Rajasthan GK Questions PDF in Hindi 2024: राजस्थान राज्य जिसका इतिहास काफी अनोखा और पुराना रहा है। इसलिए राजस्थान से जुड़े प्रश्न उत्तर अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते है। अगर आप Rajasthan Railway Exam ya Rajsthan Police Exam की तैयारी कर रहे हैं। तो आपको बता होगा कि इन परीक्षाओं में राजस्थान जीके प्रश्न उत्तर 2024 काफी पूछे जाते है।
इसलिए आज हम आपके साथ अपने इस लेख के माध्यम से Rajasthan GK Question With Answer In Hindi को आपके साथ साझा करने जा रहे है। जो आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते है। आप हमारा लेख अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें-
Rajasthan GK Questions in Hindi 2024
Rajsthan GK Question PDF In Hindi 100 से भी ज्यादा नीचे हमने साझा किए है। अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। तो हम आपको सलाह देंगे कि आपको नींचे दिए गए प्रश्नों को जरूर पढ़ना चाहिए। परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ आपके नॉलेज के लिए भी यह प्रश्न काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं तो आइए जानते है-
1-25: राजस्थान का इतिहास
राजस्थान की राजधानी कौन सी है?
जयपुर
राजस्थान का प्राचीन नाम क्या था?
राजपुताना
मेवाड़ के संस्थापक कौन थे?
बप्पा रावल
हल्दीघाटी का युद्ध कब हुआ था?
1576 में
हल्दीघाटी का युद्ध किनके बीच लड़ा गया था?
महाराणा प्रताप और अकबर के बीच
राजस्थान के किस शासक ने अकबर के साथ संधि की थी?
राजा मानसिंह
कुम्भलगढ़ किले का निर्माण किसने करवाया?
महाराणा कुम्भा
रणथंभौर का किला किसने बनवाया था?
चौहान शासकों ने
पुष्कर मेला किस जिले में लगता है?
अजमेर
रानी पद्मिनी किस किले से संबंधित थीं?
चित्तौड़गढ़
राजस्थान का सबसे बड़ा दुर्ग कौन सा है?
चित्तौड़गढ़ का किला
जोधपुर के संस्थापक कौन थे?
राव जोधा
बीकानेर की स्थापना किसने की थी?
राव बीका
किस शासक ने जयपुर की स्थापना की थी?
महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय
जल महल कहाँ स्थित है?
जयपुर में
थार के मरुस्थल को किस नाम से जाना जाता है?
ग्रेट इंडियन डेजर्ट
राजस्थान का वह प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कौन सा है, जहाँ दुनिया का एकमात्र ब्रह्मा मंदिर है?
पुष्कर
राजस्थान के पहले मुख्यमंत्री कौन थे?
हीरा लाल शास्त्री
राजस्थान का सबसे प्राचीन पर्वत कौन सा है?
अरावली पर्वत श्रृंखला
कनक सागर पक्षी अभयारण्य कहाँ स्थित है?
बूंदी
राजस्थान में किस स्थान को ‘पन्ना धाय’ की वीरता के लिए जाना जाता है?
चित्तौड़
महाराणा प्रताप का घोड़ा कौन सा प्रसिद्ध था?
चेतक
किस राजा ने ‘जलदुर्ग’ का निर्माण करवाया था?
महाराजा जयसिंह द्वितीय (जयगढ़ किला)
राजस्थान में कुल कितने जिले हैं?
50 जिले (2023 के अनुसार)
प्रथम जाट रियासत कौन सी थी?
भरतपुर
26-50: राजस्थान का भूगोल
राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन सा है? (क्षेत्रफल के अनुसार)
जैसलमेर
राजस्थान की सबसे बड़ी झील कौन सी है?
सांभर झील
राजस्थान की मुख्य नदी कौन सी है?
चम्बल नदी
राजस्थान का कौन सा शहर ‘सूर्य नगरी’ के नाम से प्रसिद्ध है?
जोधपुर
थार मरुस्थल का सबसे बड़ा शहर कौन सा है?
जैसलमेर
राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौन सा है? (क्षेत्रफल के अनुसार)
धौलपुर
अरावली पर्वतमाला का सर्वोच्च शिखर कौन सा है?
गुरु शिखर (माउंट आबू)
राजस्थान में रेगिस्तानी इलाकों को किस नाम से जाना जाता है?
मारवाड़
राजस्थान का कौन सा क्षेत्र काले हिरणों के लिए प्रसिद्ध है?
ताल छापर अभयारण्य (चूरू)
भारत में किस मरुस्थल को ‘रेगिस्तान की भूमि’ कहा जाता है?
थार मरुस्थल
माउंट आबू किस जिले में स्थित है?
सिरोही
राजस्थान का कौन सा शहर ‘झीलों की नगरी’ कहा जाता है?
उदयपुर
पश्चिमी राजस्थान में कौन सा प्रमुख मरुस्थल स्थित है?
थार मरुस्थल
राजस्थान का कौन सा शहर ‘गुलाबी नगरी’ के नाम से जाना जाता है?
जयपुर
राजस्थान में कौन सा राष्ट्रीय उद्यान बाघों के लिए प्रसिद्ध है?
रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में स्थित है?
भरतपुर
मरुस्थलीय क्षेत्र में पानी इकट्ठा करने के लिए कौन सी प्राचीन पद्धति प्रसिद्ध है?
टांका प्रणाली
राजस्थान के किन जिलों में खारे पानी की झीलें पाई जाती हैं?
नागौर और पाली
राजस्थान में किस प्रकार की मिट्टी सबसे अधिक पाई जाती है?
बालू मिट्टी (रेतीली मिट्टी)
राजस्थान का कौन सा अभयारण्य ‘पक्षियों का स्वर्ग’ कहा जाता है?
केवलादेव घना अभयारण्य
पानी का सबसे बड़ा स्रोत राजस्थान में कौन सा है?
इंदिरा गांधी नहर
राजस्थान में ‘मरुस्थल विकास कार्यक्रम’ कब शुरू हुआ था?
1977-78
कौन सा क्षेत्र राजस्थान का सबसे अधिक वर्षा वाला क्षेत्र है?
माउंट आबू
राजस्थान में कौन सा जिला सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित है?
सिरोही (माउंट आबू)
राजस्थान की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
बनास नदी
51-75: राजस्थान की संस्कृति
राजस्थान का कौन सा नृत्य विश्व प्रसिद्ध है?
घूमर नृत्य
किस उत्सव में ऊंटों की रेस आयोजित की जाती है?
पुष्कर मेला
राजस्थान का कौन सा लोकगीत बहुत प्रसिद्ध है?
पधारो म्हारे देश
राजस्थान के किस शहर को ‘नीली नगरी’ कहा जाता है?
जोधपुर
राजस्थान के किस क्षेत्र में कालबेलिया नृत्य प्रचलित है?
जोधपुर और बीकानेर
मेवाड़ का कौन सा नृत्य बहुत प्रसिद्ध है?
कच्छी घोड़ी
राजस्थान में कौन सा त्यौहार ‘पतंग उत्सव’ के रूप में मनाया जाता है?
मकर संक्रांति
राजस्थान में कौन सी भाषा मुख्य रूप से बोली जाती है?
हिंदी और राजस्थानी
राजस्थान का राजकीय पशु कौन सा है?
चिंकारा
राजस्थान का राजकीय पक्षी कौन सा है?
गोडावण (ग्रेट इंडियन बस्टर्ड)
राजस्थान का राज्य फूल कौन सा है?
रोहिड़ा
राजस्थान का राज्य वृक्ष कौन सा है?
खेजड़ी
किस राजा ने जयपुर में जंतर मंतर का निर्माण कराया था?
सवाई जयसिंह द्वितीय
किस त्योहार को ‘मरु महोत्सव’ के नाम से जाना जाता है?
जैसलमेर का मरु महोत्सव
राजस्थान का प्रमुख लोक संगीत वाद्य यंत्र कौन सा है?
रावणहत्था
किस क्षेत्र को राजस्थान का ‘संगीत नगरी’ कहा जाता है?
जैसलमेर
राजस्थान की महिला पारंपरिक पोशाक कौन सी है?
घाघरा-चोली
राजस्थान की पारंपरिक पुरुष पोशाक कौन सी है?
धोती-कुर्ता और पगड़ी
कुंभलगढ़ उत्सव कहाँ मनाया जाता है?
कुंभलगढ़ किला, राजसमंद
किस कला में राजस्थान की पहचान है?
ब्लॉक प्रिंटिंग और बांधनी
चोखी ढाणी किस शहर में स्थित है?
जयपुर
राजस्थान में ‘गणगौर’ त्यौहार कब मनाया जाता है?
चैत्र महीने में
राजस्थान का कौन सा शहर ‘हवेलियों का शहर’ कहा जाता है?
बीकानेर
राजस्थान की ‘फड़ चित्रकला’ किससे संबंधित है?
लोक कथाओं और देवताओं की कहानियों से
ये भी जाने –
- 50+ सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर: सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न 2024
- Railway GK Question In Hindi | रेलवे सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर | Railway Question
- Physics GK In Hindi: भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
- Biology Gk Question In Hindi: जीवविज्ञान से जुड़े प्रश्न – उत्तर
निष्कर्ष
आज हमने आपको अपने इस लेख में 100 + Rajasthan GK Questions PDF in Hindi 2024: राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न 2024 को साझा किया है। जो आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते है।