अपने रिश्ते को टूटने से कैसे बचाएं ? क्या करे कि रिश्ता न टूटे?

आमतौर पर लोगों के बीच में गलतफहमियां पैदा हो जाती हैं। और रिश्ते टूटने की कगार तक आ जाते हैं। क्यों न ऐसा किया जाए कि आप अपने रिश्ते को एक और मौका दें।साथ साथ  उसे टूटने से बचाएं। क्योंकि जिस इंसान के साथ आपने इतना लंबे समय साथ बिताया हो तो उसे भूल पाना आपके लिए बहुत ही मुश्किल होता है। अपने रिश्ते से जुड़ी हर खास बातों को भुला पाना बहुत कठिन होता है। जो आपको अंदर ही अंदर तोड़ देता है। क्यों न आप अपने रिश्ते को एक और मौका दें। आप यह मौका अपने पार्टनर , अपने रिश्ते और खुद को देते हैं। तो अवश्य ही आपके टूटे हुआ रिश्ता दोबारा खुशहाल हो सकता है।

अगर आपके दिल में यह है कि आप अपने टूटे रिश्ते को बचाना चाहते हैं। पर उस feeling को बयां नही कर पाते है और आप उस हद तक पहुंच चुके हैं, जहां आपका रिश्ता बच नहीं सकता है तो आपको इस स्थिति में एक कोशिश जरूर करनी चाहिए। जिससे आपका रिश्ता दोबारा ठीक हो सकें और आप तथा आपका पार्टनर हमेशा के लिए खुश रहे सके। जिंदगी में कुछ ऐसे decisions लेने होते है। जहां हमें ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं। जो कि कठिन होते है। तो बस अपने रिश्ते को बचाने का यह कठिन फैसला कर लीजिए। मान सकते हैं कि आपके हाथ में अभी कुछ भी नहीं है पर फिर भी आप उस रिश्ते में है।

उस रिश्ते को टूटने से बचाने के लिए आप बहुत सारे कार्य कर सकते हैं। यदि आपको लगता है कि आपके रिश्ते में अभी भी कुछ बाकी है इसके अतिरिक्त आप उसे टूटने से बचाना चाहते है तो आपको एक कदम अवश्य उठाना चाहिए। हो सकता है, आपका रिश्ता पहले से और बेहतर हो जाए। यदि यह कदम आपके पार्टनर के द्वारा नहीं उठाया जा रहा है। तो आप ही उठा लें। अगर इसका प्रभाव positive पड़ा तो आपके और आपके पार्टनर दोनों की जिंदगी खुशियों से भर जाएगी।

अगर इसका प्रभाव negative पड़ा। तो आपके दिल में यह अफसोस नहीं रहेगा। कि आपने एक बार अपने रिश्ते को मौका नहीं दिया यदि आपको अपने रिश्ते को टूटने से बचाने के लिए कोई भी उपाय नहीं समझ आ रहा है तो आज हम आपको ऐसी ही 10 best tips देने वाले हैं। जिससे आप अपने रिश्ते को बचा सकते हैं। यह 10 tips जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना ना भूलें।

 अपने रिश्ते को टूटने से बचाने के 10 उपाय

हर किसी के रिश्ते में एक ऐसा मोड़ आता है। जहां उन्हें लगता है कि अब हमारा रिश्ता और नहीं चल सकता है। कुछ लोग अपने रिश्ते को बचा लेते हैं तथा कुछ लोग इसी एहसास में रहकर अपने रिश्ते को खो देते हैं लेकिन अगर आप वास्तव अपने रिश्ते को बचना चाहते है.

या फिर यूं कहें कि आप अपने रिश्ते को खोना नहीं चाहते है तो आपको अपने रिश्ते को टूटने से बचाने के लिए 10 तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं अगर आप इन तरीकों को अपनाएंगे तो हमारा विश्वास कीजिए आप अपने रिश्ते को टूटने से बचा सकते हैं-

गलती को बार-बार न दोहराएं

 सबसे पहले आपको यह सोचना होगा। कि आपके बीच ऐसी स्थिति पैदा होने का क्या कारण है?जो कि आपका रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया है। आपको अपनी गलतियां खोजनी होंगी। हो सकता है कुछ ऐसी गलतियां जो आपके partner ने आपसे expect न की हो और आप उन गलतियों को बार बार दोहरा रहे हो। 

ऐसा भी हो सकता है की आप अपने पार्टनर को time न दिया हो ,  उसे priority न दी हो तो आपका रिश्ता खत्म हो सकता है क्योंकि बिना priority और time के किसी भी रिश्ते का महत्व खत्म हो जाता है। तो सबसे पहले आपको अपनी गलतियों को खोजना होगा।

साथ ही साथ फिर उन गलतियों को दोबारा न दोहराने पर अमल करना होगा। जैसी आप अपनी गलतियों को बार-बार दोहराना बंद कर देंगे या आप अपनी गलतियां करना बंद कर देंगे। वैसे ही आप देख सकते हैं। कि आपके रिश्ते में परिवर्तन होना शुरू हो जाएगा।

अपने साथी को बताएं कि आप उनसे क्या उम्मीद (expectation) रखते हैं?

 सबसे अहम बात तो यह है। कि आपको अपने पार्टनर के साथ conversation करनी चाहिए यानी उनसे बातें करें। उनसे पूछे कि वह आप से क्या उम्मीद रखते हैं। साथ ही साथ उन्हें यह भी बताएं कि आप उनसे क्या expect करते हैं। क्योंकि बिना conversation के आप उनके अंदर की भावनाओं को जानने में असफल रहेंगे।

यदि आप अपने इस रिश्ते को दूसरा मौका दे रहे हैं तो आप अपने पार्टनर से बात करें। आपको अपने साथी की जिन बातों से दिक्कत है या फिर आपको जो आदतें अपने पार्टनर की पसंद नहीं है। तो आप अपने रिश्ते को दूसरा मौका देते समय बैठकर अपने पार्टनर के साथ एक खुली कन्वर्सेशन करें मतलब कि आप उन्हें बताएं कि आपको उनकी कौन सी आदतें बुरी लगती हैं।

साथ ही उन्हें यह भी बताएं कि आप उनसे क्या expect करते हैं।  जब आप और आपके साथी एक दूसरे की बात सुनेंगे। तब आपका रिश्ता बेहतर तरह से नई शुरुआत कर पाएगा।

अतीत को बार-बार अपने साथी के सामने न दोहराए

अतीत की बात करें तो अतीत हर किसी का होता है परंतु जब आप और आपका साथी एक रिलेशनशिप (relationship) में हैं तो आपको एक दूसरे के अतीत को दोहराने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह कुछ ऐसे जख्म होते हैं जो भरते नहीं है। यदि आप उनके अतीत को बार-बार दोहरायेंगे तो वह आप से दूर हो सकते हैं।

यदि आप अपने रिश्ते को टूटने से बचाना चाहती हैं तो यह  खास बात ध्यान रखें अतीत के बारे में आप अपने साथी के साथ कोई भी बातचीत न करें क्योंकि अगर आप अपने पार्टनर के अतीत की बात उसके सामने करेंगे। तो वह सोच सकता है कि आप उसे नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।

या फिर उसे उसके past के base पर judge कर रहे हैं। जिससे आपका रिश्ता खराब हो सकता है। यदि आप अपने रिश्ते को दिल से बचाना चाहती हैं। तो अपने साथी को यह एहसास दिलाये कि आप अब भी उसके साथ हैं।

अपने पार्टनर पर खास ध्यान दें

यदि आप अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। और हमारे द्वारा बताई गई सारी बातें भी आपने अपने पार्टनर पर try कर ली है। तो आपको यह check करना चाहिए।  कि आपके पार्टनर में कुछ बदलाव आ रहे हैं या नहीं। यदि आपके साथी में कुछ बदलाव आ रहे हैं। तो आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है।

आपका सतगी भी दिल से आपके साथ इस रिश्ते को बचाना चाहते हैं। परंतु यदि आपके पार्टनर में कोई बदलाव नहीं आ रहे हैं। तब आपको यह कोशिश बंद कर देनी चाहिए। क्योंकि एक रिश्ते को चलाने के लिए दोनों तरफ से बचाने की कोशिश होनी चाहिए। 

नहीं तो कोई भी रिश्ता नहीं चलता है। इसलिए आपको अपने साथी के बदलाव पर ध्यान देना चाहिए। कि वह आपके लिए कुछ efforts डाल रहे हैं या नहीं । अगर ऐसा नहीं होता है। तो आप अपने रिश्ते को खत्म कर दीजिए।

अपने रिश्ते को बचाने लिए कब दे मौका?

कोई भी व्यक्ति अपने रिश्ते को कभी तोड़ना नहीं चाहता वह अपने रिश्ते को बचाने के लिए हमेशा एक प्रयास करना चाहता है लेकिन सवाल यह आता है कि हमें अपने रिश्ते को बचाने के लिए मौका कब देना चाहिए? अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो हम आपको नीचे कुछ पॉइंट्स के बारे में बता रहे हैं अगर आप का रिश्ता अपने पार्टनर के साथ ऐसा है तो आपको अपना रिश्ता बचाने का प्रयास जरुर करना चाहिए।

यदि आपका साथी एक अच्छा इंसान है तो

कई बार हम गलतफहमियों कि वजह से अपने रिश्ते को खत्म करने की कगार पर होते है। परंतु आपने अपने साथी के साथ काफी समय बताया होगा। साथ ही कुछ ऐसे खास पल भी गुजारे होंगे जिन्हें आपको भूल पाना बहुत मुश्किल होगा। इसके अतिरिक्त आप अपने पार्टनर की हर आदत को बखूबी जानते होंगे। तो आप यह भी जानते होंगे कि आपका पार्टनर कैसा है , उसका स्वभाव कैसा है, उसके दिल में क्या है। यदि आपका पार्टनर सच्चा और अच्छा इंसान है तो आप उसे एक मौका और दे सकते हैं।

उसकी गलतियों को छुपा सकते हैं। और अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश कर सकते है। हो सकता है आपके साथी ने आपको धोखा दिया हो। पर आप जानते हैं कि आपका partner आपसे बहुत प्यार करता है। तो आपको अपने साथी को एक मौका अवश्य देना चाहिए। क्योंकि हो सकता है कि आपका साथी भटक गया हो। इसलिए अपने रिश्ते को बचाने के लिए खुद को और अपने साथी को एक मौका अवश्य दें।

जब आपका साथी अपनी गलती के लिए आपसे माफी मांगे

आपका रिश्ता टूटने की स्थिति में आ गया है। यह किस कारण हुआ हो सकता है। हो सकता है आपके साथी ने आपके साथ कुछ बहुत बुरा व्यवहार किया हो या आपको धोखा दिया हो। परंतु अब उसे अपनी गलती का पछतावा हो गया हो। और वह आपसे माफी भी मांग रहा हो। तो समझ जाना कि आपको साथी भटक चुका था।

और अब उसे अपनी गलती का एहसास हो चुका है। तो आपको अपने साथी को माफ कर देना चाहिए। साथ ही साथ  एक मौका अवश्य देना चाहिए। इसके साथ आप ने जो गलतियां की हो। उनकी माफी भी मांग लेनी चाहिए। उसके बाद जिस रिश्ते की शुरुआत आप दोनों करेंगे वह पहले से और भी बेहतर होगा और लंबे समय तक चलेगा।

जब आपके और आपके साथी के मन में एक दूसरे के लिए प्यार और भावनाएं हो

एक रिश्ते को चलाने के लिए प्यार कितना महत्वपूर्ण होता है। यह तो सभी जानते हैं। दो लोगों के बीच प्यार होना बहुत आवश्यक है। प्यार के द्वारा ही आप किसी रिश्ते को खुशहाल तरीके से चला सकते हैं। यदि आपका रिश्ता टूटने की कगार तक आ चुका है ।और अब आपको ऐसा लगता है कि आप दोनों के बीच कोई प्यार नहीं रह गया है। तो आप थोड़ा इंतेज़ार करें। क्योंकि कुछ समय के हर रिश्ते में प्यार दिखना बंद हो जाता है। और लड़ाइयां अधिक होती है।

परंतु इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं होता कि वह दोनों एक दूसरे से प्यार नहीं करते हैं। क्योंकि परेशानी आने पर दोनों एक साथ दिखाई देते है। परंतु आपके और आपके साथी के बीच में प्यार नहीं है।और वह आपकी किसी परेशानी में आपका साथ नही देता है। तो इस रिश्ते को अभी और इसी वक्त खत्म कर दीजिए। क्योंकि ऐसे रिश्ते का दोबारा चल पाना बहुत मुश्किल होता है। और यदि आपके और आपके साथी के बीच प्यार अभी भी बरकरार है। तो आपको अपने पार्टनर को एक मौका अवश्य देना चाहिए।

जब आपको लगे कि आपके साथी में maturity आ गई है

कई बार ऐसा होता है कि आपके साथी में maturity नहीं होती है। और वह बच्चों की तरह behave करते हैं। साथ ही आपसे छोटी छोटी बातों पर लड़ते हैं। इस कारण भी आपके और आपके पार्टनर के relationship  में कठिनाइयां उत्पन्न हो सकती है। परंतु यदि आप अपने पार्टनर का साथ दें।

और उसको सही और गलत में अंतर बताएं। तो उसमें maturity आ सकती है। यदि आपके रिश्ते में आई कड़वाहट के कारण आपके पार्टनर में maturity आ गई हो तो आपको अपने पार्टनर को एक मौका अवश्य देना चाहिए। क्योंकि जो लोग बच्चों की तरह behave करते हैं। उन्हें अपने रिश्ते को खोने के डर से ही maturity प्राप्त होती है।

रिश्ते को बचाना है तो कभी न करें ये काम-

यदि आप अपने रिश्ते को बचाना चाहते हैं। और जानना चाहते हैं। कि आप कौन से वह काम न करें। जिससे आपका रिश्ता खराब न हो तो नीचे हमने आपको कुछ tips दी हैं। इनका इस्तेमाल करके आप यह जान सकते हैं।

अपने पार्टनर को compare न करें

कभी-कभी ऐसा होता है कि आपके साथी की कुछ आदतें आपको पसंद नहीं आती है। तब आप अपने साथी की comparison उस इंसान से करने लगते हैं जिसमें वह आदत बहुत अच्छी होती हैं। लेकिन ऐसा करने से आपके रिश्ते में दरार आ सकती है। इसीलिए अपने पार्टनर को किसी और के साथ compare न करें।  क्योंकि गुस्से में कहीं गई बातें दिल को बहुत लग जाती हैं। जिससे आपका रिश्ता खराब हो सकता है।

अपने crush के बारे में बात न करें

हर व्यक्ति का कोई न कोई crush अवश्य होता है। चाहे वह कॉलेज टाइम में हो या स्कूल टाइम में या फिर उसके जॉब टाइम पर हो। परंतु आप यदि अपने पार्टनर से अपने crush के बारे में कोई भी बातचीत करेंगे। तो वह बहुत ज्यादा rude हो जाएगा। क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपने इंसान को किसी और की बातें करते हुए नहीं सुन सकता है।  कुछ दिन तक आपको लगेगा कि आपका पार्टनर jealous हो रहा है। पर धीरे-धीरे आप अपने रिश्ते को खोते जाएंगे इसीलिए आपको अपने crush की बात अपने पार्टनर के सामने बिल्कुल नहीं करनी है।

निष्कर्ष

आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल में यह बताया है। कि आप अपने रिश्ते को टूटने से कैसे बचा सकते हैं। हमारे द्वारा कुछ tips आपको दी गई है। हमें उम्मीद है कि यह tips आपके रिश्ते को टूटने से बचाने में बहुत helpful रहेंगे। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई है जानकारी पसंद आई है। तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा। और जिस व्यक्ति को इन टिप्स  की आवश्यकता है। उसके साथ इस पोस्ट को अवश्य शेयर करें।

Leave a Comment