History GK Question: इतिहास से जुड़े पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर

History GK Question: भारत का इतिहास जो सिर्फ कुछ पन्नो में सिमटा हुआ नहीं बल्कि भारत का इतिहास काफी विशाल है. इसलिए हर परीक्षा में इतिहास (History) से जुड़े प्रश्न उत्तर हर कम्पटीशन परीक्षा में पूछे जाते है. इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए History GK Question: इतिहास से जुड़े पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर को लेकर आये है.

Table of Contents

History GK Question In Hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी कम्पटीशन परीक्षा (competition exam) जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET की तैयारी कर रहे है तो आपको हमारे इस आर्टिकल में दिए गए History GK Question In Hindi को जरूर पढ़ना चाहिए। तो आइये जानते है भारत के इतिहास से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर (Questions and answers related to Indian history) के बारे में –

History GK Question

History GK Question In Hindi

पुरापाषाण काल में आदिमानव के मनोरंजन का साधन था?

(A) जुआ
(B) संगीत
(C) शिकार
(D) घुड़सवारी
उत्तर -(C) शिकार

नवपाषाण काल के लोगों द्वारा पाला गया प्रथम पशु था?

(A) घोड़ा
(B) कुत्ता
(C) भेड़
(D) बकरी
उत्तर -(C) भेड़

सबसे पहले कौन-सा हड़प्पाकालीन स्थल खोजा गया था?

(A) सुत्कांगेडोर
(B) हड़प्पा
(C) लोथल
(D) मोहनजोदड़ो
उत्तर -(B) हड़प्पा

सिन्धु घाटी सभ्यता अनार्य सभ्यता थी क्योंकि?

(A) यह एक शहरी सभ्यता थी
(B) इसका विस्तार नर्मदा नदी घाटी तक था
(C) इसकी अर्थव्यवस्था का आधार कृषि था
(D) इसकी लिपि चित्रात्मक थी
उत्तर -(A) यह एक शहरी सभ्यता थी

हड़प्पा की सभ्यता निम्नलिखित से संबंधित है?

(A) नवपाषाण युग
(B) पुरापाषाण युग
(C) लौह युग
(D) कांस्य युग
उत्तर -(D) कांस्य युग

हड़प्पा संस्कृति की मुद्राओं एवं पक्की मिट्टी की कलाकृतियों में किस पशु का चित्रण नहीं किया गया है?

(A) बाघ
(B) गाय
(C) गैंडा
(D) हाथी
उत्तर -(A) बाघ

सिन्धु घाटी सभ्यता के लोगों की मुद्रा (Coins) में किस देवता की आकृति चित्रित थी?

(A) विष्णु
(B) इन्द्र
(C) वरुण
(D) पशुपति
उत्तर -(D) पशुपति

सिन्धु घाटी सभ्यता के लोग पूजा करते थे?

(A) ब्रह्मा
(B) इन्द्र और वरुण
(C) पशुपति
(D) विष्णु
उत्तर -(C) पशुपति

निम्नलिखित में से किस विद्वान ने सर्वप्रथम हड़प्पा सभ्यता के अवशेषों को खोजा था?

(A) आर. डी. बनर्जी
(B) ए. कनिंघम
(C) सर जॉन मार्शल
(D) दयाराम साहनी
उत्तर -(B) ए. कनिंघम

भारतीय सभ्यता से जुड़ा कौन-सा नाम है?

(A) डी. डी. गोस्वामी
(B) सर मार्टिमर हीलर
(C) सर विसेंट स्मिथ
(D) सर एलेक्जेंडर कनिंघम
उत्तर -(D) सर एलेक्जेंडर कनिंघम

भारत का इस्लाम के साथ पहला संपर्क कब स्थापित हुआ?

(A) मालाबार तट पर अरब व्यापारियों के आगमन के बाद
(B) 7वीं शताब्दी में सिन्ध पर अरब आक्रमण के बाद
(C) 11वीं शताब्दी के तुर्की अभियान के बाद
(D) सूफी संतों के आगमन के बाद
उत्तर -(A) मालाबार तट पर अरब व्यापारियों के आगमन के बाद

निम्नलिखित में से कौन-सा विद्वान भारत में महमूद गजनवी के साथ जुड़ा था ?

(A) अल राजी
(B) अल फिरदौसी
(C) अल मुस्तफा
(D) अलबरूनी
उत्तर -(D) अलबरूनी

महमूद गजनवी के आक्रमण का सामना करने वाला भारतीय शासक कौन था?

(A) जयचंद
(B) राजा जयपाल
(C) फिरदौसी
(D) पृथ्वीराज चौहान
उत्तर -(B) राजा जयपाल

महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया?

(A) 17 बार
(B) 15 बार
(C) 18 बार
(D) 12 बार
उत्तर -(A) 17 बार

आत्मकथा ‘शाहनामा’ के लेखक कौन हैं?

(A) अकबर
(B) फिरदौसी
(C) बाबर
(D) अबुल फजल
उत्तर -(B) फिरदौसी

ईसा की तीसरी सदी से जबकि हूणों के आक्रमणों ने रोमन साम्राज्य को समाप्त कर दिया, भारतीय व्यापारी अधिकाधिक किस पर निर्भर रहते थे?

(A) मध्य-पूर्वी व्यापार
(B) पश्चिमी यूरोपीय व्यापार
(C) दक्षिण – पूर्व एशियाई व्यापार
(D) अफ्रीकी व्यापार
उत्तर -(C) दक्षिण – पूर्व एशियाई व्यापार

तिरुपति मंदिर अवस्थित है?

(A) तमिलनाडु में
(B) आंध्रप्रदेश में
(C) केरल में
(D) कर्नाटक में
उत्तर -(B) आंध्रप्रदेश में

महाबलेश्वर अवस्थित है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्यप्रदेश
(D) गुजरात
उत्तर -(B) महाराष्ट्र

संगमकाल का सर्वाधिक महत्वपूर्ण नगर कौन – सा था?

(A) मदुरै
(B) अरिकामेडु
(C) पुहार
(D) कावेरीपट्टनम
उत्तर -(A) मदुरै

विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किस शासक ने कीया?

(A) महिपाल ने
(B) देवपाल ने
(C) धर्मपाल ने
(D) कुमारगुप्त ने
उत्तर -(C) धर्मपाल ने

वीठपाल तथा धीमन नामक भारत के दो महानतम कलाकार किस युग से संबंधित थे?

(A) मौर्य युग
(B) गुप्त युग
(C) पठान युग
(D) पाल युग
उत्तर -(D) पाल युग

निम्नलिखित में से किस राजा ने कोणार्क के सूर्य मंदिर का निर्माण करवाया था?

(A) वक्रदेव
(B) महामेघ वाहन
(C) नरसिम्हादेव प्रथम
(D) कुदेपसिरि
उत्तर -(C) नरसिम्हादेव प्रथम

पहला मुस्लिम आक्रमणकारी 712 ई. में भारत आया था उसका क्या नाम था?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) बाबर
(C) मुहम्मद बिन कासिम
(D) मोहम्मद गोरी
उत्तर -(C) मुहम्मद बिन कासिम

गोमतेश्वर की मूर्ति कहाँ स्थित है?

(A) कर्नाटक
(B) आंध्रप्रदेश
(C) उड़ीसा
(D) प. बंगाल
उत्तर -(A) कर्नाटक

मीनाक्षी मंदिर कहाँ अवस्थित है?

(A) जयपुर
(B) मदुरई
(C) आगरा
(D) उड़ीसा
उत्तर -(B) मदुरई

कोणार्क मंदिर का निर्माण कब किया गया?

(A) 875 AD
(B) 700 AD
(C) 1025 AD
(D) 1245 AD
उत्तर -(D) 1245 AD

दिलवाड़ा के जैन मंदिरों का निर्माण किसने करवाया था?

(A) चालुक्यों ने
(B) चंदेलों ने
(C) राजवंशियों ने
(D) चोलों ने
उत्तर -(A) चालुक्यों ने

अजंता चित्रकला में दर्शाया गया है?

(A) रामायण
(B) पंचतंत्र
(C) महाभारत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(D) इनमें से कोई नहीं

अजंता की गुफाओं में किसका चित्रण है?

(A) रामायण
(B) महाभारत का
(C) जातक कथाओं का
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(C) जातक कथाओं का

खजुराहो के मंदिर किसके शासनकाल में बनवाए गए?

(A) चंदेल
(B) पल्लव
(C) कुषाण
(D) चोल
उत्तर -(A) चंदेल

प्रसिद्ध खजुराहो की गुफाएँ स्थित हैं?

(A) राजस्थान में
(B) महाराष्ट्र में
(C) छत्तीसगढ़ में
(D) मध्यप्रदेश में
उत्तर -(D) मध्यप्रदेश में

विख्यात तट मंदिर कहाँ स्थित है?

(A) मामल्लपुरम् में
(B) विशाखापत्तनम् में
(C) चेन्नई में
(D) पुरी में
उत्तर -(A) मामल्लपुरम् में

निम्न में से कौन-सा शासक दास राजवंश से संबंधित है?

(A) अकबर
(B) हुमायूँ
(C) अहमद शाह अब्दाली
(D) इल्तुतमिश
उत्तर -(D) इल्तुतमिश

भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कौन था?

(A) कैकुवाद
(B) इल्तुतमिश
(C) बहमन शाह
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक
उत्तर -(D) कुतुबुद्दीन ऐबक

दिल्ली सल्तनत शासित हुआ था कुल?

(A) पाँच राजवंशों द्वारा
(B) सात राजवंशों द्वारा
(C) छः राजवंशों द्वारा
(D) चार राजवंशों द्वारा
उत्तर -(A) पाँच राजवंशों द्वारा

भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कौन था?

(A) कैकुवाद
(B) इल्तुतमिश
(C) बहमन शाह
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक
उत्तर -(D) कुतुबुद्दीन ऐबक

चालुक्यों ने अपना साम्राज्य कहाँ स्थापित किया था?

(A) दक्षिण में
(B) मालवा में
(C) गुजरात में
(D) सुदूर दक्षिण में
उत्तर -(A) दक्षिण में

पंजाब के हिन्दू शाही राजवंश को किसने स्थापित किया?

(A) जयपाल
(B) कल्लर
(C) महिपाल
(D) वसुमित्र
उत्तर -(B) कल्लर

मंदिरों की उत्तरी शैली किस रूप में जानी जाती है?

(A) बेसर
(B) नागर
(C) द्रविड़
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(B) नागर

पाण्ड्य वंश की राजधानी कहाँ थी?

(A) मैसूर
(B) मदुरै
(C) कांचीपुरम
(D) दिल्ली
उत्तर -(B) मदुरै

पुलकेशिन द्वितीय पराजित हुआ था?

(A) सिंहविष्णु द्वारा
(B) महेन्द्रवर्मन द्वारा
(C) राजाराज द्वारा
(D) नरसिंहवर्मन द्वारा
उत्तर -(D) नरसिंहवर्मन द्वारा

पुराणों की कुल संख्या कितनी है?

(A) 21
(B) 18
(C) 20
(D) 11
उत्तर -(B) 18

वैदिक साहित्य में प्रयुक्त ब्रीहि शब्द का अर्थ है?

(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) तिल
(D) जौ
उत्तर -(B) चावल

गौतम बुद्ध की मृत्यु कहाँ हुई?

(A) श्रावस्ती
(B) कुशीनगर
(C) बोधगया
(D) लुम्बिनी
उत्तर -(B) कुशीनगर

गौतम बुद्ध को कौन-सी जगह ब्रह्मज्ञान प्राप्त हुआ?

(A) बोधगया
(B) प्रयाग
(C) पाटलिपुत्र
(D) सारनाथ
उत्तर- (A) बोधगया

भगवान बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहाँ दिया था?

(A) सांची
(B) सारनाथ
(C) कुशीनगर
(D) बोधगया
उत्तर -(D) बोधगया

जातक पवित्र ग्रंथ है?

(A) बौद्धों का
(B) जैनियों का
(C) शैवों का
(D) वैष्णवों का
उत्तर -(A) बौद्धों का

बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए कौन-सी भाषा प्रयोग की गई थी?

(A) संस्कृत
(B) पालि
(C) हिन्दी
(D) प्राकृत
उत्तर -(B) पालि

निम्नलिखित में से बुद्ध का समकालीन कौन था?

(A) मोहम्मद
(B) कनफ्यूशियस
(C) मोजेज
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(B) कनफ्यूशियस

गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहाँ की गई थी?

(A) कपिलवस्तु
(B) वैशाली
(C) गया
(D) सारनाथ
उत्तर -(B) वैशाली

चतुर्थ बौद्ध सम्मेलन किसके शासनकाल में हुआ था?

(A) कनिष्क
(B) चंद्रगुप्त
(C) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) अशोक
उत्तर -(A) कनिष्क

जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर थे?

(A) पार्शवनाथ
(B) ऋषभदेव
(C) शंकरादेव
(D) महावीर स्वामी
उत्तर -(B) ऋषभदेव

महावीर का जनम कहाँ हुआ था?

(A) कुंडलग्राम
(B) नालंदा
(C) सारनाथ
(D) लुम्बिनी
उत्तर -(A) कुंडलग्राम

जैनवाद में पूर्ण ज्ञान को निम्न रूप में उल्लिखित किया गया?

(A) निर्वाण
(B) जिन
(C) रत्न
(D) कैवल्य
उत्तर -(D) कैवल्य

निम्नलिखित में से बौद्ध धर्म एवं जैन घर्म पर्याय हैं?

A) हिंसा
(B) क्रिस्त्न
(C) सत्य
(D) अहिंसा
उत्तर -(D) अहिंसा

मगघ का कौन-सा शासक बुद्ध का समकालीन था?

(A) अजातशत्रु
(B) बिम्बिसार
(C) महापदम नंद
(D) चंद्रगुप्त मौर्य
उत्तर -(B) बिम्बिसार

पटना शहर का पुराना नाम है?

(A) कन्नौज
(B) कौशाम्बी
(C) कपिलेवस्त्रु
(D) पाटलिपुत्र
उत्तर -(D) पाटलिपुत्र

एलेक्जेंडर ने मारत पर आक्रमण कब किया था?

(A) ईसा की मृत्यु के 326 वर्ष बाद
(B) ईसा से 320 वर्ष पूर्व
(C) ईसा से 298 वर्ष पूर्व
(D) ईसा से 326 वर्ष पूर्व
उत्तर -(D) ईसा से 326 वर्ष पूर्व

सिकंदर की मृत्यु कहाँ हुई?

(A) तक्षशिला
(B) बेबीलोन
(C) गेड़ोशिया
(D) पटाला
उत्तर -(B) बेबीलोन

ये भी पढ़ें –

निष्कर्ष

तो दोस्तो आज हमने अपने इस लेख में आपके साथHistory GK Question: इतिहास से जुड़े पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर को साझा किया है। जो कि आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते है। अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दिए गए प्रश्न उत्तर उपयोगी साबित हुए हो तो इसे अपने साथी दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

Leave a Comment