Breakup Status for Lovers In Hindi: हैल्लो फ्रैंड्स आप सभी जानते है की जब भी किसी को किसी से प्यार हो जाता है तो उसे दुनिया की हर ख़ुशी मिल जाती है. लेकिन आज कल अक्सर ये ज्यादा देखा जाता है की दो Lovers क्या प्यार ज्यादा दिनों तक नहीं चल पता है और वो किसी गलत फैमी के चलते अधूरा ही रहे जाता है.
और वो रिश्ता Breakup के मोड़ पर पहुंच जाता है. Friends Breakup होने का दर्द कितना होता है ये तो सिर्फ दो Lovers ही समझ सकते है. जिनका कभी भी किसी के साथ Breakup हुआ है. Breakup का बाद lover को बहुत ज्यादा दुख होता है.
और जब भी दो लवर के बीचे में कभी भी Breakup होता है तो वो सबसे पहले Google पर Breakup शायरी को Search करते है ऐसा ज़यादातर देखा जाता है.इसलिए आज मै आपके लिए अपनी आज की पोस्ट में Breakup Shayari After Breakup Status for Lovers In Hindi लेकर आयी हूँ. उम्मीद है की आपको हमारी Breakup Shayari After Breakup Status for Lovers In Hindi पसंद आयेगीं।

Breakup Shayari After Breakup Status for Lovers
- मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से जो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ.
- कदमो की दुरी से फासले नहीं बढ़ते दूर होने से प्यार ा एहसास नहीं होता कुछ कदमो का फासला ही हमारे बीच पर ऐसा कोई भी पल नहीं जब हम आपको याद नहीं करते।
- ]इस दर्द से हम खेलना अब सीख गए बेफाफा के साथ अब जीना सीक गए क्या बताये किस कदर दिल टूटा है हमारा मौत से पहले कफ़न हम ओडना सीख गए.
- सफर में कोई हम सफर हमको कोई भी मिला ही नहीं किसी ने हमे अपना उम्र भर के लिए कहा ही नहीं तमाम उम्र रहे रात के कब्जे में हमारी रात का सूरज कभी ऊगा ही नहीं।
- वो दर्द ही क्या जो आँखों से बहे जाये वो ख़ुशी ही क्या जो होंटो पर रहे जाये कभी तो संजो मेरी खामोशी को वो बात हि क्या जो लफ्जो से की जाये।
- जो है दिल में उसे बताकर तो देखो चाहत को हांथो पर लेके तो देखो सब कुछ मिल जायेगा उसी पल मोहब्बत को एक बार जताकर तो देखो।
- “]शायद मै अब मोहब्बत न कर पाउँगा चाहकर भी अब किसी और का न हो पाउँगा मालूम न था की ये दिल्लगी दिल को यूँ ले जाएगी की जिन्दा होकर भी मै साँस न ले पाउँगा।
- हम वफा की दुनिया के बादशाह हे, और हमारी रियासत में बेवफा को मुजरा करने की भी इजाजत नही मिलती, फिर चाहे वो रानी हो या राजकुमारी।
- एक ग़ज़ल तेरे लिए ज़रूर लिखूंगा;बे-हिसाब उस में तेरा कसूर लिखूंगा;टूट गए बचपन के तेरे सारे खिलौने;अब दिलों से खेलना तेरा दस्तूर लिखूंगा।
- तड़प के देखो किसी की चाहत में तो पता चल जायेगा की इंतजार क्या होता है यूँ ही मिल जाये कोई बिना चाहे तो कैसे पता चलेगा की प्यार क्या होता है.
- आँखों के समंदर में कभी उतर के न देखा दिल के दरिया में कभी भी बहकर न देखा सब कहते रहे की मै पत्थर दिल हूँ मोम की बानी थी मैं मगर किसी ने भी छूकर न देखा।
- आँसू आ जाते हैं आँखों में पर लबों पर हंसी लानी पड़ती है ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो जिस से करते हैं उसी से छुपानी पड़ती है.
- रोज तेरा इंतजार होता है रोज ये दिल बेक़रार होता है काश तुम समझ सकते की रहने बालो को भी प्यार होता है.
- मने मोहब्बत के नसे में आकर उसे खुदा बना डाला पर होश तब आया जब उसने कहा की खुद किसी का हक़ नहीं होता है.
- तमन्ना जब किसी की नाकाम होती है, जिन्दगी उस की एक उदास शाम होती है, दिल के साथ दौलत ना हो जिस के पास, मोहब्बत उस गरीब की नीलाम होती है.
- बड़ी मुस्किल से बनाया था, अपने आपको काबिल उसके उसने ये कहकर बिखेर दिया की तुमसे मोह्बत तो है पर पाने की चाहत नही हैं.
- लोग अपना बनाकर छोड़ देते है अपनों से रिश्ता तोड़ कर दुसरो से रिश्ता जोड़ लेते है हम तो एक भी फ़ोल भी न तोड़ सके नजाने लोग दिल कैसे तोड़ देते है.
- याद मीठी सी दिलाकर चले गए दिल हमारा साथ उठा कर चले गए ! सबे महफिल देखती ही रह गई ! वो मस्त ऑखों से पिलाकर चले गए.
- मीठी रातो में धीरे से आ जाती है एक परी कुछ ख़ुशी के सपने लाती एक परी कहती है कि सपनो के सागर में डूब जाओ भूल के सारे दर्द जल्दी से सो जाओ.
- कितनी आसानी से कह दिया तुमने की बस अब तुम मुझे भूल जाओ साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता की बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ.
- रुला कर उसने खा अब मुस्कुराओ और हम भी मुस्कुरा दिए क्यूंकि सवाल हंसी का नहीं उसकी ख़ुशी का था.
breakup shayari for Boyfriend
- love status for facebook whatsapp in hindi
- Heart Touching Whatsapp Status Quotes & Shayari
- New Attitude StatusFor Whatsapp/Facebook in Hindi
निष्कर्ष
so Friends मेरी Breakup Shayari After Breakup Status for Lovers In Hindi पोस्ट की Breakup Shayari कैसी लगी मुझे कमेंट के द्वारा जरूर बताये और अगर आपके पास भी ऐसी शायरी है तो उन्हें भी आप कमेंट के जरिये जरूर भेजे अगर आपको हमारी पोस्ट की Breakup Shayari After Breakup Status for Lovers In Hindi पसंद आयी हो तो इन्हे आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करे