संदीप महेश्वरी जी के अनमोल विचार

हैल्लो  फ्रेंड्स स्वागत है आपका अपनी  वेबसाइट https://basguide.com/ पर दोस्तों हमने आपको अपनी पिछली पोस्ट में संदीप माहेश्वरी की जीवन के बारे में बताया था की किस तरह संदीप माहेश्वरी ने अपने जीवन से संघर्ष करते हुए कामयाबी हासिल की है. तो दोस्तों क्यों न हम उनके ऐसे विचारो के बारे में भी जान ले जो उन्होंने अपने जीवन में अपनाते हुए सफलता को प्राप्त किया।

अगर आप भी अपनी Life में कुछ करना चाहते है और सफलता को प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट में दिए गए संदीप माहेश्वरी के विचारो को पड़ शायद इन्हे पढ़कर आपको कुछ अलग करने की लगन मिल जाये और आप भी अपने जीवन में सफल व्यक्ति बन जाये

Read

संदीप महेश्वरी जी के 102 अनमोल विचार

बैसे तो दोस्तों हर व्यक्ति लाइफ में सफल होने के लिए मेहनत करता है. पर उस मेहनत में और ज्यादा लगन लगाने के लिए कुछ ऐसे महान लोगो के विचार बहुत ही जरूरी होते है. क्योकि उन्हें पड़कर हमारे मन में सफलता को पाने के लिए एक अलग ही जुनून पैदा हो जाता है.जो हमे अपने जीवन में सफल बनाने में काफी मदत भी करते है. तो दोस्तों ज्यादा समय न लेते हुए हम सीधे संदीप माहेश्वरी के कुछ ऐसे विचारो के बारे में जानते है. जो यकीनन जीवन को सफल बनाने में सहायता करते है. तो आइये पड़ते है.

1.आपको खुद की नजरो में उठना होगा,क्योकि जो इंसान खुद की नजरो में उठ गया वो दुनिया की नजरो में अपने आप ही उठ जायेगा।

  • You have to wake up in your own eyes, because the person who got up in his own eyes will wake up in the eyes of the world himself.

2.पहले आपको खुदके कमिटमेंट पुरे करने है, जब आप अपने खुद के कमिटमेंट पुरे नहीं कर पा रहे हो तो दुसरो को दिए हुए कमिटमेंट क्या पुरे करोगे

  • First you have to fulfill your own commitments, when you are not able to fulfill your own commitments, then what will the commitments given to others do

3.सफलता सैदेव अनुभव से आती है.और अनुभव सैदेव बुरे अनुभव से ही प्राप्त होता है.

  • Success comes from the experience of Saedev. And experience is only received by the bad experience.

4.इतना व्यस्त हो जाओ की चिंता के लिए समय ही न मिले।

  • Do not get too busy to worry about getting busy

5.आज मै जो कुछ भी हूँ असफलताओ की वजह से हूँ.

  • Whatever I am today, I am due to failure.

6. अगर आप महान बनना चाहते है.तो इज़ाज़त लेना बंद कीजिये।

  • If you want to be great then stop taking permission.

7.सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है.लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मरती है.यही जीवन है.

  • Success always embraces in loneliness alone.But failure always stays in front of you everybody.This is life.

8.जिस नजर से आप दुनिया को देखेंगे दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी।

  • The way you see the world, the world will look like you.

9.आपको पावरफुल बनना है, इसलिए नहीं कि आप किसी को दबा सको, आपको पावरफुल बनना है इसलिए कि कोई आपको दबा नहीं सके

  • You have to be powerful, not because you can suppress anyone, you have to be powerful, so that no one can suppress you.

10.मै सपनो की दुनिया में रहकर उन सारे सपनो के सच होने के सपनो को देखता हूँ.

  • I live in the world of dreams and see the dream of all those dreams come true.

11.केवल इच्छा से कुछ परिवर्तन नहीं होता। निर्णय करने से कुछ परिवर्तन हो सकता है। लेकिन निश्चय सबकुछ बदल देता है.

  • There is nothing change only with desire. Making a decision may change some. But surely everything changes

ये भी पड़े

Life struggle quotes in Hindi

पंडित जवाहरलाल नेहरु के अनमोल विचार

12.पहले कठिन काम पूरे कीजिये,आसान काम खुद बी खुद पूरे हो जायेंगे।

  • First, complete the difficult task, the easy work itself will be completed by itself.

13.जिस व्यक्ति ने अपनी आदते बदल ली वो कल बदल जायेगा।और जिसने नहीं बदली उसके साथ कल भी बही होगा जो आज हो रहा है.

  • The person who changed his habits will change tomorrow. And who has not changed it will be sent to him tomorrow even today which is happening today.

14.अगर ज़िंदगी में कुछ करना है. तो सच बोल दो घुमा फिरा के बात मत कीजिये।

  • If there is something to do in life. So do not talk about twitching To revolve

15.जिसको पता है कि जो काम मैं क्या कर हर हूँ वो क्यों कर रहा हूँ, जिसको यह पता है कि क्या कर रहा हूँ, जिसको यह पता है कि कैसे करना तो उसको कोई क्या हिलाएगा।

  • Who knows what I am doing, what I am doing, which is what I know, what I am doing, which it knows how to do anything to him

16. जिसको सवाल करने की आदत है.वो चाहे किसी भी जायेगा कामयाब हो जायेगा।

  • The one who has a habit of asking. He will be successful no matter whatsoever.

17.जो मन में आये वो खुल के करो क्योकि ये दिन दुबारा नहीं आने बाला है.

  • Open those who come to mind because this day is not coming again.

18.जिस दिन अपने खुल के ज़िंदगी जी ली बस वही त्यौहार है बाकी सब कैलेंडर की तारीख है.

  • The day on which we have taken our own life is the same festival, the rest is the date of the calendar.

19.सीखते रहना है जो सीख रहा है वो जिंदा है जिसने सीखना बंद कर दिया… वो जिंदा लाश है.

  • Learning who is learning is alive, who stopped learning … She is alive alive

20.आपके जीने की वजह बहुत बड़ी होनी चाहिए, अगर वो बड़ी है तो वो अपने आप ही आपसे बड़े-बड़े काम करवाते चली जाएगी।

  • The reason for your living should be huge, if he is older, he himself will be doing a great job by himself.

निष्कर्ष

तो दोस्तों आपको हमारी पोस्ट के sandeep maheshwari thought कैसे लगे हमे कमेंट करके जरूर बातये। और हमारी इस पोस्ट के sandeep maheshwari thought को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे.

0 thoughts on “संदीप महेश्वरी जी के अनमोल विचार”

Leave a Comment