पूरी दुनिया भर में लोगो को कुछ न कुछ शौक जरूर रखते है ऐसे ही कुछ लोग है जो बाइक के दीवानों दीवाने होते है इन लोगो को बाइक चलाना और नई बाइक के बारे में जानने का जुनून रहता है। जैसा कि आप सभी जानते है कि आज नई टेक्नोलॉजी के कारण आय दिन दुनिया भर में कोई ना कोई बाइक लांच होती रहती हैं जिनकी कीमत का आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया की सबसे महंगी बाइक कौन सी है?
(What is the most expensive bike in the world?) अगर आप बाइक के शौकीन हैं तो आपको दुनिया की सबसे महंगी बाइक के बारे में जानकारी अवश्य होनी चाहिए जो भी व्यक्ति दुनिया की सबसे महंगी बाइक कौन सी है? के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो उनके लिए यह आर्टिकल बहुत ही जरूरी होने वाला है और उन्हें दुनिया की 10 सबसे महंगी बाइक के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको 10 Most Expensive Bikes in the world के बारे में जानकारी देंगे।
दुनिया की 10 सबसे महंगी बाइक कौन सी है?
प्रत्येक वर्ष दुनिया में कई सारी नई नई बाइक लांच होती रहती हैं लेकिन कुछ बाइक ऐसी भी होती हैं जिनकी कीमत लाखों में नहीं करोड़ों में भी है लेकिन बहुत ही कम बाइक लवर ऐसे हैं जो दुनिया की 10 सबसे महंगी बाइक के बारे में जानते हैं यही कारण है कि इस पोस्ट में हम आप सभी के लिए Duniya ki 10 Sabse Mehngi Bike से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी लेकर उपस्थित हुए हैं। हम आपके लिए जिन महंगी बाइक के बारे में प्रधान कर रहे हैं वह बाइक देखने में जितनी आकर्षित है उन बाइक का दाम उतना ही अधिक है तो चलिए दुनिया की 10 सबसे महंगी बाइक के बारे में जानते हैं-
Neiman Marcus Limited Edition fighter
यह आज के दौर में दुनिया की सबसे महंगी बाइक की लिस्ट में पहले नंबर पर आने वाली बाइक नवीन मार्केट लिमिटेड एडिशन है। अगर बात इसकी कीमत की करें तो यह बाइक आज के समय में आपको 80 करोड़ रुपये तक में मिलेगी। इस बाइक में बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं जिसकी वजह से इस बाइक की इतनी अधिक कीमत है यह एक ऐसे सुपर बाइक है जो 1 घंटे में 305 की स्पीड तय करती है। बाइक सुपर बाइक की बॉडी एलमुनियम और कार्बन से बनाई गयी है। यह अमेरिका की लग्जरी डिपार्टमेंट स्टोर के द्वारा बनाई गई है लेकिन इस Bike के निर्माण कार्य मे मर्कस कंपनी ने भी अपना सहयोग दिया था.
1949 E90 Ajs Porcupine
1949 E90 Ajs porcupine दुनिया की दूसरी सबसे महेंगी बाइक है जो एक बहुत ही शानदार सुपर बाइक है जिससे 1949 में ब्रिटिश रेसिंग बाइक बनने वाली कंपनी सीसी एसोसिएटेड के द्वारा बनाया गया है। इस बाइक की मदद से ही लेंस ग्राम ने विश्व चैंपियनशिप मे जीत हासिल की थी। इस बाइक की स्पीड बहुत अधिक है क्योंकि इसमें 500cc स्ट्रोक इंजन का उपयोग किया गया है जो आज के समय में सबसे महंगी रेसिंग बाइक के रूप में पूरे विश्व में काफी पॉपुलर है जिसकी कीमत ₹510000000 है और हर बाइक रेसर इस बेहतरीन बाइक को अपना बनाने का सपना देखता है.
Ecosses ESI spirit
वैसे तो विश्व मे बहुत सारी बाइक मौजूद है लेकिन इस रेसिंग मोटरसाइकिल की तरह शायद ही होंगी, जो 370 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सुपर बाइक को अमेरिका और ब्रिटेन की कंपनियों ने मिलकर बनाया है जिसे चलाने के लिए आपको स्पेशल ट्रेनिंग देने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि अगर आप बिना ट्रेनिंग लिए इस मोटरसाइकिल को चलाते हैं तो आपको काफी नुकसान झेलना पड़ता है। यदि आप इस बाइक को अपना बनाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 26 करोड रुपए खर्च करने होंगे इसके बाद आप Ecosses ESI spirit बाइक को अपना बना सकते है।
Hildebrand and wolfmuller
Hildebrand and wolfmuller बाइक दुनिया की 10 सबसे महंगी बाइकों में से एक है यह बाइक देखने मे और मोटरसाइकिल से बेहद अलग है क्योंकि इसे पूरी तरह से एक साइकिल की तरह डिजाइन किया गया है लेकिन फिर भी इसने कई सुपरबाइक को मात दी है इस सुपर वाइफ को बस 1894 में लॉन्च किया गया था जिसमें कई सारे फीचर्स प्रदान किए गए है। जिसे खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि आपको इस सुपरवाइजर को खरीदने के लिए आपको सिर्फ ₹260000000 की धनराशि खर्च करनी होगी।
BMS Nehmesis
यह बाइक दुनिया की सबसे महंगी बाइकों में पांचवें स्थान पर आती है और यह दुनिया की सबसे भारी बाइक भी है। इस बाइक को लोगों के द्वारा बहुत अधिक पसंद किया गया है इसका प्रमुख कारण यह है कि इसमें बहुत सारे ऐसे सिस्टम का उपयोग किया गया है जो आपको अन्य किसी सुपरबाइक में देखने को नहीं मिलेंगे इसके अलावा इस सुपरबाइक के कुछ पार्ट्स को सोने से भी बनाया गया है जिसकी वजह से आज इसे दुनिया की 10 सबसे महंगी बाइक में गिना जाता है। इस बाइक को खड़ा करने के लिए अन्य बाइक की तरह स्टैंड का उपयोग नहीं किया गया है बल्कि यह ऑटोमेटिक अपनी टायरों पर ही खड़ी हो जाती है।
Harley Davidson Cosmic Starship
यह बाइक हर देश में बहुत पॉपुलर है, और बाइक रेसिंग करने बड़े लोग के द्वारा बेहद पसंद करते हैं। इस बाइक को सर्वप्रथम अमेरिका देश के बाद संगठन शहर में लांच किया गया था जब इस सुपरबाइक को लांच किया गया था तब इसकी कीमत बहुत अधिक थी लेकिन आज के समय में इसकी कीमत कुल 11 करोड़ रुपए है। अगर बात करें इसकी स्पीड की तो यह सुपरबाइक कुछ ही मिनटों में 120 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड ग्रहण कर लेती है और स्मूथ तरीके से आपको एक बेहतर राइड का आनंद ले सकते है।
Dodge Tomahawk V10 superbike
यह बाइक काफी तेज चलने वाली बाइक है, जो दुनिया की सबसे महंगी बाइक में से एक है सुपर बाइक में बहुत ही स्ट्रांग इंजन का उपयोग किया गया है जिसकी वजह से यह बाइक केवल 2 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड प्राप्त कर लेती है। सुपर बाइक कर लो बिल्कुल कार की तरह ही डिजाइन किया गया है लेकिन इसमें कार की तरह चार के स्थान पर दो पहियों का प्रयोग किया गया है, केवल 2 करोड़ रुपये में आप इस बाइक को अपना बना सकते है।
Ecosses FE Ti xx titanium series
यह एक बहुत ही शानदार तथा दुनिया की सबसे महेंगी बाइक है जिससे 2007 में लांच किया गया था। यह अपने लांच के समय में दुनिया पहले नंबर की सबसे महंगी बाइक थी लेकिन आज इसकी कीमत सिर्फ 2 करोड़ रुपये है। यह एक ऐसी बाइक है जिसमें 2409 सीसी का सुपर पावरफुल इंजन का उपयोग किया गया तथा इसकी बॉडी को एलुमिनियम से बनाया गया है। यह दुनिया के एकमात्र ऐसी बाइक है जिसमें 1 टायर को दूसरे टायर के साथ सेक्स किया जा सकता है।
Ducati Desmosedici 6RP NCR N16.
एक करोड़ 68 लाख रुपए की कीमत कि यह सुपर बाइक को बनाने के लिए कार्बन और फाइबर का उपयोग किया गया है। जिसे वर्तमान समय में सबसे अच्छी सुपर बाइक के रूप में जाना जाता है इसमें 989 सीसी का पावरफुल इंजन लगाया गया है। इसके अतिरिक्त इस बाइक में बहुत सारे फीचर्स प्रदान किए गए हैं जिसकी वजह इससे आज दुनिया की सबसे बेहतरीन रेसिंग बाइक के रूप में जाना जाता है।
Duccat testa Stretta NCR macchia neta concept
इस बाइक का मॉडल दुनिया भर में बहुत अधिक फेमस है क्योंकि इस बाइक को काफी बारीकी के साथ डिजाइन किया गया है जिसकी वजह से यह देखने में काफी आकर्षक लगती है। अन्य बाइकों की तुलना इस सुपर बाइक काफी अच्छे फीचर्स प्रदान किए गए हैं तथा इसका वजन केवल 134 किलोग्राम है. यह बाइक 1 करोड़ 28 लाख की कीमत पर मिल रही है।
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट द्वारा हमने आप सभी के लिए दुनिया की 10 सबसे महेंगी बाइक कौन सी है? से सम्बंधित सभी जरूरी जानकारी प्रदान की है हमे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का यह आर्टीकल पसन्द आया होगा। यदि आप ऐसी ही और रोचक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहना होगा। इस आर्टिकल को शेयर करे और कमेंट करके अपनी राय जरूर दे।