Netflix क्या है? नेटफ्लिक्स की पूरी जानकारी हिंदी में

|| Netflix क्या है? नेटफ्लिक्स की पूरी जानकारी हिंदी में | Online streaming service | नेटफ्लिक्स कैसे डाउनलोड करें? | How to download Netflix? | नेटफ्लिक्स का उपयोग कैसे करें? | How to use Netflix? ||

एक समय था जब हमें किसी भी पसंदीदा मूवी या सीरियल को देखने के लिए टीवी चैनल पर उसके आने का इंतजार करना पड़ता था। लेकिन आज आप अपने घरों में ऐसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कनेक्शन लगवा सकते हैं जिनमें आप अपनी पसंद के According Movies, Series, Television Episodes इत्यादि का लाभ ले सकते है। Netflix अपनी इन्हीं सभी सर्विस के लिए जाना जाता है।

हमारे भारत में जबसे Netflix को लॉन्च किया गया है तब से ही इसकी दीवान की इतनी अधिक बढ़ चुकी है. इसका प्रमुख कारण यह है कि नेटफ्लिक्स अपने Consumers को बहुत ही कम कीमत पर बेहतरीन सर्विस उपलब्ध कराता है जिसके मुकाबले आज भारत में कोई भी Online streaming service नहीं है।

लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो नेटफ्लिक्स क्या है? (What is Netflix?) के बारे में नहीं जानते और ना ही उन्हें नेटवर्क की सर्विस कैसे लें? के बारे में कोई जानकारी है। यदि आप उन लोगों में से हैं जो What is Netflix? के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ कर अपनी सभी सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते हैं.

Netflix क्या है नेटफ्लिक्स की पूरी जानकारी हिंदी में
App NameNetflix
Offered ByNetflix inc.
size222mb
Downloads Play Store
Launch Year1997

नेटफ्लिक्स क्या है? | What is Netflix?

Netflix आज के टाइम का सबसे पॉपुलर और लोकप्रिय ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस है जो पूरे word में अपनी Online Streaming Services प्रदान करता है। यह अपने ग्राहकों को ऐसी सेवा प्रदान करती है। जैसे- award winning TV shows, movies, documentaries Serials इत्यादि के साथ-साथ हॉलीवुड और बॉलीवुड तथा नए नए रियलिटी शोस आसानी से देखने को मिल जाएंगे Netflix अपने यूजर्स के इंटरटेनमेंट के लिए हमेशा कुछ ना कुछ नया Release करता रहता है।

जिन्हें आप आसानी से अपने Smartphone device Computer, laptop or smart TV पर कहीं भी और कभी भी Enjoy कर सकते है। Netflix को दो Serial Entrepreneurs Marc Randolph और Reed Hastings के द्वारा August 1997 में शुरू किया गया था. जब Netflix को लांच किया गया था तो यह अपने ग्राहकों के लिए डीवीडी किराए पर प्रदान किया करता था।

लेकिन आज के समय में यह इतना Popular है कि पूरी दुनिया में 200 मिलियन से भी ज्यादा उपभोक्ताओं को अपनी Service provided कर रहा है। जिसे आप बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन आपकी इसकी सभी बेहतरीन सर्विस का आनंद लेने के लिए Paid subscription plan खरीदना पड़ेगा। इसके बाद आप नेटफ्लिक्स की सभी सर्विस का लाभ अपनी लैंग्वेज में उठा सकेंगे.

नेटफ्लिक्स का चुनाव क्यों करना चाहिए?

वैसे तो कई ऐसे Online streaming services हैं जिनका लाभ आप ले सकते हैं लेकिन Netflix अपने उपभोक्ताओं को उनकी सुविधा के अनुसार Film, TV program या किसी भी तरह के TV shows को ब्रेक फ्री देखने की Permission प्रदान करता है। अगर आपने पहले कभी Netflix App का इस्तेमाल नहीं किया है और आप इसके New user हैं, तो शुरुआत में Netflix Service के द्वारा आपको 30 days Free trial प्रदान किया जाता है।

यानी की शुरुआत के 30 दिनों में आपको इसकी सर्विस का लाभ उठाने के लिए कोई भी पेड़ प्लान लेने की आवश्यकता नहीं होगी. और आप आराम से अपने पसंदीदा कार्यक्रमों का मजा free में ले सकते हैं. इसके अतिरिक्त 30 दिन पूरा होने के पश्चात आप अपने बजट के हिसाब से कोई भी Premium plan का चुनाव कर सकते हैं।

यहां आप HD quality or Ultra HD quality में सभी प्रोग्राम को आसानी से देख सकते हैं। इसका use आप ना सिर्फ अपने लैपटॉप, स्मार्ट टीवी आदि पर कर सकते हैं बल्कि आप इसे अपने स्मार्टफोन में भी use कर सकते हैं।

अगर आप Netflix Premium को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लेते हैं तो आपको Movie or serial को देखते समय एड्स का सामना नहीं करना होगा जिससे आप Original content का मजा Continue ले सकेंगे.

नेटफ्लिक्स को नेटफ्लिक्स क्यों कहा जाता है?

अभी तक आपने नेटफ्लिक्स के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर ली है लेकिन फिर भी आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि नेटफ्लिक्स का नाम नेटफ्लिक्स ही क्यों रखा गया है। Netflix दो शब्दों से मिलकर बना है जैसे- Net and Flix जिसमें नेट का मतलब combination होता है और Flix का मतलब फ़िल्म होता है। इसके अतिरिक्त नेटफ्लिक्स को एक Slang के तौर पर ऑनलाइन मूवी या फिल्म देखने के लिए किया जाता है इसीलिए नेटफ्लिक्स को Netflix के नाम से जाना जाता है।

नेटफ्लिक्स कैसे डाउनलोड करें? | How to download Netflix?

Netflix हर तरह के Device को Support करता है। अगर आप Netflix को अपने स्मार्टफोन में Download करना चाहते है तो आप इससे Easily Play Store या App Store से Download कर सकते है। चलिये जानते है Netflix को कैसे Download करे।

  • सबसे पहले आपको स्मार्टफोन में मौजूद Playstore को Open करना होगा। और serch बार मे Netflix Type करके Search करना पड़ेगा।
  • इसके बाद आपकी Screen पर Netflix App आ जायेगा। अब आपको Install के button पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद Netflix आपके Device में Download होने लगेगा और कुछ Time के बाद Install हो जाएगा।

नेटफ्लिक्स का उपयोग कैसे करें? | How to use Netflix?

नेटफ्लिक्स का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको इसमें अपना Account बनाना होगा आप फेसबुक या जीमेल आईडी की Help से अपना नेटफ्लिक्स अकाउंट बना सकते हैं। एक बार आप अपना Netflix account बना लेंगे फिर आप इसका यूज आसानी से कर सकते हैं Netflix का यूज कैसे करें जानने के लिए नीचे बताए जाने वाले चरणों का पालन कर सकते हैं।

Home

जैसे ही आपका Netflix में अकाउंट बन जाएगा इसे ओपन करते ही आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा। इस के होम पेज पर आपको Recent popular और अलग-अलग प्रोग्राम की कैटेगरी देखने को मिलेंगी जिसमें आप अपनी पसंद की कैटेगरी में जाकर Movies, TV shows, reality shows आदि का मजा ले सकते हैं।

Series

नेटफ्लिक्स में आपको Series की एक पूरी लिस्ट मिलेगी जिसमें आप अपनी कंट्री के किसी भी Popular series को सेलेक्ट करके देख सकते हैं। किसी भी सीरीज को देखने के लिए आपको उस Series के लिस्ट पर Click करना है इसके बाद आप पूरी की पूरी सीरीज आसानी से देख सकते है।

Film

अगर आपको Latest Hollywood and Bollywood movies देखना पसंद है तो Netflix में आपको आपकी पसंद की मूवीस की कई लिस्ट मिलेंगे. जिसमें आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से किसी भी मूवी को हिंदी इंग्लिश या अन्य भाषा में देख कर अपना Entertainment कर सकते हैं।

Recently Add

नेटफ्लिक्स समय-समय पर कई नई Series, TV shows लांच करता रहता है अगर आप कुछ नया देखना पसंद करते हैं तो आप Netflix के Recently Add मैं जाकर Upcoming programs or movies को आसानी से ब्रेक फ्री वॉच करके अपना समय व्यतीत कर सकते हैं।

MY List

नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स के लिए कई तरह की Services provided करता है। जिनमे से MY List एक ऐसा फीचर्स है जिसमें आप अपनी पसंद के प्रोग्राम या फिल्म को बाद में देखने के लिए Add कर सकते हैं। अगर आप किसी मूवी य सीरीज को माय लिस्ट में ऐड करना चाहते हैं तो आपको Plus button पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके पसंद की Movies & series My List में ऐड हो जाएगी। इसके अलावा आपको जो मूवी अच्छी लगती है या फिर कोई भी सीरीज अच्छी लगती है तो उसे Like or Dislike भी कर सकते हैं।

Search

अगर आपको नेटफ्लिक्स में अपनी पसंद की मूवी या सीरीज नहीं मिल रही है तो आप इस के होम पेज पर दिए गए Search button पर Click करके अपनी मनपसंद फिल्म या प्रोग्राम को आसानी से Search सकते हैं और उनका आनंद ले सकते हैं।

Nerflix Related FAQ

नेटफ्लिक्स की शुरुआत कब हुई?

नेटफ्लिक्स आज के समय में सबसे बड़े ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस है जिसकी शुरुआत अगस्त  1997 में की गई थी।

क्या नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल फ्री में किया जा सकता है?

जी हां, अगर आप नेटफ्लिक्स एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करते हैं तो 30 दिनों तक आप इसका इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं क्योंकि नेटफ्लिक्स सर्विस अपने उपभोक्ताओं को 30 दिनों का फ्री ट्रायल प्रदान करता है।

क्या नेटफ्लिक्स को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं?

जी हां, आप हमारे द्वारा ऊपर बताए गए आसान चरणों का पालन करके बिना किसी समस्या के नेटफ्लिक्स एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन डेस्कटॉप कंप्यूटर में फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या नेटफ्लिक्स की सभी सर्विस का लाभ लेने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना होगा?

जी हां अगर आप नेटफ्लिक्स की सभी सर्विस का लाभ बिना किसी समस्या के उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने बजट के अनुसार सब्सक्रिप्शन प्लान खरीद सकते है।

 निष्कर्ष

नेटफ्लिक्स पूरी दुनिया में सबसे फेमस ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जहां से आप बिना ब्रेक के अपनी मनपसंद फिल्म टीवी प्रोग्राम आदि का आनंद ले सकते हैं। आज के इस लेख में हमने आप सभी को नेटफ्लिक्स क्या है? और इसे डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की है हमें आशा है कि आप को हमारा यह लेख पसंद आया होगा.  अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करके अपने विचार जरूर बताएं।

Leave a Comment