से निकले ट्रैफिक को capcture कर लेता है तो वह हैकर उस डाटा को काफी आसानी से देख सकता है कि इसमें क्या है।

लेकिन वही अगर आप अपने नेटवर्क पर VPN का यूज़ कर रहे होते है तो हैकर उस डाटा को capcture कर लेता है लेकिन उस समय उस हैकर को वह डाटा एन्क्रिप्टेड फॉर्म में मिलेगा और वह उस डाटा को तभी देख सकता है जब वह उस डाटा को डिक्रिप्ट कर लेगा।

लेकिन किसी VPN के डाटा को डिक्रिप्ट करना बहुत ही बड़ा काम है जो काफी मुशिकल है। इसके अलावा आप अपने नेटवर्क पर VPN का यूज़ करके वो सभी वेबसाइट को एक्सेस कर सकते है जो आपके देश में बैन की गयी है या फिर आपके ISP ने उनको बैन कर रखा है।

अपने स्मार्टफोन या अपने कंप्यूटर पर VPN को कैसे यूज़ करे? | How to use VPN on your smartphone or your computer

अब आप समझ ही गये होगे कि VPN को यूज़ करना कितना जरुरी होता है, इसलिए अब अगर आप अपने नेटवर्क पर VPN का यूज़ करना चाहते है तो आप नीचे बताये जा रहे निर्देशों को पढ़कर VPN का इस्तेमाल कर सकते है।

अपने Computer में VPN को कैसे Set करे? | How to set up VPN in your computer

यदि आप अपने Computer में VPN को यूज़ करना चाहते हैं तब इसके लिए आपको Opera Developer Software का इस्तमाल करना होगा। बस आपको उस software को download कर install करना होगा। भारत में सबसे ज्यादा लोग माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को इस्तेमाल करते है। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको विंडोज में VPN यूज़ करने के बारे में बतायेगे।

अपने कंप्यूटर में VPN  को दो तरह से यूज़ कर सकते है, यहाँ हम आपको VPN  यूज़ करने के सभी तरीके बतायेगे।

  • पहले तरीके में आपको सबसे पहले आपको VPN का एक्टिवेशन खरीदना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने कंप्यूटर की सेटिंग में जाना होगा, इसके बाद आपको नेटवर्क सेटिंग में जाना होगा।
  • विंडोज के नेटवर्क सेटिंग में आपको VPN का एक आप्शन दिखाई देगा, आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होगा और इसके बाद आपको “Add new VPN Connection”  का एक आप्शन दिखाई देगा,
  • इसके बाद कुछ आपको कुछ जनकारी भरनी होगी जो आपको अपना VPN खरीदते समय मिली होगी, जैसे VPN का नाम, कनेक्शन का नाम, कनेक्शन का address, यूजर नेम। पासवर्ड आदि भरना होगा और इसके बाद आपको सेव कर देना होगा।
  • इसके बाद आप इस VPN कनेक्शन को कनेक्ट पर क्लिक करके यूज़ कर सकते है।

अगर आप इस बताये गये तरीके को यूज़ नही करना चाहते है तो आप नीचे बताये जा रहे आसान तरीके को यूज़ कर सकते है।

  • इस प्रोसेस में आपको अपने विंडोज के app स्टोर में जाना होगा और इसके बाद उस app स्टोर से किसी भी अच्छे VPN app को डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको उसका subscription लेना होगा। याद रहे आप कभी भी फ्री VPN का यूज़ ना करें, यह आपकी प्राइवेसी के लिए काफी खतरनाक हो सकते है।
  • इसके बाद आप इस app को open कर लीजिये और इसे अपने नेटवर्क से कनेक्ट कर लीजिये। इस तरह आप कंप्यूटर पर बिना किसी परेशानी के VPN का इस्तेमाल कर सकते है।

अपने स्मार्टफोन पर VPN का इस्तेमाल कैसे करें? | How to use VPN on your smartphone

अगर आप अपने स्मार्टफोन पर भी VPN का इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए भी काफी आसान प्रोसेस है जिससे आप नीचे पढ़ सकते है और अपने स्मार्टफोन में VPN का इस्तेमाल कर सकते है।

  • अपने स्मार्टफोन पर VPN का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन के app स्टोर पर जाना होगा और उसमे VPN को सर्च करना होगा, सर्च करते ही आपके सामने कई Apps आ जायेगे।
  • अब आपको इन apps में से वो एप्लीकेशन सेलेक्ट करना होगा जिसका अपने सब्सक्रिप्शन ले रखा है, अगर आपने किसी एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन नही लिया है तो आप किसी भी अच्छे app को डाउनलोड करके उसका सब्सक्रिप्शन ले सकते है।
  • इसके बाद आप उस app को open कीजिये और उसमे आपको “Connect” का एक बटन दिखाई देगा, आपको उस आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप VPN से कनेक्ट हो जायेगे और आप बिना किसी परेशानी के इन्टरनेट पर safely सुफ्रिंग कर सकते है।

विंडोज के लिए बेस्ट VPN एप्लीकेशन | Best VPN Application for Windows

अगर आप app स्टोर पर VPN सर्च करते है वहां आपको कई VPN apps मिल जायेगे, लेकिन इन Apps में आपको कई Apps सिर्फ आपके पैसे ले लेते है और आपको अच्छी सर्विस नही देते है। यहाँ हम कुछ अच्छे Apps के बारे में बता रहे है जो विंडोज के लिए काफी बेहतर है और काफी अच्छी सर्विस प्रोवाइड कराते है। बेस्ट VPN Apps की सूची नीचे दी जा रही है।

  1. Cyber Ghost
  2. ZPN connect
  3. Hotspot Shield
  4. Total VPN
  5. Open VPN
  6. Finch VPN
  7. Zen mate
  8. Windscribe
  9. Tunnel Bear
  10. Surf Easy

Smartphone के लिए Best VPN एप्लीकेशन | Best VPN Application for SmartPhone

जैसा कि हमने आपको विंडोज के लिए बेस्ट VPN बताये है, इसी तरह हम आपको स्मार्टफोन के लिए भी कुछ सबसे अच्छे एप्लीकेशन बता रहे है जो काफी अच्छी VPN सर्विस को प्रोवाइड करते है। अगर आप अपने स्मार्टफोन के लिए VPN Apps सर्च कर रहे है तो आप इनमे से किसी को यूज़ कर सकते है।

  1. Express VPN
  2. Thunder VPN
  3. Windscribe
  4. Nord VPN
  5. Tiger VPN
  6. Safer VPN
  7. Buffered VPN

VPN के फायदे | Benefits of VPN

VPN यूज़ करने के अपने कई फायदे है जिनके बारे में नीचे बताया जा रहा है।

  • VPN का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह हमारे नेटवर्क को एन्क्रिप्ट कर देता है, जिससे हम इन्टरनेट पर सुरक्षित रूप से web ब्राउज़िंग कर सकते है या कुछ भी डाउनलोड कर सकते है।
  • जब आप एक पब्लिक wifi से अपने फ़ोन को कनेक्ट करते है तब यह पूरी तरह से असुरक्षित होता है इसलिए उस समय भी हम VPN का इस्तेमाल करते है जो हमे पब्लिक wifi पर भी नेटवर्क में सुरक्षा प्रदान करता है।
  • VPN हमारे फ़ोन के आने वाले और जाने वाले दोनों तरह के नेटवर्क को सुरक्षित रखता है और फोन से जाने वाले और आने वाले ट्रैफिक को एन्क्रिप्ट रखता है।
  • VPN की मदद से आप उन सभी वेबसाइट को एक्सेस कर सकते है जो आपके देश में आपके ISP द्वारा बैन की गयी है और उस उस सभी कंटेंट को भी एक्सेस कर सकते है।
  • VPN आपकी प्राइवेसी को आपके ISP से बचाता है। क्योंकि अगर आप VPN यूज़ नही करते है तो आपका ISP देख सकता है कि आप किस किस site पर विजिट कर सकते है।

निष्कर्ष

आज हमने आपको वीपीएन क्या है? | वीपीएन कैसे काम करता है? | VPN In Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की है। आशा करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

बाकी अगर आपको VPN In Hidni के बारे में कुछ जानना है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। हमारी टीम आपके साथ जुड़कर जल्द आपकी सहायता करेगी।

Leave a Comment