Sport GK In Hindi: खेल से जुड़े प्रश्न

Sport GK Reelated FAQ In Hindi: मित्रो अगर आप किसी भी तरह की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको पता होगा कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जेनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्न जरूरी पूछें जाते है। जब हम जीके प्रश्न उत्तर की बात करते है तो खेल जगत से जुड़े प्रश्न उत्तर हर परीक्षा में पूछें जाते है।

इसलिए आज हमने अपने इस आर्टिकल में Sport GK In Hindi: खेल से जुड़े प्रश्न को साझा किया है। जो आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते है। तो अगर आप भी किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। तो आपको हमारे इस लेख में दिए गए Sport GK Related FAQ In Hindi को जरूर पढ़ना चाहिए।

Table of Contents

खेल से जुड़े प्रश्न | Sport GK In Hindi

खेल (Sport) को सिर्फ भारत में नहीं बल्कि दुनिया भर काफी महत्वता दी जाती है. यही कारण है की आज परीक्षाओं में भी स्पोर्ट से जुड़े प्रश्न उत्तर पूछा जाता है। ऐसे में अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको परीक्षा में आने वाले स्पोर्ट प्रश्नों को हल करने के लिए आपको Sports GK In Hindi पर अच्छी पकड़ बनानी है. नीचे हमने आपके साथ कुछ खेल से जुड़े प्रश्न और उनके उत्तर को शेयर किया है जो आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते है –

युकी भांवरी का संंबंध किस खेल से है ?

(A) टेनिस
(B) तैराकी
(C) बैडमिंटन
(D) क्रिकेट
उत्तर – (A) टेनिस

अर्जुन पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रदान किए जाते हैं ?

(A) सिनेमा
(B) साहित्य
(C) खेल-कूद
(D) विज्ञान
उत्तर -(C) खेल-कूद

D. C. M ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है?

(A) हॉकी
(B) क्रिकेट
(C) फुटबॉल
(D) गोल्फ
उत्तर -(C) फुटबॉल

माइकल फेल्प्स किस खेल से सम्बन्धित हैं?

(A) क्रिकेट
(B) बिलियर्डस्
(C) शतरंज
(D) तैराकी
उत्तर -(D) तैराकी

अर्जुन पुरस्कार कब प्रारम्भ हुआ?

(A) 1989
(B) 1899
(C) 1961
(D) 1997
उत्तर – (C) 1961

सर डॉन ब्रैडमैन ने किस खेल में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है?

(A) फुटबॉल
(B) मुक्केबाजी
(C) क्रिकेट
(D) शतरंज
उत्तर -(C) क्रिकेट

भारत के किस निशानेबाज ने लंदन ओलंपिक खेलों (2012) में रजत पदक प्राप्त किया?

(A) विजय कुमार
(B) राज्यवर्द्धन सिंह राठौर
(C) मानवजीत सिंह संधू
(D) समरेश जंग
उत्तर – (A) विजय कुमार

स्पर्श रेखा किस खेल से सम्बन्धित है?

(A) तैराकी
(B) कबड्डी
(C) फुटबॉल
(D) मुक्केबाजी
उत्तर – (B) कबड्डी

आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस-2012 के पुरुष एकल विजेता कौन हैं?

(A) नोवाक जोकोविच
(B) राज्यवर्द्धन सिंह राठौर
(C) मैस्क मिरनुई
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(A) नोवाक जोकोविच

थ्री सेकण्डस् किस खेल से सम्बन्धित हैं?

(A) मुक्केबाजी
(B) बास्केटबॉल
(C) बिलियर्ड्स
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) बास्केटबॉल

ईरानी कप का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस खेल से है?

(A) हॉकी
(B) पोलो
(C) क्रिकेट
(D) फुटबॉल
उत्तर – (C) क्रिकेट

सानिया मिर्जा निम्नलिखित में से किस खेल के लिए चर्चित है?

(A) एथलेटिक्स
(B) लॉन टेनिस
(C) बास्केटबॉल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(B) लॉन टेनिस

अपर कट किस खेल से सम्बन्धित हैं?

(A) बॉक्सिंग
(B) क्रिकेट
(C) तैराकी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) क्रिकेट

खो-खो में कितनी क्रॉस लेन्स होती है?

(A) 5
(B) 8
(C) 11
(D) 9
उत्तर – (B) 8

हॉकी का जादूगर किसे कहते हैं?

(A) विजय कुमार
(B) समरेश जंग
(C) मेजर ध्यानचन्द
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) मेजर ध्यानचन्द

निम्नलिखित में से कौन हॉकी का खिलाड़ी नहीं है?

(A) पृथ्वीपाल सिंह
(B) अशोक कुमार
(C) जी एस. रामचन्द
(D) बलवीर सिंह
उत्तर – (C) जी एस. रामचन्द

किस खिलाड़ी को वर्ष 2012 का राजीव गांधी खेलरत्न सम्मान प्रदान किया गया है?

(A) योगेश्वर दत्त
(B) सुशील कुमार
(C) विजय कुमार
(D) विजेंदर सिंह
उत्तर -(A) योगेश्वर दत्त

अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के अध्यक्ष कौन हैं?

(A) जॉर्ज बुश
(B) जैक्स रोगे
(C) ज्याफ हावर्थ
(D) किम ह्यूज
उत्तर – (B) जैक्स रोगे

लंदन में 2012 में आयोजित 30 वें ओलम्पिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक किस देश ने जीते?

(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) जापान
(D) रूस
उत्तर – (A) अमेरिका

कनाडा का राष्ट्रीय खेल क्या है?

(A) बेसबॉल
(B) आइस हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) आइस हॉकी

संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय खेल क्या है?

(A) आइस हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) बेसबॉल
(D) हैण्डबॉल
उत्तर – (C) बेसबॉल

भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है?

(A) कबड्डी
(B) क्रिकेट
(C) शतरंज
(D) हॉकी
उत्तर – हॉकी

जापान का राष्ट्रीय खेल क्या है?

(A) क्रिकेट
(B) कबड्डी
(C) शतरंज
(D) जूडो
उत्तर – (D) जूडो

पोलो खेल का प्रचलन भारत के किस राज्य में हुआ?

(A) बिहार
(B) मणिपुर
(C) असम
(D) कर्नाटका
उत्तर -(B) मणिपुर

भारत में पोलो खेल का प्रचलन किसने प्रारम्भ किया था?

(A) तुर्क
(B) पुर्तगाली
(C) यूनानी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) तुर्क

कबड्डी खेल का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है?

A) चीन
(B) जापान
(C) भारत
(D) रूस
उत्तर -(C) भारत

शतरंज खेल का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है?

(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) इंग्लैंड
उत्तर – (A) भारत

क्रिकेट खेल का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है?

(A) जापान
(B) इंग्लैंड
(C) चीन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(B) इंग्लैंड

क्रिकेट के आधुनिक संस्करण ‘ सुपरमैक्स क्रिकेट ‘ की शुरुआत कहाँ हुई है?

(A) रूस
(B) आस्ट्रेलिया
(C) न्यूजीलैंड
(D) भारत
उत्तर -(B) आस्ट्रेलिया

वाटर पोलो में एक पक्ष में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है?

(A) 9
(B) 10
(C) 8
(D) 7
उत्तर – (D) 7

पोलो में प्रत्येक पक्ष में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है?

(A) 3
(B) 2
(C) 4
(D) 9
उत्तर -(C) 4

बेसबॉल में प्रत्येक पक्ष में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है?

(A) 7
(B) 9
(C) 11
(D) 6
उत्तर -(B) 9

वॉलीबॉल की प्रत्येक टीम में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है?

(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12
उत्तर – (A) 6

बास्केटबॉल के प्रत्येक पक्ष में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है?

A) 9
(B) 10
(C) 4
(D) 5
उत्तर -(D) 5

पोलवाल्ट का बादशाह किसे कहा जाता है?

(A) रिआन बोथा
(B) सर्गेई बुबका
(C) एम्मा जॉर्ज
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) सर्गेई बुबका

क्रिकेट खिलाड़ियों के मध्य बॉलीवुड के नाम से जाना जाता है?

(A) विनोद काम्बली
(B) शेन वार्न
(C) सचिन
(D) सौरभ गांगुली
उत्तर -(B) शेन वार्न

ग्रेट डिलेयर उपनाम से कौन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर जाना जाता है?

(A) स्टीव बकनर
(B) डिकी बर्ड
(C) डेविड शेफर्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(B) डिकी बर्ड

लिटिल मास्टर के नाम से कौन भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी जाना जाता है?

(A) सौरभ गांगुली
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) सुनील गावस्कर
(D) विनोद काम्बली
उत्तर -(C) सुनील गावस्कर

बॉम्बे बॉम्बर किस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर का उपनाम है?

(A) सचिन तेंदुलकर
(B) विनोद काम्बली
(C) सौरभ गांगुली
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(A) सचिन तेंदुलकर

टर्बिनेटर के नाम से जाने जाते हैं?

(A) मुरली कार्तिक
(B) सुरेश रैना
(C) महेंद्र सिंह धोनी
(D) हरभजन सिंह
उत्तर -(D) हरभजन सिंह

पोलवाल्ट के बादशाह सर्गेई बुबका का सम्बन्ध किस देश से है?

(A) यूक्रेन
(B) रूस
(C) आस्ट्रेलिया
(D) न्यूजीलैंड
उत्तर -(A) यूक्रेन

साइकिलिंग का खेल परिसर क्या कहलाता है?

(A) वेलोड्रम
(B) रिंक
(C) रेंज
(D) कोर्स
उत्तर -(A) वेलोड्रम

वर्ष 1978 में फीफा विश्वकप का ख़िताब किस टीम ने जीता था?

(A) साउथ कोरिया फुटबॉल टीम
(B) उरुग्वे फुटबॉल टीम
(C) अर्जेंटीना फुटबॉल टीम
(D) इंग्लैंड फुटबॉल टीम
उत्तर -(C) अर्जेंटीना फुटबॉल टीम

निम्न में कौन सी फुटबॉल टीम बार फीफा वर्ल्ड कप में सबसे अधिक बार टॉप 4 में रही है?

(A) उरुग्वे फुटबॉल टीम
(B) इटली फुटबॉल टीम
(C) ब्राज़ील फुटबॉल टीम
(D) जर्मनी फुटबॉल टीम
उत्तर – (D) जर्मनी फुटबॉल टीम

वर्ष 1974 में फीफा विश्वकप का ख़िताब किस टीम ने जीता था?

A) साउथ कोरिया फुटबॉल टीम
(B) उरुग्वे फुटबॉल टीम
(C) वेस्ट जर्मनी फुटबॉल टीम
(D) इंग्लैंड फुटबॉल टीम
उत्तर -(C) वेस्ट जर्मनी फुटबॉल टीम

वर्ष 1966 में फीफा विश्वकप का ख़िताब किस टीम ने जीता था?

(A) साउथ कोरिया फुटबॉल टीम
(B) उरुग्वे फुटबॉल टीम
(C) इटली फुटबॉल टीम
(D) इंग्लैंड फुटबॉल टीम
उत्तर -(D) इंग्लैंड फुटबॉल टीम

फीफा वर्ल्ड कप में कौन सी टीम सबसे अधिक 18 बार टॉप 8 में रही है?

(A) ब्राज़ील फुटबॉल टीम
(B) उरुग्वे फुटबॉल टीम
(C) इटली फुटबॉल टीम
(D) जर्मनी फुटबॉल टीम
उत्तर -(A) ब्राज़ील फुटबॉल टीम

टेस्ट क्रिकेट में कौन सा बल्लेबाज 50 शतक बनाने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज है?

(A) सचिन तेंडुलकर
(B) वीरेंदर सहेवाग
(C) विराट कोहली
(D) कपिल देव
उत्तर -(A) सचिन तेंडुलकर

भारतीय क्रिकेट ने वर्ष 1932 में किस देश की टीम के खिलाफ पहला क्रिकेट टेस्ट मैच खेला था?

(A) श्री लंका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) इंग्लैंड
(D) पाकिस्तान
उत्तर -(C) इंग्लैंड

निम्न में से कौन अर्धशतक बनाने वाले पहला भारतीय क्रिकेटर है?

(A) अमर सिंह
(B) एन. श्रीनिवाससन
(C) मोहम्मद निसार
(D) कपिल देव
उत्तर -(A) अमर सिंह

इनमे से किस टीम ने आईपीएल का ख़िताब एक भी बार नहीं जीता है?

(A) सनराइजेर्स हैदराबाद
(B) राजस्थान रॉयल्स
(C) किंग्स XI पंजाब
(D) चेन्नई सुपर किंग्स
उत्तर -(C) किंग्स XI पंजाब

2018 में गेंद से छेद्खाड (Ball tempering) के आमले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा निम्नलिखित ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाडियों में से किस पर प्रतिबन्ध नहीं लगाया था ?

(A) कैमरन बैनक्रोफ्ट
(B) डेविड वार्नर
(C) ग्लेन मैक्सवेल
(D) स्टीव स्मिथ
उत्तर -(C) ग्लेन मैक्सवेल

निष्कर्ष

तो दोस्तो आज हमने अपने इस लेख में आपके साथ Sport GK In Hindi: खेल से जुड़े प्रश्न के उत्तर को साझा किया है। जो कि आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते है। अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दिए गए प्रश्न उत्तर उपयोगी साबित हुए हो तो इसे अपने साथी दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

Leave a Comment