हैल्लो दोस्तों जैसा की आप जानते ही है. की हम आपको अपनी कुछ ऐसी Post भी शेयर करते है, जो हमारे जीवन को आगे बढ़ने के लिए हमे प्रेरित करती है. मतलव दोस्तों हम बात कर रहे कुछ महान लोगो के विचारो के बारे में हमने आपको बहुत सी ऐसी पोस्ट शेयर की है जिनमे कुछ महान लोगो के विचारो के बारे में बताया गया है.
और आज भी हम आपको एक ऐसे महान व्यक्ति के विचारो के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी पूरी ज़िंदगी देश की सेवा में लगा दी. जी हा दोस्तों बो शख्स ऐ पी जे अब्दुल कलाम है. जिनके ऐसे विचारो को हम जानेंगे जो हमे अपने जीवन से संघर्ष करने और ज़िंदगी को सफल बनाने में हमारी मदद करते है.
डॉ ऐ पी जे अब्दुल कलाम के बारे में
भारत रत्न dr.APJ Abdul kalam एक ऐसे शख्स है जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा करने में लगा दिया था. जंहा बतौर वैज्ञानिक उन्होंने देश को मिसाइल टेक्नोलॉजी में विश्व स्तरीय बना दिया वही राष्ट्रपति के रूप में करोडों हिन्दुस्तानियों को सपने देखने और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा दी।
आइये आज हम इस महान देशभक्त, लेखक व वैज्ञानिक के अनमोल विचार जानते है. इससे पहले उनके बारे में थोड़ा ये भी जान ले, की एक बेहद गरीब परिवार से होने के बावजूद अपनी मेहनत और समर्पण के बल पर बड़े से बड़े सपनो को साकार करने का एक जीता-जागता प्रमाण हैं. डॉ ऐ पी जे अब्दुल कलाम

MOST Read
नाम– डॉ ऐ पी जे अब्दुल कलाम
जन्म– 15 अक्तूबर 1931 रामेस्वरम,तमिलनाडु, भारत
मृत्यु– 27 जुलाई 2015 शिलौंग, मेघालय, भारत
नागरिकता– भारतीय
क्षेत्र– विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी
उपलब्धि-“मिसाइल मन ऑफ़ इंडिया ” के नाम से जाने जाते हैं , भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति , भारत रत्ना से नवाजित .
डॉ ऐ पी जे अब्दुल कलाम के अनमोल विचार-dr.APJ Abdul kalam quotes in hindi
- सपने वो नहीं होते जो नीद में आये, सपने वो होते है जिन्हे पूरा किये बिना नींद न आये
- Dreams are not those who come to sleep, dreams are those who do not sleep without fulfilling
2 .इंसान को कठनाईयों की आवश्यकता होती है, क्योकि सफलता का आनद उठाने के लिए ये जरूरी है.
- Human beings need difficulties, because it is necessary to enjoy success.
3.हमे हार नहीं माननी चाहिए और हमे समस्याओ को खुद को हराने नहीं देना चाहिए।
- We should not give up and we should not allow problems to defeat ourselves.
4. महान सपने देखने वालो के महान सपने हमेशा पूरे होते है.
- Great dreams of great dreamers are always complete.
5.यदि हम स्वतंत्र नहीं है तो हमारा कोई भी आदर नहीं करेगा
- If we are not free then none of us will respect
6.अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।
- To succeed in your mission, you have to be loyal to your goal.
7. एक सबक जो हर देश चीन से सीख सकता है. वो है ग्रामीण स्टार के उद्यमों ,उत्तम स्वस्थ्य और शिक्षा सुविधाएं बनाने पर अधिक ध्यान केंद्रित करना
- A lesson that every country can learn from China That is to focus more on rural enterprises, making the best health and education facilities
8. देश का सबसे अच्छा दिमाग क्लास रूम की आखरी बेंचो पर मिलता है.
- The country’s best mind is found on the last benches of the class room.
9.जब तक भारत दुनिया के सामने खड़ा नहीं होता, कोई हमारी इज्जत नहीं करेगा। इस दुनिया में, डर की कोई जगह नहीं है। केवल ताकत ताकत का सम्मान करती है.
ये भी पड़े
- .Unless India is standing in front of the world, no one will respect us. In this world, there is no place for fear. Only strength powers respect
10. जो लोग अपने दिल से काम नहीं कर सकते हैं वो हासिल करते है लेकिन बस खोखली चीजे , अधूरे मन से मिली सफलता अपने चारों ओर कड़वाहट पैदा करती है।
- Those who can not work with their heart, they get it, but just the hollow things, the incomplete mind’s success produces bitterness around them.
11. अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते है, तो इससे पहले आपको सूरज की तरह जलना सीखे।
- If you want to shine like the sun, then before you learn to burn like a sun.
12. विज्ञानं मनुष्य के लिए एक सुन्दर उपहार है हमे इसे खोना नहीं चाहिए
- Science is a beautiful gift for humans, we should not lose it
13. जीवन एक कठिन खेल है आप केवल एक व्यक्ति होने के लिए अपना जन्मसिद्ध अधिकार बनाये रख कर इसे जीत सकते है.
- Life is a tough game, you can win it by having your birthright to be only one person.
14. चलो आज हम त्याग करे ताकि हमारे बच्चो को सुन्दर भविष्य मिल सके
- Let us sacrifice today so that our children can get a wonderful future.
15. ऊपर आकाश की तरफ देखिये, हम अकेले नहीं हैं – सारा ब्रह्माण्ड हमारे साथ है| सपने देखने वालों और मेहनत करने वालों के सपने पूरे करने में समस्त ब्रह्माण्ड उनकी मदद करता है
- Look at the sky above, we are not alone – the whole universe is with us. All the universe helps them fulfill their dreams of dreamers and hard work
डॉ ऐ पी जे अब्दुल कलाम पर कविता
चला गया वो आधुनिक भगवान् हमारा।
धरती दुनि हुई है,जग सुना हुआ हमारा।
चले गए भगवान् वो. तो सारा जहाँ रोया है.
देखो यारो में देश ने, कलाम को खोया है.
देता हरदम था जो एकता का पैगाम।
की थी जिसने दुश्मनो की नींद हराम।
दिया है जिसने देश को परमाणु, वो कलाम।
उस मिसाइल मैन के यारो शत-शत सलाम।
देश का सच्चा सपूत था वो, जात पात से परे नेक बंदा था वो.
युवाओं का था सच्चा साथी वो,फकीराना ज़िंदगी जीकर जिसने।
देश को ताकतवर बनाया,लाखों दिलों में अपनी जगह बनाया।
निष्कर्ष
इस बेहद खूबसूरत कविता के लेखक कौन है हम ये नहीं जानते है.लेकिन हम आपको बता दे की ये कविता हमे व्हाट्सप्प पर किसी साथी के द्वारा भेजी गयी थी. और इसलिए हमने इन कविताओं को युवाओ को डॉ कलाम के सपनो को पूरा करने के लिए हमने यहाँ आज युवाओं को प्रेरणा देने के लिए यहाँ पर पोस्ट की है.
दोस्तों आपको हमारी पोस्ट में बताये गए डॉ ऐ पी जे अब्दुल कलाम के अनमोल विचार कैसे लगे हमे कमेंट करके जरूर बताये। और अगर आपके पास भी डॉ ऐ पी जे अब्दुल कलाम से जुड़ा कुछ है तो हमारे साथ कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करे. और अगर आपको हमारी डॉ ऐ पी जे अब्दुल कलाम के अनमोल विचार पोस्ट पसंद आयी हो तो हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे.