जन्मदिन पर बधाई सन्देश Happy Birthday Wishes Status In Hindi

|| जन्मदिन पर बधाई सन्देश Happy Birthday Wishes Status In Hindi | Happy Birthday Wisehs 2023 | जन्मदिन की शुभकामनाये | टॉप बर्थडे Whats app Status quote ||

Happy Birthday Whatsapp Wishes Status ÷ हैल्लो दोस्तों जैसा की हम सब जानते है, जन्मदिन किसी का भी हर किसी को अपने जन्म दिन का वेसव्री से इंतजार होता है और हर कोई अपने जन्मदिन को बड़ी धूम धाम से मनाते है. क्योंकि जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार ही तो आता है

.ज़्यादातर लोग अपना जन्मदिन अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जश्न मनाते है और किसी के भी जन्मदिन को खास बनाते है हम और आपके द्वारा भेजी गयी गयी बर्थडे शायरी। जी है दोस्तों बर्थडे शायरी हर किसी के जन्म दिन को और भी ज्यादा खास बना देती है.

जन्मदिन पर बधाई सन्देश Happy Birthday Wishes Status In Hindi

हर दिन लाखो लोग गूगल पर Birthday Day शायरी Search करते है. तो इसलिए आज हमने आपके लिए दिल छू जाने बाली Birthday Day शायरी पोस्ट की है. जिन्हे आप अपने किसी भी दोस्त या कोई सभी के जन्मदिन पर उन्हें सोशल मीडिया के जरिये बधाई देकर उनके जन्मदिन को खास बना सकते है. और आप चाहे तो हमारी इन जन्मदिन की शायरियो को Whats app पर या फेसबुक पर शेयर भी कर सकते है. तो आइये पड़ते है कुछ दिल को छू जाने वाली जन्मदिन की शायरी

जन्मदिन पर बधाई सन्देश Happy Birthday Wishes Status In Hindi

इन्हे भी पड़े

Happy Birthday Wisehs 2023

हर राह आसन हो,
हर राह पे खुशिया हो,
हर दिन ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो.

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है.

ऐ खुदा, मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे,

उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे,
दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल,
की उसको गिले की कोई वजह न दे

जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो..
हर दिन युही खुस रहो…
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो…
हर साल जन्मदिन मानते रहो..

तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू,
अपने दोस्त को क्या उपहार दू,
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता,
जो खुद गुलाब हाउ उसको क्या गुलाब दू..
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान..

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…..
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे

दुआ है की कामयाबी के हर सिखर पे आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का समाना करना
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा…!!
जन्मदिन की मुबारक बाद

Happy Birthday Quoets

जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे,
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई तुम्हे

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक

गता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
मैं तो कुछ दे नहीं सकता, देने वाला लंबी उम्र दे आपको !
जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाएं..

मिला है ढेर सारा प्यार मुझे तुझसे भेया,
कैसे मैं ये लफ़्ज़ों में बताऊँ?
तू रहे खुश हमेशा यही दुआ है साथ,
जनम दिन मुबारक सबसे पहले मेरी तरफ से

हँसते रहे आप करोड़ों के बीच,
लीखते रहे आप लाखोँ के बीच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच,
जैसे सूरज है इतने सितारों के बीच,
जनम दिन की ढेर सारी बधाई

Happy Birthday Status 2023

मेरी दुआ है की हर कदम पर आपकी कामयाबी हो,
हर सफलता पे आपका नाम हो,
किसी भी मुश्किल में आप हार न माने,
हमारी दुआ हर दम आपके साथ हो।

जब उन दिनों को याद करता हूँ, तो अंदर से ख़ुशी मिलती है,
कोई फर्क नहीं पड़ता हम कितने दूर है,
फिर भी हम एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड्स है।
हप्पी बर्थडे माय लवली ब्रदर

आसमान की बुलन्दियों पर हो नाम आपका,
चांद की धरती पर हो मुक़ाम आपका,
हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारे जहाँ पर राज़ हो आपका
मेरे प्यारे भाई

हो पूरी दिल की हर खवाहिश तुम्हारी
ओर खुशियों का जहां मिले तुम्हे,
अगर आज मांगो तुम आसमाँ का तार,
तो खुदा दे देगा सारा आसमान तुझे

तुम्हारी उम्र मे लिख दूँ चाँद सितारो से,
तुम्हारे जन्मदिन मे मनाऊं फूलों और बहारो से,
ढेर सारी खुशी को दुनिया में ले आऊं,
सज़ा लू ये महफ़िल मे बेहतरीन हसीं नज़ारो से

हर राह आपकी आसान हो.हर राह पर आपकी खुशियां हो.

हर दिन आपका खूसूरत हो,ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो.

यही हर दिन मेरी दुआ हो.ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो.

हैप्पी बर्थडे

Happy Birthday wishes SMs

हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,

वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,

आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,

जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये

दिल से मेरी दुआ है,की खुश रहो तुम.

मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम.

समंदर की तरह गहरा है दिल तुम्हारा।

सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।

मैनी मैनी हैप्पी बर्थडे

हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन ,
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन ,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको ,
फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको

जन्मदिन बधाई

तोहफा ए दिल दे दू या दे दू चाँद तारे,

जन्मदिन पर तुझे क्या दे दू, ये पूछे मुझसे सारे,

अगर ज़िंदगी तेरे नाम कर दू तो भी कम है.

दामन में भर दूँ हर पल ख़ुशी के तुम्हारे।

जन्मदिन की शुभकामनाये

तेरे जैसे दोस्त दुनिया में होते हैं बहुत few,

छोटे से मेरे इस दिल में ओनली है तू ,

जीता रहे जो सालों साल वह पेड़ वह तू ,

यह खुद से दुआ है मेरी ओनली फॉर you,

हैप्पी बर्थडे वन्स अगेन टू you,

यह स्पेशल मैसेज है जस्ट फॉर you

Happy Birthday

जन्मदिन के ये खास लम्भे मुबारक।

आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक।

ज़िंदगी जो लेकर आयी है,आपके लिए आज.

वो तमाम खुशियों की हंसी मुबारक।

हैप्पी बर्थडे

दुनियां की खुसियां आपको मिल जाये।

अपनों से मिल के अपना मन खिल जाये।

चहरे पर दुःख की कभी शिकन न हो.

आपको बर्थडे पर मेरी शुभकामनाये

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह

जन्मदिन की शुब्कामनानाये

ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आयी.

हमने प्यार से जन्म दिन की महफ़िल सजाई।

हर सम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती का.

इसकी रौशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समाई।

ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्मदिन की बधाई!

Life हर Goal रहे आपका Clear.

तुम Success पाओ Without Any Fear.

हर पल जिओ Without any Tear.

HAPPY BIRTHDAY

मुस्कान आपके होंठों से कही जाये नहीं,
आँसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
और जो पूरा न हो वो ख्वाब कभी आये नहीं.
Happy Birthday

Enjoy your day my Dear,

इस Birthday पर आपको इतना प्यार, सम्मान,

और स्नेह मिले के आपका जीवन ख़ुशियों से भर जायें,

और आप सदा मुस्कारते रहे…Best of Luck dear..

तुम्हे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है,
तुम्हारी बहो से लिपटने को जी चाहता है,
है मोहब्बत इस कदर तुमसे की,
हर दिन तुम्हारे लिए ये दिल धड़कना चाहता है,
हैप्पी बर्थडे माय स्वीट

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में…..
आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे
Happy Birthday

निष्कर्ष

मै आशा का करता हूँ की आपको हमारे टॉप बर्थडे Whats app Status quotes &शायरी इन हिंदी पोस्ट पसंद आयी होगी आप हमारे टॉप बर्थडे Whats app Status quotes &शायरी इन हिंदी का उपयोग अपने किसी व्यक्ति के जन्मदिन के लिए कर सकते है।

आपको अहमारी पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बातये और हमारी टॉप बर्थडे Whatsapp Status quotes &शायरी इन हिंदी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे धन्यवाद

0 thoughts on “जन्मदिन पर बधाई सन्देश Happy Birthday Wishes Status In Hindi”

Leave a Comment