|| आईपीएल फाइनल जीतने और हारने वाली टीम को कितना प्राइस मिलता है? IPL 2023 Final Prize Money | ive cricket matches | IPL 2023 final match | MOST VALUABLE PLAYER ||
भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया मे क्रिकेट मैच (Cricket match) खेलने के साथ-साथ देखना बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। जब भी आईपीएल या फिर वर्ल्ड कप (IPL or World Cup) जैसे मैच शुरू होते हैं. तब लोग अपना सारा काम छोड़ कर टीवी या स्मार्टफोन (TV or smartphone) पर लाइव क्रिकेट मैच (Live cricket matches) का आनंद लेते है। वर्तमान समय में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग 15वा सीजन (Cricket League 15th season) चल रहा है.
जिसमें कई सारे दिलचस्प मैच (Interesting matches) देखने को मिले है इसके साथ ही इन मैच (Matches) में कई नए खिलाड़ी (Players) भी उभर कर सामने आए हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं। इंडियन प्राइमरी लीग (आईपीएल2022) बस खत्म ही होने वाला है, जिसके फाइनल में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (Gujarat Titans and Rajasthan Royals) आ चुके हैं। जैसे ही यह मैच खत्म होगा वैसे ही अवॉर्ड सेरेमनी (Award ceremony) का आयोजन किया जाएगा।
हर साल आईपीएल की अवॉर्ड सेरेमनी (IPL award ceremony) में फाइनल में जीतने वाली टीम के अतिरिक्त हारने वाली टीम को भी कई तरह के इनाम और अवार्ड (Reward and award) प्रदान किए जाते हैं। इस वर्ष भी फाइनल में जीतने और हारने वाली दोनों टीमों (Both winning and losing teams) को कई तरह के इनाम और अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
क्या आप जानना चाहते हैं कि आईपीएल फाइनल में जीतने और हारने वाली टीम को कितने रुपए मिलेंगे? (How many rupees will the winning and losing team get in the IPL final?) यदि आपका जवाब है हां तो आप लास्ट तक इस पोस्ट में बने रहें।
आईपीएल फाइनल जीतने और हारने वाली टीम को कितना प्राइस मिलता है? | IPL 2023 Final Prize Money
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि रविवार 29 मई को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (Gujarat Titans and Rajasthan Royals) के बीच फाइनल मैच (Final match) आयोजित किया गया है जो जल्द ही खत्म होने वाला है। इस मैच के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) अवॉर्ड सेरेमनी (Indian Premier League (IPL 2023) award ceremony) का आयोजन किया जाएगा। जिसमें फाइनल मैच में चैंपियन टीम (Champion team) के साथ-साथ हारने वाली टीम (Losing team) को भी इनाम राशि प्रदान की जाती हैं।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आईपीएल 2023 फाइनल मैच (IPL 2023 final match).में जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए की धनराशि (Funds) प्रदान की जाएगी। इसके अलावा फाइनल में हारने वाली टीम को 13 करोड़ रुपए दी जाएगी इसके अलावा जो टीम प्लेऑफ (Playoffs) में पहुंची हैं उन सभी टीमों को 7-7 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों (Players) को कई तरह के अवार्ड (Award) से सम्मानित किया जाएगा।
आईपीएल फाइनल में जीतने और हारने वाली टीम को मिलेंगे ये अवॉर्ड (The team that won and lost in the IPL final will get this award)
जैसा कि आप सभी जानते ही है कि आईपीएल (IPL).को भारत का ही नही बल्कि पूरी दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार (Festival) माना जाता है हर कोई IPL को देखना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। क्योंकि इसमें देश-विदेश के सभी बेहतरीन खिलाड़ी (Best player) अपनी अपनी टीम के लिए खेलते हैं। आईपीएल के फाइनल मैच (IPL final match) में जो टीम जीती है तथा जो टीम हारती है।

उसे इनामी राशि (Prize amount).के अलावा कई तरह के अवार्ड (Award) जैसे- पर्पल कैप, फेयर प्ले अवॉर्ड, ऑरेंज कैप आदि (Purple cap, Fair Play award, Orange Cap etc.) दिए जाते है। यदि आप जानना चाहते हैं की इन सभी अवार्ड और अवार्ड पाने वाले खिलाड़ी को कितनी इनामी राशि दी जाती है तो इसकी जानकारी नीचे दी गई है-
आईपीएल ऑरेंज कैप (IPL ORANGE CAP)
यह अवार्ड उस बल्लेबाज को दिया जाता है जिसने पूरे आईपीएल सीजन में सबसे अधिक रन बनाए है। इस अवार्ड को पाने वाले खिलाड़ी को 15 लाख रुपए की इनामी राशि प्रदान की जाती है।
आईपीएल पर्पल कैप (IPL PURPLE CAP)
पर्पल कैप अवार्ड उस गेंदबाज को प्रदान किया जाता है जिस गेंदबाज ने आईपीएल के पूरे सीजन में सबसे अधिक विकेट लिए हैं जिस खिलाड़ी को यह अवार्ड मिलता है, उसे 15 लाख रुपए की राशि मिलती है।
सीजन का सुपर स्ट्राइकर (SUPER STRIKER OF THE SEASON)
आईपीएल टूर्नामेंट 2023 में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज को सुपर स्ट्राइक ऑफ द सीजन का अवार्ड मिलता है जिसके अंतर्गत खिलाड़ी को 15 लाख का इनाम मिलता है.
फेयर प्ले अवॉर्ड (FAIR PLAY AWARD)
जो टीम पूरे आईपीएल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अनुशासन के साथ बिना बद्तमिजी के खेलती है उस टीम को यह अवार्ड मिलता है।
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MOST VALUABLE PLAYER)
इस अवॉर्ड को खास तौर पर उस खिलाड़ी को दिया जाता है जो खिलाड़ी पूरे आईपीएल सीजन में बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करता है।
सर्वाधिक छक्के का पुरस्कार (MOST SIXES AWARD)
जिस खिलाड़ी ने इस सीजन सबसे अधिक छक्के लगाए है उससे इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है। जिससे कम से कम 12 लाख रुपये दिए जाते है।
निष्कर्ष
आईपीएल में किस खिलाड़ी को कितना पैसा मिलेगा और कौन-कौन से अवॉर्ड मिलेंगे इसके बारे में हमने आपको पूरी जानकारी प्रदान कर दी है। अब आप जान गए होंगे की किस खिलाड़ी को कौन सा अवार्ड मिलेगा। आशा करते है आपको हमारा यह आर्टीकल पसन्द आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इससे शेयर करने के साथ ही comment करके अपने विचार जरूर बताएं।