Computer GK In Hindi: आज के इस डिजिटल युग में कंप्यूटर की महत्वता काफी बढ़ती जा रही है. हर काम कंप्यूटर पर निर्धारित होता जा रहा है। ऐसे में हमे कंप्यूटर के बारे में बेसिक जानकारी होना बहुत जरूरी है। इसलिए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में Computer GK Questions in Hindi को लेकर आये है।
Table of Contents
Computer GK In Hindi
Computer GK In Hindi कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न उत्तर आपकी बेसिक जानकारी के लिए तो काफी महत्वपूर्ण है ही साथ ही अगर आप स्टूडेंट है तो आपके लिए यह और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि अक्सर एग्जाम में Computer GK In Hindi पूछे जाते है। तो अगर आप स्टूडेंट है तो आपको नीचे दिए गए को जरूर पढ़ना चाहिए। तो आइये जानते है –
कंप्यूटर शब्दावली में MIPS का अर्थ क्या है?
(A) मिलियन इन्सस्ट्रक्शन पर सेकेंड
(B) मेमोरी इमेज प्रोसेसिंग स्टेट
(C) मार्जिनल इनपुट स्टोरेज
(D) माइक्रो इन्फार्मेशन प्रोसेसिंग स्टेट
उत्तर -(A) मिलियन इन्सस्ट्रक्शन पर सेकेंड
बी आई ओ एस (BIOS) का पूरा नाम है?
(A) गिनर्स इनपुट ऑपरेशन सिंबल
(B) बेसिक इंटरफेस ओरिएंटेड सर्विस
(C) बाइनरी इंटरचेंज ऑपरेशन सिस्टम
(D) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम
उत्तर -(D) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम
कंप्यूटर के बिना काम नहीं कर सकते?
(A) माउस -II
(B) इंटरनेट
(C) सीपीयू
(D) स्कैनर
उत्तर -(C) सीपीयू
कंप्यूटर चिप का दूसरा नाम है?
(A) सीपीयू
(B) माइक्रोप्रोसेसर
(C) माइक्रोचिप
(D) मदरबोर्ड
उत्तर -(C) माइक्रोचिप
सीपीयू से सम्बद्ध उपकरणों को जिसे कम्प्यूटर एक्सेस कर सकता है कहलाते है?
(A) पेरिफेरल्स
(B) कम्प्यूटर कम्पोनेंट्स
(C) हार्डवेयर
(D) कंट्रोल यूनिट्स
उत्तर -(A) पेरिफेरल्स
कम्प्यूटर में इस्तेमाल होने वाली इंटीग्रेटेड सर्किट (आईसी) चिप बनाने में निम्नलिखित में से कौन से रासायनिक तत्व, एक टेट्रावालेंट उपधातु का इस्तेमाल किया जाता है?
(A) सिलिकॉन
(B) चाँदी
(C) कॉपर
(D) सोना
उत्तर -(A) सिलिकॉन
जब कम्प्यूटर स्विच ऑन किया जाता है तथा ऑपरेटिंग सिस्टम हार्ड डिस्क से मेन मेमोरी में लोड होता है, तो उस प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
(A) मल्टी-प्रोसेसिंग
(B) फेचिंग
(C) बूटिंग
(D) प्रोसेसिंग
उत्तर -(C) बूटिंग
निम्नलिखित में से कौन-सा एक पर्सनल कम्प्यूटर में कम्प्यूटिंग करता है?
(A) मदरबोर्ड
(B) सीपीयू
(C) RAM
(D) BIOS
उत्तर -(B) सीपीयू
एक सीरियल पोर्ट कर सकता है?
(A) केवल हार्ड ड्राइव से जानकारी स्थानांतरित करना
(B) केवल हार्ड ड्राइव को जानकारी स्थानांतरित करना
(C) (a) और (b) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(C) (a) और (b) दोनों
कम्प्यूटर के किस भाग को नर्व सेंटर कहा जाता है?
(A) कंट्रोल यूनिट
(B) हार्डवेयर
(C) प्रोग्राम्स
(D) सॉफ्टवेयर
उत्तर -(A) कंट्रोल यूनिट
सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) में होता है?
(A) आगत, निर्गत एवं प्रोसेसिंग
(B) नियंत्रक यूनिट, प्राथमिक स्टोरेज एवं गौण स्टोरेज
(C) नियंत्रण यूनिट, अरिथमेटिक तर्क यूनिट एवं प्राथमिक स्टोरेज
(D) नियंत्रण यूनिट, प्रोसेसिंग एवं प्राथमिक स्टोरेज
उत्तर -(C) नियंत्रण यूनिट, अरिथमेटिक तर्क यूनिट एवं प्राथमिक स्टोरेज
कोई व्यक्ति “कंप्यूटर साक्षर’ कहलाता है, यदि वह सक्षम है केवल?
(A) प्रोग्राम लिखने में
(B) दूसरे कम्प्यूटर को हैक करते हैं
(C) आवश्यक एप्लिकेशनों को चलाने में
(D) एंटी- वायरस सॉफ्टवेयर बनाने में
उत्तर -(C) आवश्यक एप्लिकेशनों को चलाने में
किसी भी सुरक्षित वेबसाइट के यू.आर.एल. में सुरक्षा प्रमाण पत्र पैडलॉक का रंग….. होता है?
(A) लाल
(B) नीला
(C) पीला
(D) हरा
उत्तर -(D) हरा
कम्प्यूटर की प्रसंस्करण गति को मापा जाता है?
(A) MIPS (मिलियन इंस्ट्रक्शन प्रति सेकेण्ड) में
(B) घड़ी के MHz में
(C) (a) तथा (b) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(C) (a) तथा (b) दोनों
अंकगणितीय एवं तार्किक (लॉजिकल) संक्रियाएं करने वाले संसाधक (प्रोसेसर) को क्या कहा जाता है?
(A) ALU
(B) Microprocessor
(C) RAM
(D) CPU
उत्तर -(A) ALU
निम्नलिखित में से कौन-सा एक पेरिफेरल डिवाइस नहीं है?
(A) मदरबोर्ड
(B) कीबोर्ड
(C) प्रिंटर
(D) मॉनिटर
उत्तर -(A) मदरबोर्ड
BIOS OTORIT CATET?
(A) सिस्टम को अपडेट करना
(B) सिस्टम हार्डवेयर के पुर्जा को प्रारंभ करना
(C) सिस्टम के प्रदर्शन को सुनिश्चित करना
(D) सिस्टम को क्रेश होने से बचाना
उत्तर -(B) सिस्टम हार्डवेयर के पुर्जा को प्रारंभ करना
निम्नलिखित में से कौन सा आम तौर पर कंप्यूटर का एक पेरिफेरल नहीं माना जाता है?
(A) हार्ड ड्राइव
(B) कीबोर्ड
(C) माउस
(D) प्रिंटर
उत्तर -(A) हार्ड ड्राइव
निम्नलिखित में से कौन दिए गए समूह से संबंधित नहीं है?
(A) बेमिन बड्डी
(B) सी.पी.यू
(C) मदर बोर्ड
उत्तर -(A) बेमिन बड्डी
किसी कंप्यूटर का आपरेटिंग सिस्टम प्रयोक्ता और निम्नलिखित में से किस के बीच सॉफ्टवेयर इंटरफेस के रूप में कार्य करता है?
(A) मेमोरी
(B) पेरिफेरल
(C) स्क्रीन
(D) हार्डवेयर
उत्तर -(D) हार्डवेयर
VLSI का पूर्ण अर्थ है?
(A) वेरीफाइड लार्ज सिस्टम इंटीग्रेशन
(B) वेरी लार्ज स्केल इंटीग्रेशन
(C) विलेज लेवल सिस्टम इंटीग्रेशन
(D) वर्चुअल लाइट सिस्टम इन्फार्मेशन
उत्तर -(B) वेरी लार्ज स्केल इंटीग्रेशन
कम्प्यूटर सिस्टम जिसे किसी भी भंडारण यंत्र की आवश्यकता नहीं होती है?
(A) तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर
(B) डिजिटल
(C) एनालॉग
(D) हाइब्रिड
उत्तर -(C) एनालॉग
वर्ष 2015 तक कंप्यूटर की पीढ़ियों का उत्पादन हुआ है?
(A) तीन
(B) पाँच
(C) छः
(D) चार
उत्तर -(B) पाँच
मेमारी आकार और प्रदर्शन के आधार पर, किस प्रकार के कम्प्यूटर को “बिग आयरन (Big iron)” के रूप में जाना जाता हैं?
(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) मिनी कम्प्यूटर
(C) माइक्रो कम्प्यूटर
(D) मेनफेम कम्प्यूटर
उत्तर -(D) मेनफेम कम्प्यूटर
सर्वप्रथम एप्पल कंप्यूटर कौन सा था?
(A) एप्प लिसा
(B) एप्पल II
(C) एप्पल I
(D) मैकिटॉश
उत्तर -(C) एप्पल I
दुनिया का पहला प्रोग्रामर किसे माना जाता है?
(A) टिम बरनर्स-ली
(B) एडा लवलेस
(C) स्टीव वोज्निएक
(D) एलन ट्यूरिंग
उत्तर -(B) एडा लवलेस
कम्प्यूटर की किस पीढ़ी में प्रोग्रामिंग के लिए यांत्रिक (मैकेनिकल) भाषा का प्रयोग किया जाता है?
(A) पहली
(B) दूसरी
(C) चौथी
(D) तीसरी
उत्तर -(A) पहली
निम्नलिखित में से कौन सी श्रेणी, पुणे में विकसित भारत की सर्वप्रथम सुपर कम्प्यूटर श्रेणी हैं?
(A) विज्ञानेश्वर
(B) शक्ति
(C) परम
(D) धनुष
उत्तर -(C) परम
कौन सा ‘मेकअप’ के बारे में सच नहीं है?
(A) कम्प्यूटर को नियमित रूप से बैकअप की आवश्यकता नहीं हैं
(B) यह कारोबार की निरंतरता योजना का हिस्सा हैं
(C) कम्प्यूटर फाइलों की सटीक प्रतिलिपि
(D) ऑफ-साइट और ऑन-साइट पर बैकअप अधिक फायदेमंद होते हैं
उत्तर -(A) कम्प्यूटर को नियमित रूप से बैकअप की आवश्यकता नहीं हैं
निम्न में से कौन कम्प्यूटर हार्डवेयर नहीं है?
(A) प्रिंटर
(B) माऊस
(C) की-बोर्ड
(D) कम्पाइलर
उत्तर -(D) कम्पाइलर
निम्नलिखित में से वर्ष 1976 में विकसित सर्वप्रथम सुपर कंप्यूटर कौन सा है?
(A) पीईटी
(B) पीसीडब्ल्यू
(C) के-I
(D) एकॉन एटम
उत्तर -(C) के-I
पर्सनल कंप्यूटर के जनक कौन है?
उत्तर: एडवर्ड रॉबर्ट
पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर किसने विकसित किया?
उत्तर: जेवी अतंसॉफ
आईएसपी का मतलब क्या है?
उत्तर: इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
पर्सनल कंप्यूटर के जनक कौन है?
उत्तर: एडवर्ड रॉबर्ट
MSIC का क्या मतलब है?
उत्तर: मीडियम स्केल इंटीग्रेटेड सर्किट
DOS का अर्थ क्या है?
उत्तर: डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
COBOL किसका का संक्षिप्त रूप है?
उत्तर: कॉमन बिजनेस ओरिएंटेड लैंग्वेज
डीएमए का मतलब क्या होता है?
उत्तर: डायरेक्ट मेमोरी एक्सेस
मल्टी प्रोसेसिंग होती है?
उत्तर: एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
सी पी यू का मुख्य घटक क्या है?
उत्तर: कंट्रोल यूनिट, मेमोरी, अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में क्या परिवर्तित किये जाते हैं?
(A) इनपुट
(B) डेटा
(C) नंबर
(D) सभी कथन सत्य है
उत्तर- डेटा
किसी फंक्शन के अंदर के फंक्शन को हम क्या कहते हैं?
(A)डबल फंक्शन
(B)स्विच फ़ंक्शन
(C)लूप फ़ंक्शन
(D)नेस्टेड फंक्शन
उत्तर- नेस्टेड फंक्शन
कौन सा “ईमेल क्लाइंट” नहीं है?
(A) गूगल
(B) याहू
(C) जीमेल
(D) रेडिफ
उत्तर- गूगल
कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है?
(A) जेम्स गोस्लिंग
(B) डेनिस रिची
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- चार्ल्स बैबेज
Wi-Fi की फुल फॉर्म क्या होती है?
(A) वायरलैस फिडे
(B) वायर फिडेलिटी
(C) वायरलैस फीचर्स
(D) वायरलैस फिडेलिटी
उत्तर- वायरलैस फिडेलिटी
स्टेटिक रैम के लिए स्टोरेज एलिमेंट क्या है?
(A) डायोड
(B) रेसिस्टर
(C) कैपेसिटर
(D) फ्लिप-फ्लॉप
उत्तर: फ्लिप-फ्लॉप
एक कंपाइलर के कितने फेज होते हैं?
(A) 3
(B) 5
(C) 6
(D) 8
उत्तर: 6
इनमें से कौन सा मानक IEEE 802.3ab द्वारा परिभाषित किया गया है?
(A) मेगाबिट ईथरनेट ऑन कॉपर वायरिंग
(B) गीगाबिट ईथरनेट ओवर फाइबर ऑप्टिक्स
(C) गीगाबिट ईथरनेट ओवर कॉपर वायरिंग
(D) फास्ट ईथरनेट
उत्तर: गीगाबिट ईथरनेट ओवर कॉपर वायरिंग
इनमें से कौन सी सोशल मीडिया नेटवर्किंग वेबसाइट है?
(A) रेडिट
(B) व्हाट्सएप
(C) क्यूज़ोन
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर: उपरोक्त सभी
जब हम कोई ईमेल डिलीट करते हैं तो आमतौर पर क्या होता है?
(A) इसे ट्रैश फ़ोल्डर में ले जाया जाता है
(B) इसे स्थायी रूप से हटा दिया जाता है
(C) इसे आउटबॉक्स में ले जाया जाता है
(D) यह इनबॉक्स में एक प्रति रखता है
उत्तर: इसे ट्रैश फ़ोल्डर में ले जाया जाता है
भीम यूपीआई मोबाइल ऐप किस सेवा की पेशकश करता है?
A) वीपीए के माध्यम से धन हस्तांतरण
(B) खाता संख्या के माध्यम से धन हस्तांतरण
(C) शेष राशि पूछताछ
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर: उपर्युक्त सभी
ये भी पढ़ें –
- GK Interesting Question In Hindi: जीके रोचक प्रश्न उत्तर
- History GK Question: इतिहास से जुड़े पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर
- India GK Questions: भारत से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
निष्कर्ष
तो दोस्तो आज हमने अपने इस लेख में आपके साथ Computer GK In Hindi: कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न उत्तर को साझा किया है। जो कि आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते है। अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दिए गए प्रश्न उत्तर उपयोगी साबित हुए हो तो इसे अपने साथी दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।