|| दुनिया की 10 सबसे महंगी कार कौन सी है? | Which is the top 10 most expensive car in the world? | sabse mehngi car price | sabse mehngi car konsi hai | bharat ki 10 sabse mehngi car konsi hai ||
आजकल की जनरेशन में हर कोई अपना खुद का House and car चलाने का सपना रखते है। हर कोई अपने बजट के हिसाब से अपनी खुद की एक Car खरीदना चाहता है लेकिन बहुत से ऐसे लोग है, जिन्हें महेंगी कार Buy करने का बहुत अधिक शौक होता है। इन महेंगी कारो को केवल बड़े Business man या फिर Celebrity ही खरीदते है। अगर आप इन कार को कीमत के बारे में जानेंगे तो सुनकर Surprised हो जायेगे।
जिन्हें खरीदना एक आम आदमी के बजट से बाहर है। अगर आप भी इस आर्टिकल को पढ़ रहे है तो इसमें कोई शक नही है कि आप Duniya Ki Sabse Mehngi Cars के बारे में जानना चाहते होंगे इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया की 10 सबसे महेंगी कार्स Features and models इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे है। जिससे आप भी विश्व की 10 महेंगी कार्स के बारे में जान पाएंगे।
दुनिया की सबसे महेंगी कार (Most Expensive Cars In The World)
वैसे तो दुनिया मे बहुत सारी महेंगी Cars है, लेकिन कुछ ऐसी कार्य भी हैं जिनमें कई बेहतरीन Features प्रदान किए गए है, जिसकी वजह से आज उन्होंने अपनी जगह दुनिया की सबसे Expensive cars की लिस्ट में बनाई हुई है। यदि आपके मन में प्रश्न है कि दुनिया की सबसे महंगी कार कौन सी है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं.
क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पूरे 10 most expensive cars in the world के बारे में बताएंगे साथ ही हम आपको इन कार की कीमत और इनके कुछ फीचर्स के बारे में भी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप दुनिया की इन सभी महंगी कारों के बारे में बेहतर तरीके से जान सके तो आपका ज्यादा समय व्यर्थ ना करते हुए चलिए हम आपको दुनिया की टॉप 10 सबसे महंगी कारों के बारे में जानकारी प्रदान करना शुरू करते हैं-
दुनिया की टॉप 10 सबसे महंगी कार कौन सी है? | Which is the top 10 most expensive car in the world?
दुनिया की सबसे टॉप महंगी कारों को खरीदना आसान काम नहीं है क्योंकि इनकी कीमत इतनी अधिक होती है कि एक आम व्यक्ति ने खरीदने के बारे में सोच भी नहीं सकता लेकिन कई जगह जब कार के बारे में चर्चा होती है तो उनमें दुनिया की सबसे महंगी कार कौन सी है? यह प्रश्न जरूर पूछा जाता है। जो भी लोग दुनिया के सबसे महंगे कार के बारे में जाना चाहते हैं उनकी सुविधा के लिए हमने नीचे दुनिया की टॉप 10 सबसे महंगी कार की लिस्ट उपलब्ध कराई है-
Bugatti La Voiture Noire
Bugatti la voiture Noire यह दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियों में पहले नंबर पर आती है। जिसे दुनिया की सबसे बेहतरीन फीचर्स वाली कारों में से एक माना जाता है इस कार को वर्ष 2019 में लांच किया गया था जो आज के समय में बहुत से लोगों की ड्रीम कार बनी हुई है इस गाड़ी में quad-turbocharged W16 इंजन का उपयोग किया गया है जिसकी वजह से यह 1500 एचपी की पावर प्रोड्यूस करती है.
जिसकी वजह से इसकी स्पीड का मुकाबला करना हर कार के बस की बात नहीं है। इस कार की कंपनी ने केवल इसके 2 यूनिट ही बनाए थे। और आज के समय में इस कार की कीमत लगभग 13734 करोड़ रुपये है। यानी कि तकरीबन 18.68 मिलीयन डॉलर इस कार की कीमत है।
Pagani Zonda Hp Barchetta
यह कार वर्तमान समय में दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियों में से दूसरे स्थान पर है जिसे वर्ष 2017 में लांच किया गया था और उस समय केवल इसके तीन मॉडल ही तैयार किए गए थे। साथ ही इसमें कई सारे बेहतरीन फीचर्स प्रदान किए गए हैं जिसकी वजह से यह कार और ज्यादा पसंद की जाती है।
भारत के 10 सबसे अमीर आदमी कौन से है?
इस कार्य को सुपर स्पीड देने के लिए VI12 Mercedes इंजन का उपयोग किया गया है। यह कार देखने में इतनी शानदार है कि हर कोई इस कार को अपना बनाना चाहता है लेकिन इसकी कीमत की वजह से इसे खरीदना काफी मुश्किल है क्योंकि इसकी कीमत तकरीबन 7.4 मिलियन अमेरिकन डॉलर है जो इंडियन करंसी में लगभग 1278 करोड़ रुपए बनते हैं।
Rolls Royce Sweptail
रोल्स रॉयस पूरी दुनिया में सबसे महंगी और शानदार कार निर्माता कंपनी है जो भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काफी प्रसिद्ध है। यह कंपनी अपनी कार में कई सारे ऐसे लग्जरी फीचर्स प्रदान करती है जिसकी वजह से इनके कारों की कीमत बहुत अधिक होती है और केवल मिलीयन ईयर्स लोग इस कंपनी की कार को खरीद सकते है.
। रोल्स रॉयस द्वारा लांच की गई रोल्स रॉयस स्वैप्टेल कार दुनिया की सबसे महंगी कारों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर शामिल है। इस कार को खास तौर पर 2 लोगों के लिए डिजाइन किया गया है यानी कि केवल 2 लोग ही इस कार में बैठ सकते हैं इसके अलावा इसे और बेहतर बनाने में इस में इस्तेमाल किए गए v12 twin turbocharged का इंजन का बहुत बड़ा सहयोग है। यदि आप जानना चाहते हैं कि इस कार की कीमत क्या है तो हम आपको बता दें कि इस कार की कीमत कब तक तकरीबन 30 मिलीयन अमेरिकन डॉलर है।
Bugatti Centodieci
बुगाटी अपने एक्सपेंसिव कार्स के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है क्योंकि इस कंपनी के द्वारा निर्मित कार्य अन्य कंपनियों की कारों की तुलना में काफी अलग और लग्जरी फीचर्स वाली होती है। Bugatti Centodieci कार भी इसकी एक शानदार पेशकश है जिसे दुनिया की सबसे महंगी कार का खिताब हासिल है।
इस कार में quad turbocharged w16 का इंजन का उपयोग किया गया है जिसकी वजह से यह कार 1 घंटे में 380 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। शुरुआती समय में इस कार की केवल 9 यूनिट ही लांच की गई थी जिसे खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि इसकी कीमत भारतीय रुपयों में लगभग 6544 करोड़ रुपए है।
Lamborghini veneno roadster
यह कार इंडिया में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपने नाम के साथ पॉपुलर है तथा बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो लैंबोर्गिनी की कार को खरीदने का सपना रखते है। लैंबोर्गिनी वेनेनो रोडस्टर दुनिया की सबसे महंगी कारों में पांच नंबर पर आती है। जिसे 1 दिसंबर 2013 में लांच किया गया था और आज इसे भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है इस कार में अन्य कारों की तुलना में काफी अलग फीचर्स प्रदान किए गए है।
तथा यह केवल 2 लोगों के आने जाने के लिए तैयार की गई है साथ ही इसमें V12 सुपर फास्ट इंजन का इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से यह दुनिया की सबसे बेहतरीन सुपर कार में से एक मानी जाती है अगर बात करें इसकी कीमत की तो यह तकरीबन 613 करोड रुपए है। यही कारण है कि इस कार को खरीदना बेहद मुश्किल है।
Mercedes Maybatch Exelero
इस कार को वर्ष 2005 में पूरी दुनिया के सामने लाया गया था जो उस समय दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक थी और आज भी इसे दुनिया की पांचवीं सबसे महंगी कार माना जाता है हालांकि इस कार का मॉडल पुराना है लेकिन आज भी इसकी शानदार डिजाइन की वजह से लोगों के द्वारा इस शानदार कार को काफी पसंद किया जाता है.
Mercedes Maybach Exelero Car में 700 सीसी का twin turbocharged V12 सुपर पावरफुल इंजन का उपयोग किया गया है जिसकी वजह से यह कार आसानी से 1 घंटे में 350 किलोमीटर पहुंचने की क्षमता रखती है। जो आज के समय में कई जाने-माने सेलिब्रिटी की फेवरेट कार है अगर बात करें इसकी कीमत की तो यह कार आपके लिए सिर्फ 8 मिलियन डॉलर में मर्सिडीज शोरूम पर मिल जाएगी।
Buggati divo
इस कार को 1 जून 2018 ने लॉन्च किया गया था जो आज के समय में दुनिया भर में काफी पॉपुलर हो चुकी है इस कार की बॉडी को बहुत शानदार लुक प्रदान किया गया है तथा यह एकमात्र सीटर कोक कार है जिसमें 793 cc turbocharged w16 पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
इस कार की स्लिम बॉडी लोगों को अपनी ओर मोहित करती है। इस कार की स्पीड इतनी अच्छी है की हर कोई इस कार को अपना बनाना चाहता है। हमारे बीच ऐसे बहुत से लोग हैं जो बुगाटी डिवो को खरीदना चाहते हैं तो हमको आपको बता दें कि इस कार की कीमत सिर्फ 4260 करोड रुपए है। यानी कि आपको इस बेहतरीन शानदार कार को अपना बनाने के लिए इतने रुपए खर्च करने होंगे।
Pagani Huayra Imola
दुनिया की सबसे महंगी कार के आठवें लिस्ट पगानी हायर इमोला को रखा गया है जो अपने शानदार डिजाइन और फीचर्स की वजह से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुकी है इस शानदार कार को वर्ष 2019 में लांच किया गया था जिसमें बहुत सारे ऑटोमेटिक फंक्शन के साथ double torbuchared M158 v12 मर्सिडीज इंजन दिया गया है। यह कार 1 घंटे में 380 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
जब इस कार को लांच किया गया था तो हर कोई इसे अपना बनाना चाहता था लेकिन इसकी कीमत की वजह से बहुत से लोग इसे अपना बनाने में नाकाम रहे अगर आप भी इस शानदार कार को अपना बनाना चाहते हैं तो इसकी कीमत 3963 करोड़ यानी 5.4 मिलीयन डॉलर्स है.
Koenigsegg Ccxr Trevita
इस लग्जरी कार को इस तरह से बनाया गया है कि हर कोई इसकी और आकर्षित होता है और काफी लोगों की तो यह फेवरेट कार भी बनी हुई है। यदि बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें कई सारे ऑटोमेटिक फीचर्स और कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी प्रदान किए गए हैं तथा इस कार को बनाने के लिए कार्बन फाइबर का इस्तेमाल सर्वाधिक किया गया है।
इस कार में भी डुएल सुपर चार्ज इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो .089 ps की पावर produce करता है और इसे एक स्पोर्ट कार के रूप में प्रदर्शित करता है। यदि आप इस कार को अपना बनाने का मन बना चुके हैं तो इस कार की कीमत तकरीबन 4.5 मिलियन डॉलर है जो अन्य सुपर कार की तुलना में काफी कम है।
Buggati Chiron Super
बुगाटी कंपनी की यह कार दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक है। इस कार ने अपनी रफ्तार से एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। यह कार 1 घंटे में 490 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है जिसकी वजह से इसे दुनिया की सबसे सुपर फास्ट कार का दर्जा प्राप्त है।
दुनिया में जितने भी Super car हैं उनमें कोई भी ऐसी कार नहीं है जो इस कार की स्पीड का मुकाबला कर सके क्योंकि इसे बनाने में Modern technology के साथ दो रिचार्ज टर्बो इंजन का भी इस्तेमाल किया गया है आज के समय में केवल कुछ ही लोग हैं जो इस कार्य को अपना बना पाए हैं क्योंकि इसकी कीमत 3.3 मिलीयन अमेरिकन डॉलर है।
निष्कर्ष
दुनिया के 10 सबसे महंगी कार कौन सी है? इसके संबंध में आज हमने अपनी वेबसाइट के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई है। अगर आपको हमारा यह लेट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमें जरूर बताएं कि आप की फेवरेट कार कौन सी है? और आपको यह आर्टिकल कैसा लगा। हम अपने पाठकों के द्वारा इस लेख पर किए जाने वाले प्रक्रिया की प्रतीक्षा करेंगे।